nav-left cat-right
cat-right

त्रस्त झाले टेलिव्हिजन अभिनेता अलन कपूर! ‘अब मैं क्या करूँ” असे का म्हणत आहात अलन, ते जाणून घ्या!...

टेलिव्हिजन अभिनेता अलन कपूर हा खूप आनंदी आणि उत्साही आहे.  अलनही त्याच्या इंस्टाग्रामवर दररोज व्हिडिओ शेअर करत असतो.  सीरियल्समध्येही अलन खूप गाजतोय, तरीही अलनला काय काळजी आहे.  अलनला काय त्रास देत आहे? ‘अब मैं क्या  करू’ असे अलन वारंवार का म्हणत आहे.  चला तर मग काय आहे हे प्रकरण जाणून घ्या। मेड इन इंडिया पिक्चर्स आणि स्काय 247 च्या बॅनरखाली निर्मित हा शार्ट फ़िल्म ‘अब मैं क्या करूँ’  मध्ये अलन लवकरच आपला अभिनय दाखवत आहे.

अभिनेता अलनने चित्रपट, टेलिव्हिजन आणि आता शॉर्ट फिल्म्सच्या धुमधडाक्यात आपले नाव कोरले आहे.  चित्रपटात तो खूप त्रासलेला आहे, ज्याचे आयुष्य एके काळी खूप सुंदर असायचे पण दुर्दैवामुळे सर्व काही बिघडते आणि मग अलन त्याच्या प्रोफेशनल लाइफशी लढत आहे.  अलनचा अभिनय खूपच चांगला आहे, तो शॉर्ट फिल्ममध्ये गोंधळलेला असला तरी अभिनयात खूप स्थिर आहे.  या शॉर्ट फिल्ममध्ये अलनसोबत अनेक टीव्ही मालिकांमध्ये दिसलेली अभिनेत्री प्रियांका तिवारी, याशिवाय प्रियांका तिवारी ही यूट्यूब सेन्सेशन आहे.  या लघुपटात अभिनेत्री स्नेहा रायकरही अलनच्या बॉसची भूमिका साकारत आहे.

मेड इन इंडिया पिक्चर्स आणि स्काय 247 च्या बॅनरखाली निर्मित या लघुपटाची निर्मिती संतोष गुप्ता यांनी केली असून या लघुपटाच्या दिग्दर्शक काम्या पांडे आहेत.  मेड इन इंडिया पिक्चर्स आणि स्काय 247 या वर्षी 57 लघुपटांसह एकत्र येत आहेत.  आणि या लघुपटांची खास गोष्ट म्हणजे सर्व महिला दिग्दर्शिका त्यांच्या दिग्दर्शक असतील, असे निर्माते संतोष गुप्ता सांगतात.

अंकुर यादव यांनी ही शार्ट फ़िल्म लिहिली आहे असून राज गिल यांनी छायांकन केले आहे.  संकलन संदिप बोंबले आणि अंकित पेडणेकर, कार्यकारी निर्माती पूजा अवधेश सिंग आणि विपणन प्रमुख अभिषेक शर्मा आहेत.  कास्टिंग पिनॅकल सेलिब्रिटी व्यवस्थापनाने केले आहे.

 

Television actor Alan Kapoor is upset! Find out why Alan says, Ab Mein Kya Karu?

परेशान हुए टेलीविज़न एक्टर एलन कपूर ! जानिए आखिर क्यों कह रहे हैं “अब मैं क्या करूँ “!...

परेशान हुए टेलीविज़न एक्टर एलन कपूर ! जानिए आखिर क्यों कह रहे हैं “अब मैं क्या करूँ “!

टेलीविज़न एक्टर एलन कपूर वैसे तो काफी खुशमिज़ाज़ और ज़िंदादिल हैं। आये दिन अपने इंस्टाग्राम पर एलन वीडियोस भी शेयर करते रहते हैं ।  सीरिअल्स में भी एलन काफी धूम मचा रहे हैं फिर भी क्यों एलन परेशान हैं। कौन सी बात एलन को परेशान कर रही हैं। आखिर क्यों बार बार एलन कह रहे हैं ‘अब मैं क्या करूँ’ । तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या हैं माजरा। दरअसल एलन बहुत ही जल्द अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रहे हैं उनकी आनेवाली शार्ट फ़िल्म में , जिसका नाम हैं ‘ अब मैं क्या करूँ ‘ .जिसे मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के बैनर तले बनाया गया हैं।

जी हां , फिल्मे, टेलीविज़न और अब शार्ट फ़िल्म  की धुँएधार पारी , एलन ने अपने नाम कर ली हैं। फ़िल्म में ये काफी परेशान रहते हैं जिसकी जिंदगी एक वक्त में बड़ी हसीन हुआ करती थी लेकिन बदकिस्मती के चलते सब कुछ बिगड़ जाता हैं और फिर एलन अपने प्रोफेशनल लाइफ से लड़ रहे हैं। शार्ट फ़िल्म में भले उलझे हुए लेकिन अभिनय में काफी सुलझे हुए एलन का अभिनय काफी अच्छा हैं। इस शार्ट फ़िल्म में एलन के साथ एक्ट्रेस प्रियंका तिवारी जो काफी टीवी सीरिअल्स में आ चुकी हैं इसके अलावा प्रियंका तिवारी यूट्यूब सेंसेशनल हैं। एक्ट्रेस स्नेहा राइकर भी इस शार्ट फ़िल्म में एलन की बॉस का किरदार निभा रही हैं।

मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के बैनर तले बनी इस शार्ट फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं संतोष गुप्ता और शार्ट फ़िल्म की डायरेक्टर हैं काम्या पांडे। आपको बता दे कि मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 मिलकर इस साल 57 शार्ट फिल्मे लेकर आ रहे हैं। और खास बात इन शार्ट फिल्मो की ये होगी कि इन सारे शार्ट फिल्मों की डायरेक्टर सारी महिला निर्देशक ही होंगी,  ऐसा कहना हैं प्रोड्यूसर संतोष गुप्ता का । हाल ही में ‘अब मैं क्या करूँ’ का पोस्टर लॉन्च हुआ जहाँ पर सारे स्टार कास्ट मौजूद थे।

इस शॉर्ट फ़िल्म को अंकुर यादव ने लिखा है और सिनेमाटोग्राफी राज गिल ने की है।  संपादन संदीप बॉम्बले और अंकित पेडनेकर द्वारा किया गया है, कार्यकारी निर्माता पूजा अवधेश सिंह हैं और मार्केटिंग हेड अभिषेक शर्मा हैं।  कास्टिंग पिनेकल सेलेब्रिटी मैनेजमेंट द्वारा की गयी हैं।

 

Television actor Alan Kapoor got upset  Know why he Is  saying Ab Mein Kya Karu

Television Actor Alan Kapoor Grand Entry In Short Film AB MEIN KYA KARU...

Alan Kapoor, Priyanka Tiwari and Snehal Raikar come together for Made In India Pictures’ and Sky247’s Ab Mein Kya Karu starring Alan Kapoor, Priyanka Tiwari and Snehal Raikar.The story goes thus. The story of a maid (Priyanka) who finds a way to get out of her mundane, poverty-stricken life to become a  wealthy woman.

At the same time, a wealthy man (Alan Kapoor) has a stroke of misfortune that turns his life upside down because of her boss (Snehal Raikar). Will he be able to take a leaf from the servant’s book? Will this move be a Gamechanger?Ab Mein Kya Karu is produced by Santosh Gupta, Made In India Pictures and Sky247, and directed by Kamya Pandey.

The Shorts is written by Ankur Yadav with cinematography by Raj Gill. The editing is by Sandip Bombale and Ankit Pednekar, The Executive Producer is Pooja Avdhesh Singh and the Marketing Head is Abhishek Sharma. The Casting is by Pinnacle Celebrity Management.

Incidentally, Made in India Pictures and Sky 247 are coming together with 52 short films this year.  And the special thing about these short films are directed by female directors, reveals producer Santosh Gupta.

The poster launch of this short film happened in the presence of actors Alan Kapoor, Priyanka Tiwari, Sneha Raikar, producer Santosh Gupta and special guest Aliza Khan. Check out the adjoining pictures! 

Television Actor Alan Kapoor Grand Entry In Short Film  AB MEIN KYA KARU

First Look Of Rishabh Jain Starrer Movie Lethal Trip Suspense Thriller Is Out Now...

First Look Of Upcoming Movie Lethal Trip Is was out recently this suspense thriller movie is being produced by Renaissance Motion Pictures, Starring Rishabh Jain, Sareh Far, Sanjay Sujitabh,  Lada Lucky Siddharth and is  deftly Directed  by  Vikrant Dev, Dop  Yashwant, melodious Music has been rendered by Goldy Dogra & Rahul Gupta.

Fans of thriller movies are eagerly awaiting the release of the adventurous Lethal Trip at cinema houses.

Follow Rishabh Jain On Social Media

https://www.instagram.com/rishabh_jain_official/

https://www.facebook.com/superimio/

https://twitter.com/i_RishabhJain?s=08

      

Watch  the trailer –

First Look Of Rishabh Jain Starrer Movie Lethal Trip Suspense Thriller Is Out Now...

First Look Of Upcoming Movie Lethal Trip Is was out recently this suspense thriller movie is being produced by Renaissance Motion Pictures, Starring Rishabh Jain, Sareh Far, Sanjay Sujitabh,  Lada Lucky Siddharth and is  deftly Directed  by  Vikrant Dev, Dop  Yashwant, melodious Music has been rendered by Goldy Dogra & Rahul Gupta.

Fans of thriller movies are eagerly awaiting the release of the adventurous Lethal Trip at cinema houses.

Follow Rishabh Jain On Social Media

https://www.instagram.com/rishabh_jain_official/

https://www.facebook.com/superimio/

https://twitter.com/i_RishabhJain?s=08

      

Watch  the trailer –

यशी फिल्म्स की लंदन लिस्ट से खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी का नाम गायब, क्या ये पवन-खेसारी विवाद का नतीजा?...

भोजपुरी की मेगा बजट फिल्मों का निर्माण करने वाली अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स लंदन में 12 फिल्में और कुछ एलबम्स शूट करने जा रही है। इन एक दर्जन फिल्मों में इंडस्ट्री के छोटे से लेकर बड़े स्टार धीरे धीरे लंदन की धरती पर जा रहे हैं। और कुछ पहुंच भी गए हैं। यशी फिल्म्स की लिस्ट में पावर स्टार पवन सिंह, प्रदीप पाण्डेय चिन्टू, रितेश पांडेय, अरविंद अकेला कल्लू और काजल राघवानी के साथ कई अन्य कलाकार होंगे। यहां तक यशी फिल्म्स के बैनर तले अंकुश राजा की भी फिल्में हो सकती हैं। लंदन की सरजमीं पर प्रियांशू सिंह के निर्देशन में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की ‘याराना’ बनने वाली है। वही 28 दिसंबर को रिकार्ड मशीन पॉवर स्टार पवन सिंह लंदन के लिए रवाना होंगे। इस समय भोजपुरी फिल्म जगत में पॉवर स्टार का बोलबाला ही नजर आ रहा है। उनके गाए गाने एक के बाद एक हिट होते जा रहे हैं। यही कारण है कि हर कंपनी पवन सिंह के साथ काम करने को तैयार है। पवन सिंह के हालिया रिलीज गाने मिलियन क्लब के साथ यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। बरहाल पवन सिंह 28 को लंदन के लिये उड़ान भरने को तैयार हैं।

लेकिन इन सब के बीच एक चौकाने वाली खबर ये सामने आई हैं कि इस लिस्ट में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नाम दूर दूर तक कहीं नहीं है। कही ऐसे तो नहीं है कि हालही में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच हुए विवाद के कारण इस लिस्ट में खेसारी के नाम से दूरी बनाई गई है। अंततः क्या बात हुई कि ख़ेसारी लाल को यशी फिल्म्स की आगामी परियोजनाओं से दूर रखा गया है। इसके अलावा इस लिस्ट में पहले अभिनेता प्रमोद प्रेमी का नाम भी शामिल था, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि उनका नाम भी लिस्ट से गायब हो गया है। इस पर जब यशी फिल्म्स से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली।

यशी फिल्म्स के एमडी अभय सिन्हा ने बताया कि इन 12 फिल्मों में पवन सिंह और प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की 3, रितेश पांडे और अरविन्द अकेला कल्लू 2 फिल्में होंगी। यशी फिल्म्स के साथ अंकुश राजा की भी फिल्म आने वाली है। इसके अलावा कई अल्बम की शूटिंग भी होगी। इसलिए कई भोजपुरी सिंगर्स भी लंदन जाएंगे। सिंगरों की लिस्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री के बवाल सिंगर नीलकमल सिंह और देसी स्टार समर सिंह का नाम सामने आया है।

अभय सिन्हा का कहना है कि इन 12 फिल्मों के लिए निर्देशक रजनीश मिश्रा,अनंजय रघुराज, सन्तोष मिश्रा, इश्तियाक शेख बंटी, विष्णु शंकर बेलु के साथ डीओपी प्रमोद पांडेय, वासु, महेश वेंकट जा रहे हैं।  काजल राघवानी, स्मृति सिन्हा, अनारा गुप्ता, प्रियंका रेवड़ी, हर्षिका पुनिचा, सहर अफ्शा, पिरान्हा रेवाड़ी और पूजा चौरसिया समेत अन्य कई अभिनेत्रियां भी लंदन जा रही हैं।

याशी फिल्म्स एक बार फिर लंदन की खूबसूरत लोकेशन्स पर भोजपुरी माटी की खुशबु बिखेरने की तैयारी में लग गई है। याशी फिल्म्स की टेक्निकल टीम लंदन के लिए उड़ान भर चुकी है जिनमे जिसमें प्रमोद पांडेय, यशी फिल्म्स के सीओ पंकज तिवारी, एग्जीक्यूटिव हेड अंजनी, प्रोजेक्ट हेड दीपेश, फोटोग्राफर आदित्य, एसोसिएट डायरेक्टर अनुराग मिश्रा, डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह हैं।

यशी फिल्म्स की लंदन लिस्ट से खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी का नाम गायब, क्या ये पवन-खेसारी विवाद का नतीजा?