nav-left cat-right
cat-right

Advocate Vinay Kumar Dubey Meets Union Home Minister Amit Shah On New Year, Extends Greetings...

नववर्ष पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले एडवोकेट विनय कुमार दुबे, दी शुभकामनाएं

अहमदाबाद : नववर्ष और गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिवस के अवसर पर मुंबई के प्रख्यात अधिवक्ता एवं केंद्रीय हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य एडवोकेट विनय कुमार दुबे अपनी टीम के साथ अहमदाबाद स्थित गृहमंत्री निवास पहुंचे। इस भेंट के दौरान एडवोकेट दुबे ने श्री सिद्धिविनायक गणेश जी की मूर्ति भेंट कर मंत्री जी को नववर्ष और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

गृहमंत्री श्री अमित शाह ने एडवोकेट दुबे को उनके सामाजिक योगदान एवं विधिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहना व्यक्त की और मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

एडवोकेट दुबे देश के सुप्रसिद्ध अधिवक्ताओं में गिने जाते हैं। उनकी वीकेडीएल एनपीए एडवाइजरी काउंसिल देशभर में बैंकों और वित्तीय संस्थानों के विवाद समाधान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके अतिरिक्त वे ज्ञानोदय सेवा समिति, कुमारी ममतादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट, ब्राह्मण इंटरनेशनल बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन (बीबो फाउंडेशन), वी.के. दुबे फाउंडेशन, और भारत किसान क्रांति मोर्चा जैसी संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

एडवोकेट दुबे शिक्षा, स्वास्थ्य और उत्तर प्रदेश के लखनऊ और प्रतापगढ़ जिले में किसानों के कल्याण के लिए भी सक्रिय हैं। उन्होंने अब तक सैकड़ों ज़रूरतमंदों की शिक्षा और इलाज का खर्च वहन किया है। हाल ही में अधिवक्ताओं पर हुए पुलिस अत्याचार के विरोध में उन्होंने मुखर भूमिका निभाई और अधिवक्ता संरक्षण बिल की मांग को लेकर सरकार के समक्ष मजबूती से अपनी बात रखी, जिससे कई अहम नियम लागू हुए।

राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा हिंदी भाषा और सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें केंद्रीय हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है।

एडवोकेट दुबे ने इस अवसर पर कहा, “आदरणीय अमित शाह जी का कार्यकाल देश के लिए संकल्प, दूरदृष्टि और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण का प्रतीक है। वे देश की आंतरिक सुरक्षा को सशक्त बनाने में लगातार प्रयासरत हैं। उनसे मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

एडवोकेट विनय कुमार दुबे का यह दौरा सामाजिक और राजनैतिक दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।

नववर्ष पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले एडवोकेट विनय कुमार दुबे, दी शुभकामनाएं

छठ पूजा 2025 : एस. के. तिवारी का छठ गीत “छठी माई सुन ली पुकार” सनातन वर्ल्ड पर हो रहा रिलीज...

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा 2025 की तैयारियां आरम्भ हो चुकी है। छठ पूजा का त्योहार 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है और इसका समापन 28 अक्टूबर को होगा। दिवाली के 6 दिन बाद मनाया जाने वाला यह पर्व विशेष रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. छठ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आस्था, श्रद्धा का प्रतीक है.

अभिनेता, निर्माता और निर्देशक एस. के. तिवारी सनातन वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर छठ गीत लेकर आ रहे हैं “छठी माई सुन ली पुकार”. छठ माता के इस गीत को लिखा है पूनम विश्वकर्मा ने जबकि आवाज दी है अल्का झा ने. संगीतकार राजेश गुप्ता हैं. इसके निर्माता और निर्देशक एस. के. तिवारी हैं. गाने के वीडियो में एस के तिवारी और श्वेता सिंह ने अभिनय किया है.

एस. के. तिवारी का कहना है कि ये एक दर्द भरा गीत है. एक मां छठी माई से मांग रही है कि उसे संतान सुख प्राप्त हो और इसके लिए वह पूजा कर रही है. माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में छठी मइया की उपासना करने से हर प्रार्थना पूरी हो जाती है। जीवन की सारी परेशानी दूर हो जाती है और घर खुशियों से भर जाता है। वह मां अपनी गोद भरने की गुहार लगा रही है.

तिवारी प्रोडक्शन प्रेजेंट “छठी माई सुन ली पुकार” सनातन वर्ल्ड पर रिलीज होने जा रहा है. सनातन वर्ल्ड एक ऐसा

यूट्यूब चैनल है जिस पर रिलीज होने वाले आध्यात्मिक गीत श्रोताओ के दिलों में भक्ति की भावना भरते है।

छठ पूजा 2025 : एस. के. तिवारी का छठ गीत “छठी माई सुन ली पुकार” सनातन वर्ल्ड पर हो रहा रिलीज

जानिए – कौन है फ़िल्म निर्माता दीपक सारस्वत? जो त्योहारों पर लाखों रुपए गरीबों में बांट देते हैं l...

मुंबई में स्टार प्लस और कलर्स जैसे बड़े चैनलों में पर्दे के पीछे काम करने वाले इस व्यक्ति ने सोचा भी ना होगा, कि एक दिन उन्हें कलाकारों से भी ज्यादा पहचान मिलेगी  l हम बात कर रहे हैँ, लोगों की मदद करने वाले, गरीब और असहाय लोगों के शुभचिंतक कहे जाने वाले – दीपक सारस्वत की l

दीपक कई असाधारण प्रतिभाओं के मालिक हैं l वे मुंबई में एक दशक से लेखक निर्देशन और प्रोडक्शन का कार्य करते आए हैं l कुछ यूट्यूब चैनल के मालिक भी हैं, जिन्हें  उनकी आय का स्रोत भी कहा जा सकता है l दीपक एक सफल बिजनेसमैन रहे हैं, कई स्टार्टअप कंपनियों के जनक भी कहे जाते हैं l नमस्कार वैलनेस नाम से फार्मा कंपनी, नमस्कार प्रोडक्शन उनका आंतरिक प्रोडक्शन हाउस, नमस्कार चैरिटी NGO, नमस्कार इवेंट और नमस्कार भारत pvt ltd जैसी कंपनी है उनके नाम है l

इतना ही नहीं दीपक सारस्वत पॉडकास्ट चैनल के मालिक है जिसका नाम ‘भारत पॉडकास्ट’ है l गरीब विधवाओं और पीड़ितों के लिए भी उन्होंने कई सारे आय के स्रोत खोले हैं, जिनमें कई महिलाएं और पीड़ित वर्ग के लोग कार्यरत हैं l

दीपक सारस्वत, अक्सर सोशल मीडिया पर विवादों और अपने मदद के कार्यों के लिए जाने जाते हैं, उनके वीडियो अक्सर वायरस होते हैं, जिन्हें लाखों करोड़ लोग देखते हैं l

अपने सिनेमा करियर में भी दीपक सरस्वाने कई टीवी सीरियल और बड़े कमर्शियल ऐड का निर्माण किया l जिसमें गुड नाइट, किनली, अंबुजा सीमेंट, आदित्य बिड़ला प्रोडक्ट्स और एयरटेल जैसे कमर्शियल ऐड शामिल है l

दीपक सारस्वत एक धाराप्रवाह वक्ता है, जो बड़े-बड़े इवेंट्स और कार्यक्रमों मैं जनता को एकटक देखने और सुनने पर विवश कर देते हैं l कई इलेक्शन और सामाजिक कार्यक्रमों में उन्हें देखा गया है l

पिछली दिवाली दीपक सारस्वत ने  टीम के साथ करीब 500 लोगों को कपड़े और मिठाई बाँटी थी, इसबार दो कदम आगे कार्य करते हुए, सारस्वत ने 100 असहाय लोगों को – मिठाई, चांदी की गणेश की प्रतिमा, और सोने की परत चढ़े सिक्के बांटने का वीडियो डाला l हजारों लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो कोई उन्हें गरीबों का रक्षक और मसीहा कह रहा है l

गौरतलब है कि दीपक सारस्वत, सामाजिक स्तर पर एक सम्मानित छवि रखते हैं, वे दावा करते हैं कि- 7 सालों से निरंतर वे सेवाकार्य करते आ रहे हैं, बिना किसी इलेक्शन और हीरो बनने की इच्छा से, इसी तरह से समाज और गरीबों की भलाई के लिए कार्य करते रहेंगे l

जानिए – कौन है फ़िल्म निर्माता दीपक सारस्वत? जो त्योहारों पर लाखों रुपए गरीबों में बांट देते हैं l

 

The First Look Of Bhojpuri Film ‘UMA’ Is Out On Social Media...

भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी

भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक अनंजय रघुराज ने नई भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी हो चुका है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने टाइटल रोल निभाया है। वह फर्स्ट लुक के पोस्टर गाँव की साधारण परिवेश में पली बढ़ी लड़की के लुक में नजर आ रही हैं। उनके साथ एक्टर रितेश उपाध्याय बैठे हुए सिंपल विलेज ब्वॉय के रूप में दिख रहे हैं। पोस्टर में एक पुराना लालटेन जलता हुआ दिख रहा है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर लग रहा है कि देश-विदेश में बहुत सारा अवार्ड जीतने वाली फिल्म जया का रिकॉर्ड तोड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित की गई, भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ महिला प्रधान फिल्म है, जिसकी चर्चा फिल्मी गलियारे में बहुत जोरों पर होने लगी है। जिस तरह से उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर आधारित महिला प्रधान फिल्म ‘जया’ बनाकर भोजपुरी सिनेमा में नया इतिहास रच दिया और ‘जया’ को देश और विदेश में अनगिनत ऐतिहासिक अवार्ड से मिले हैं और अब लगता है कि फिल्म ‘उमा’ भी एक नया इतिहास रचेगी और रत्नाकर कुमार फिर से एक और नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। निर्देशक अनंजय रघुराज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की नायिका माही श्रीवास्तव हैं, जो टाइटल रोल निभा रही हैं। बता दें कि माही श्रीवास्तव भोजपुरी की बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है और जया जैसी फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका निभाकर देश-विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वह लगातार बेहतरीन फिल्मों और मिलियन-मिलियन व्यूज वाले गानों में अपने शानदार अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं।

गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स चैनल के बैनर तले बनी महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक अनंजय रघुराज

हैं। लेखक अरविंद तिवारी और राकेश तिवारी हैं। संगीतकार साजन मिश्रा, ईपी कुलदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रोडक्शन कंट्रोलर महेश उपाध्याय हैं। इस फिल्म का पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं। इस फिल्म में मुख्य कलाकार माही श्रीवास्तव, रितेश उपाध्याय,⁠ अमरेंद्र शर्मा,⁠ पुष्पेंद्र राय, शंभू राणा, सीपी भट्ट, राकेश त्रिपाठी,⁠ मोना राय,⁠ नेहा सिंह,⁠ ऋतम श्री, जेपी सिंह, अंशु तिवारी,⁠ पारुल प्रिया हैं।

https://www.instagram.com/p/DP3oQxxDFO9/

इस फ़िल्म को लेकर रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘फिल्म ‘उमा’ सामाजिक मुद्दे पर आधारित एक नारी प्रधान सिनेमा है, जो आम जनता की समस्या को मनोरंजन के साथ प्रस्तुत करने वाली है और इस फ़िल्म के माध्यम से समाज को जागरूक करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि हमारी ये पहल लोगों के बीच सकारात्मक सोच पैदा करेगी और समाज के प्रति लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘रत्नाकर कुमार सर जब भी कोई फिल्म बनाते हैं तो वो इंटरटेनमेंट के साथ-साथ समाज में मैसेज भी देते हैं। जिस तरह से फ़िल्म जया में उन्होंने सामाजिक मुद्दा उठाया था और मुझे लाइफ में कुछ अलग करने का मौका दिया था, वैसे ही उमा में भी सर एक नई लकीर खींच रहे हैं। इसके लिए मैं रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’

इस फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज ने कहा कि ‘एक निर्माता के तौर पर रत्नाकर कुमार भोजपुरी सिनेमा में नई अलख जागने का काम कर रहे हैं। वे ऐसे फिल्म निर्माता हैं, जो भोजपुरी में सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाते हैं। फ़िल्म ‘उमा’ के निर्देशन की कमान मेरे हाथों में सौंपकर उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है, इसके लिए उन्हें दिल से थैंक्यू। मैं आगे भी उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतारूंगा।’

भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी

6th Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan National Awards Presented At 11th Global Literary Festival Noida 2025...

Noida, October 2025: The prestigious 6th Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan National Awards were presented with grandeur and literary pride during the 11th Global Literary Festival Noida 2025, held at Marwah Studios, Film City Noida. The event celebrated the extraordinary contributions of India’s leading writers, poets, and thinkers who have significantly enriched the nation’s literary and cultural heritage.

The ceremony was graced by H.E. Karlito Nunes, Ambassador of Timor-Leste to India, who served as the Chief Guest and presented the awards to this year’s distinguished recipients.

The Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan National Awards 2025 were conferred upon: Pawan Mathur – Renowned Author, Awadhesh Singh – Author, Prof. Dr. Dewakar Goel – Author, Arvind Mishra – Author, Dr. Savita Chadha – Author, Suksham Lata Mahajan – Author & Poet, Dr. Shailbala Agarwal – Author, Meenakshi Joshi – Author, Dr. Amit Kaur Puri – Author & Poetess, Om Sapra – Renowned Author & Translator, Subhash N,eerav – Author

Addressing the august gathering, Dr. Sandeep Marwah, President of Marwah Studios and Chair of the Award Committee, said, “The Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan Award is a tribute to literary brilliance and creative spirit. It honours those who have dedicated their lives to words, wisdom, and the preservation of cultural values. These writers are the torchbearers of India’s intellectual identity.”

H.E. Karlito Nunes, while presenting the awards, congratulated all the recipients and expressed admiration for India’s deep literary traditions. “Literature is a bridge that connects nations through emotions and ideas. India’s writers have a remarkable ability to inspire the world through their words,” he said.

The event concluded with a heartfelt vote of thanks by Dr. Sushil Bharti, Festival Director, who acknowledged the collective efforts of the authors, organizers, and guests in making the 6th edition of the awards a grand success.

6th Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan National Awards Presented At 11th Global Literary Festival Noida 2025

आफताब शिवदसानी, विशाल कोटियान और सना सूरी मुम्बई में रवि सिंह द्वारा आयोजित “होप्स मिस्टर इंडिया 2025” में हुए उपस्थित...

बॉलीवुड स्टार आफताब शिवदसानी, बिग बॉस फेम विशाल कोटियान और सना सूरी मुम्बई में आयोजित “होप्स मिस्टर इंडिया 2025” में जज के रूप में उपस्थित हुए. निलयश्री क्रिएशंस द्वारा प्रेजेंट इस पेजेन्ट के ऑर्गनाइजर रवि सिंह थे जो एक फिल्ममेकर भी हैं. इस अवसर पर सोशल मीडिया वायरल आर्टिस्ट राजू कलाकार इत्यादि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इसके विजेता हर्षित मिश्रा, फर्स्ट रनरअप विवेक चौधरी और सेकंड रनरअप रूपेश प्रसाद को घोषित किया गया.

शो के ऑर्गनाइजर रवि सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी निलयश्री क्रिएशंस दिल्ली में पिछले 10 साल से काम कर रही है. बहुत सारे इवेंट किए गए हैं. “होप्स मिस्टर इंडिया का आयोजन दिल्ली में भी सफल रहा है. अब पहली बार हमने मुम्बई मे इसका आयोजन किया. मैं शो के जजों आफताब शिवदसानी, विशाल कोटियान और सना सूरी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम मे आकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ा दी. सभी प्रतियोगियों ने काफी तैयारी और मेहनत की. विजेता को 5 लाख रुपये नकद और हमारे प्रोडक्शन की फिल्म मे अभिनय का अवसर दिया जाएगा. जैसा कि शो का नाम है होप्स मिस्टर इंडिया ये तमाम नए मॉडल के लिए उम्मीद का एक बड़ा प्लेटफार्म है जहां उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है.

आफताब शिवदसानी, विशाल कोटियान और सना सूरी ने आयोजक रवि सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्होंने इतने अच्छे शो का बखूबी आयोजन किया ये उनकी टीम की मेहनत का परिणाम है. हर प्रतियोगी मे आत्मविश्वास और उम्मीद नजर आई. इस तरह के कार्यक्रम मे नए लोगों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है. इस शो के ग्रूमर अभिषेक कपूर थे और शो मैनेजमेंट अक्षित चौहान ने किया. मीडिया पार्टनर स्वदेश चैनल था.

आफताब शिवदसानी, विशाल कोटियान और सना सूरी मुम्बई में रवि सिंह द्वारा आयोजित “होप्स मिस्टर इंडिया 2025” में हुए उपस्थित