nav-left cat-right
cat-right

The First Look Of Bhojpuri Film ‘UMA’ Is Out On Social Media...

भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी

भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक अनंजय रघुराज ने नई भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी हो चुका है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने टाइटल रोल निभाया है। वह फर्स्ट लुक के पोस्टर गाँव की साधारण परिवेश में पली बढ़ी लड़की के लुक में नजर आ रही हैं। उनके साथ एक्टर रितेश उपाध्याय बैठे हुए सिंपल विलेज ब्वॉय के रूप में दिख रहे हैं। पोस्टर में एक पुराना लालटेन जलता हुआ दिख रहा है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर लग रहा है कि देश-विदेश में बहुत सारा अवार्ड जीतने वाली फिल्म जया का रिकॉर्ड तोड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित की गई, भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ महिला प्रधान फिल्म है, जिसकी चर्चा फिल्मी गलियारे में बहुत जोरों पर होने लगी है। जिस तरह से उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर आधारित महिला प्रधान फिल्म ‘जया’ बनाकर भोजपुरी सिनेमा में नया इतिहास रच दिया और ‘जया’ को देश और विदेश में अनगिनत ऐतिहासिक अवार्ड से मिले हैं और अब लगता है कि फिल्म ‘उमा’ भी एक नया इतिहास रचेगी और रत्नाकर कुमार फिर से एक और नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। निर्देशक अनंजय रघुराज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की नायिका माही श्रीवास्तव हैं, जो टाइटल रोल निभा रही हैं। बता दें कि माही श्रीवास्तव भोजपुरी की बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है और जया जैसी फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका निभाकर देश-विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वह लगातार बेहतरीन फिल्मों और मिलियन-मिलियन व्यूज वाले गानों में अपने शानदार अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं।

गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स चैनल के बैनर तले बनी महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक अनंजय रघुराज

हैं। लेखक अरविंद तिवारी और राकेश तिवारी हैं। संगीतकार साजन मिश्रा, ईपी कुलदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रोडक्शन कंट्रोलर महेश उपाध्याय हैं। इस फिल्म का पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं। इस फिल्म में मुख्य कलाकार माही श्रीवास्तव, रितेश उपाध्याय,⁠ अमरेंद्र शर्मा,⁠ पुष्पेंद्र राय, शंभू राणा, सीपी भट्ट, राकेश त्रिपाठी,⁠ मोना राय,⁠ नेहा सिंह,⁠ ऋतम श्री, जेपी सिंह, अंशु तिवारी,⁠ पारुल प्रिया हैं।

https://www.instagram.com/p/DP3oQxxDFO9/

इस फ़िल्म को लेकर रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘फिल्म ‘उमा’ सामाजिक मुद्दे पर आधारित एक नारी प्रधान सिनेमा है, जो आम जनता की समस्या को मनोरंजन के साथ प्रस्तुत करने वाली है और इस फ़िल्म के माध्यम से समाज को जागरूक करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि हमारी ये पहल लोगों के बीच सकारात्मक सोच पैदा करेगी और समाज के प्रति लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘रत्नाकर कुमार सर जब भी कोई फिल्म बनाते हैं तो वो इंटरटेनमेंट के साथ-साथ समाज में मैसेज भी देते हैं। जिस तरह से फ़िल्म जया में उन्होंने सामाजिक मुद्दा उठाया था और मुझे लाइफ में कुछ अलग करने का मौका दिया था, वैसे ही उमा में भी सर एक नई लकीर खींच रहे हैं। इसके लिए मैं रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’

इस फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज ने कहा कि ‘एक निर्माता के तौर पर रत्नाकर कुमार भोजपुरी सिनेमा में नई अलख जागने का काम कर रहे हैं। वे ऐसे फिल्म निर्माता हैं, जो भोजपुरी में सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाते हैं। फ़िल्म ‘उमा’ के निर्देशन की कमान मेरे हाथों में सौंपकर उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है, इसके लिए उन्हें दिल से थैंक्यू। मैं आगे भी उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतारूंगा।’

भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी

6th Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan National Awards Presented At 11th Global Literary Festival Noida 2025...

Noida, October 2025: The prestigious 6th Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan National Awards were presented with grandeur and literary pride during the 11th Global Literary Festival Noida 2025, held at Marwah Studios, Film City Noida. The event celebrated the extraordinary contributions of India’s leading writers, poets, and thinkers who have significantly enriched the nation’s literary and cultural heritage.

The ceremony was graced by H.E. Karlito Nunes, Ambassador of Timor-Leste to India, who served as the Chief Guest and presented the awards to this year’s distinguished recipients.

The Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan National Awards 2025 were conferred upon: Pawan Mathur – Renowned Author, Awadhesh Singh – Author, Prof. Dr. Dewakar Goel – Author, Arvind Mishra – Author, Dr. Savita Chadha – Author, Suksham Lata Mahajan – Author & Poet, Dr. Shailbala Agarwal – Author, Meenakshi Joshi – Author, Dr. Amit Kaur Puri – Author & Poetess, Om Sapra – Renowned Author & Translator, Subhash N,eerav – Author

Addressing the august gathering, Dr. Sandeep Marwah, President of Marwah Studios and Chair of the Award Committee, said, “The Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan Award is a tribute to literary brilliance and creative spirit. It honours those who have dedicated their lives to words, wisdom, and the preservation of cultural values. These writers are the torchbearers of India’s intellectual identity.”

H.E. Karlito Nunes, while presenting the awards, congratulated all the recipients and expressed admiration for India’s deep literary traditions. “Literature is a bridge that connects nations through emotions and ideas. India’s writers have a remarkable ability to inspire the world through their words,” he said.

The event concluded with a heartfelt vote of thanks by Dr. Sushil Bharti, Festival Director, who acknowledged the collective efforts of the authors, organizers, and guests in making the 6th edition of the awards a grand success.

6th Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan National Awards Presented At 11th Global Literary Festival Noida 2025

आफताब शिवदसानी, विशाल कोटियान और सना सूरी मुम्बई में रवि सिंह द्वारा आयोजित “होप्स मिस्टर इंडिया 2025” में हुए उपस्थित...

बॉलीवुड स्टार आफताब शिवदसानी, बिग बॉस फेम विशाल कोटियान और सना सूरी मुम्बई में आयोजित “होप्स मिस्टर इंडिया 2025” में जज के रूप में उपस्थित हुए. निलयश्री क्रिएशंस द्वारा प्रेजेंट इस पेजेन्ट के ऑर्गनाइजर रवि सिंह थे जो एक फिल्ममेकर भी हैं. इस अवसर पर सोशल मीडिया वायरल आर्टिस्ट राजू कलाकार इत्यादि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इसके विजेता हर्षित मिश्रा, फर्स्ट रनरअप विवेक चौधरी और सेकंड रनरअप रूपेश प्रसाद को घोषित किया गया.

शो के ऑर्गनाइजर रवि सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी निलयश्री क्रिएशंस दिल्ली में पिछले 10 साल से काम कर रही है. बहुत सारे इवेंट किए गए हैं. “होप्स मिस्टर इंडिया का आयोजन दिल्ली में भी सफल रहा है. अब पहली बार हमने मुम्बई मे इसका आयोजन किया. मैं शो के जजों आफताब शिवदसानी, विशाल कोटियान और सना सूरी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम मे आकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ा दी. सभी प्रतियोगियों ने काफी तैयारी और मेहनत की. विजेता को 5 लाख रुपये नकद और हमारे प्रोडक्शन की फिल्म मे अभिनय का अवसर दिया जाएगा. जैसा कि शो का नाम है होप्स मिस्टर इंडिया ये तमाम नए मॉडल के लिए उम्मीद का एक बड़ा प्लेटफार्म है जहां उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है.

आफताब शिवदसानी, विशाल कोटियान और सना सूरी ने आयोजक रवि सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्होंने इतने अच्छे शो का बखूबी आयोजन किया ये उनकी टीम की मेहनत का परिणाम है. हर प्रतियोगी मे आत्मविश्वास और उम्मीद नजर आई. इस तरह के कार्यक्रम मे नए लोगों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है. इस शो के ग्रूमर अभिषेक कपूर थे और शो मैनेजमेंट अक्षित चौहान ने किया. मीडिया पार्टनर स्वदेश चैनल था.

आफताब शिवदसानी, विशाल कोटियान और सना सूरी मुम्बई में रवि सिंह द्वारा आयोजित “होप्स मिस्टर इंडिया 2025” में हुए उपस्थित

अनूप जलोटा ने बाँधे सुरों के मनके, बहार-ए-उर्दू 2025 का भव्य समापन डोम एसवीपी स्टेडियम में...

जब डोम एसवीपी स्टेडियम की सुनहरी रोशनी शाम की नर्म हवा में घुली, तो बहार-ए-उर्दू 2025 का अंतिम अध्याय खुला — और इसके साथ ही मनाया गया महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी के 50 सुनहरे वर्ष। यह शाम थी शब्दों, शायरी, सुरों और एहसास की — जिसने मुंबई को उर्दू की खुशबू में डुबो दिया।

दिन की शुरुआत हुई जोश और जज़्बे से भरे इंटर-कॉलेजिएट बैतबाज़ी मुकाबले से, जहाँ महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों के नौजवान शायरों ने उर्दू के अदीबों को अपने अल्फ़ाज़ से सलाम किया। मेज़बान शमिम इक़बाल मोमिन और मुख़लिस माडू ने इस मुशायरे को ऐसी रवानी दी कि लगा — उर्दू की रूह आज भी इन दिलों में ज़िंदा है।

इसके बाद मंच सजा इक़बाल नियाज़ी के नाट्य प्रस्तुति ज़मीन का एक टुकड़ा के लिए — एक ऐसी कहानी जिसने इंसानियत, दर्द और अपनेपन की दास्तां को संवेदनशीलता से पिरोया।

फिर मुस्कुराहटों की बारी आई, जब हास्य कवि कलीम समर ने अपनी ज़ुबान की नर्मी और लफ़्ज़ों की चमक से सबको हंसी में डुबो दिया। मोनिका सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर, सोलापुर, ने अपने अशआर से शाम में नज़ाकत और नूर दोनों भर दिए।

और फिर — हवा में ख़ामोशी उतर आई।

अनूप जलोटा, सुरों के बादशाह, मंच पर आए।

हर ग़ज़ल, हर आलाप के साथ उन्होंने डोम को भक्ति, मोहब्बत और यादों के समुंदर में बदल दिया।

उन्होंने उर्दू की रूह को यूँ बयान किया  — “उर्दू कोई ज़ुबान नहीं, वो साँस है जो दिल के गाने के साथ चलती है।”

इसके बाद शेखर सुमन और प्रिया मलिक की मेज़बानी में हुआ अवार्ड सेरेमनी, जहाँ उर्दू के कवियों, शिक्षकों, पत्रकारों और लेखकों को उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। हर अवार्ड, उर्दू की आधी सदी की मेहनत और मुहब्बत को सलाम था।

अंत में शबाब सबरी की क़व्वाली ने डोम एसवीपी स्टेडियम को इबादतगाह में बदल दिया — जहाँ सुर दुआ बन गए, ताल सजदा बन गई, और उर्दू फिर अमर हो गई।

जब राष्ट्रगान की गूंज फैली और परदे गिरे, तो बहार-ए-उर्दू अपने पीछे सिर्फ़ तालियाँ नहीं छोड़ गया —

वो छोड़ गया एक वादा।

एक वादा कि उर्दू मुंबई की रगों में बहती रहेगी,

हर शायर की साँस में गूँजती रहेगी,

और हर बार फिर जन्म लेगी — जब भी कोई नया शेर लिखा जाएगा।

अनूप जलोटा ने बाँधे सुरों के मनके, बहार-ए-उर्दू 2025 का भव्य समापन डोम एसवीपी स्टेडियम में

Hi-Tech Animation Studios Celebrates Global Launch Of Netflix’s KURUKSHETRA...

Premiering October 10 on Netflix, this epic animated series delves into the timeless moral conflicts of the Mahabharata through the eyes of 18 warriors, each facing their own defining choices

Kolkata, 16 October 2025: Hi-Tech Animation Studios is proud to announce the global premiere of its highly anticipated animated series – Kurukshetra, debuting on Netflix on October 10, 2025.

This milestone marks a major achievement for the Kolkata-based studio, reflecting years of innovation, artistic excellence, and collaborative effort. The upcoming show underscores Hi-Tech Animation’s mission to bring compelling Indian stories to international audiences through world-class animation and storytelling.

Kurukshetra brings one of India’s greatest epics to a global audience on Netflix, reimagined in a fresh, dynamic format for a new generation. On Netflix, the series will stream in 190 countries, dubbed in multiple Indian and key global languages. It will also feature subtitles in 34 languages and include a Hindi Audio Description track for visually impaired viewers.

Hi-Tech Animation also expressed heartfelt thanks to Tipping Point, the digital content arm of Star Studio18 for their unwavering creative support and collaboration.

With this international release, Hi-Tech Animation continues to elevate Kolkata’s status as a growing hub for high-quality animation, VFX, and digital content creation on the global stage.

Representative, Hi-Tech Animation Studio

Ph: +91 89105 98328

Kurukshetra premieres October 10, only on Netflix.

HiTech Animation Studio team – Subrata Roy, Managing Director, Ujaan Ganguly Writer and Co-director, actor Prasenjit Chatterjee  well-wisher, Anurag Chirimar, Director  and Ashish Thapar, CEO, at the launch of Kurukshetra animation series on Netflix in Kolkata

Filmgiants Global Awards 2025: A Grand Celebration Of Talent And Excellence...

फिल्मजायंट्स ग्लोबल अवार्ड्स 2025: प्रतिभा और उत्कृष्टता का भव्य उत्सव

फिल्मजायंट्स ग्लोबल अवार्ड्स का तीसरा संस्करण 14 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल ले मेरिडियन में आयोजित किया गया, जो एक भव्य और यादगार संध्या रही। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। यह एक सितारों से सजी शाम थी, जिसमें कई प्रमुख सेलिब्रिटी, राजनेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस समारोह में हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। इस आयोजन का सफल संचालन बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता राजवीर शर्मा और पारस मेहता ने किया।

इस अवसर पर कई नामचीन हस्तियों ने रेड कारपेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला इस समारोह की मुख्य आकर्षण रहीं। इनके अलावा अभिनेता दर्शन कुमार, अभिनेत्री जन्नत जुबैर, रीवा अरोड़ा, अयान जुबैर, अर्हान खान, शाद मलिक, पंजाबी अभिनेत्री माहिरा शर्मा, जगत गौतम सहित कई फिल्मी सितारों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

संगीत जगत से भी कई लोकप्रिय कलाकार मंच पर नजर आए, जिनमें गगन कोकरी, अभिनय देवांश, राजा कुमार, निर्माता गुरप्रीत खेतला, फिल्म निर्देशक फरहाद सामजी और गायक काजी तौकीर शामिल रहे।

कार्यक्रम में मौजूद प्रत्येक सेलिब्रिटी को उनके क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए फिल्मजायंट्स ग्लोबल अवार्ड से नवाजा गया। पुरस्कारों का वितरण स्वयं माननीय राज्यपाल द्वारा किया गया।

फिल्म और संगीत जगत के अलावा, इस आयोजन में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति भी विशेष रही। इनमें विश्व शांति केंद्र के एच.एच. श्री लोकेश मुनि, देवी चित्रलेखा जी, फरहाद सामजी, अनुराग पानु, कुनाल लांबा, गुरप्रीत खेतला, माधव प्रभु और अन्य शामिल थे, जिन्होंने अपने आशीर्वचनों से सभी को लाभान्वित किया।

इसके अलावा, कई राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियां भी इस समारोह में सम्मानित की गईं, जिनमें श्री सौरभ तिवारी (अतिरिक्त सचिव, कैबिनेट सचिवालय), श्री डी.जे. नरिन (श्री पीयूष गोयल के सलाहकार), श्री मनोज कुमार (अतिरिक्त सचिव, विधि मंत्रालय) और श्री अत्यनंद (संयुक्त सचिव, वित्त मंत्रालय) शामिल रहे।

फिल्मजायंट्स ग्लोबल अवार्ड्स 2025 न केवल प्रतिभाओं को सम्मानित करने का एक अद्भुत मंच रहा, बल्कि यह विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाकर समर्पण और मेहनत की सराहना करने का भी साक्षी बना। यह आयोजन अत्यंत सफल रहा और सभी को इसकी अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार रहेगा!

   

फिल्मजायंट्स ग्लोबल अवार्ड्स 2025: प्रतिभा और उत्कृष्टता का भव्य उत्सव