nav-left cat-right
cat-right

18th Global Film Festival Noida 2025 Announced For 11th To 13th December...

Noida, October 2025 — The much-awaited 18th Global Film Festival Noida 2025 has been officially scheduled to take place from 11th to 13th December 2025 at Marwah Studios, Film City, Noida. The announcement was made by Dr. Sandeep Marwah, Chancellor of AAFT University and President of the Festival.

Over the past seventeen editions, the Global Film Festival Noida has grown into one of the most prestigious and vibrant international film festivals of India, celebrating the power of cinema as a tool for cultural exchange, artistic excellence, and global harmony.

Dr. Sandeep Marwah stated, “The Global Film Festival Noida has become a symbol of creativity and collaboration, bringing together filmmakers, artists, and media professionals from across the world. The 18th edition will continue our mission to promote world cinema and strengthen global unity through art and culture.”

The three-day festival will feature film screenings, workshops, seminars, masterclasses, panel discussions, cultural programs, and special award ceremonies. It will showcase a wide range of films from India and abroad, offering an exceptional platform for emerging talent and established filmmakers alike.

Organized by Marwah Studios in association with the International Chamber of Media and Entertainment Industry (ICMEI) and AAFT – Asian Academy of Film and Television, the Global Film Festival continues to promote India as a hub of media and entertainment excellence.

18th Global Film Festival Noida 2025 Announced For 11th To 13th December

फिल्म,’सत्यकथा’ मुहूर्त शॉट संपन्न डायरेक्टर एसपी निम्बावत के निदेशक बन रही फिल्म...

“रामविलास कमलादेवी राठी”  फिल्म,सत्यकथा’ ,डायरेक्टर एसपी निम्बावत के निदेशक में बन रही फिल्म एक सत्य कथा पर आधारित है, फिल्म जो कि फिल्म  सूट इंदौर में सूट किये जायेगे, इससे पहले इसके कुछ सीन के सूट राजस्थान के ओसियां में दिखाए फ़िल्माया गया आज इन्दौर स्थित गीता भवन में फिल्म का मुहुर्त सम्पन्न हुआ ।

मुंबई के प्रसिध्द प्रिंस मूवी के  मालिक राकेश सबखाल द्वारा मुहुर्त शार्ट किया गया, जिसमें नवीन जैन वह राजा रघुवंशी मुंबई के सुप्रसिद्ध कलाकार मौजूद रहे दीपम शेवानी , आशीष संवत्सर, इमरान खान , अशोक शर्मा , मुंबई से विजय वर्मा ,, नरेन्द्र जी, राधिका जी, कृतिका जी, गौरव टाक मौजूद रहे! नरेंद चौहान,  प्रोडक्शन हेड हरनेश  गोस्वामी  और  राम  गुज्जर आदि  मौजूद  रहे ।

 

फिल्म,’सत्यकथा’  मुहूर्त शॉट संपन्न डायरेक्टर एसपी निम्बावत के निदेशक बन रही फिल्म

Advocate Vinay Kumar Dubey Meets Union Home Minister Amit Shah On New Year, Extends Greetings...

नववर्ष पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले एडवोकेट विनय कुमार दुबे, दी शुभकामनाएं

अहमदाबाद : नववर्ष और गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिवस के अवसर पर मुंबई के प्रख्यात अधिवक्ता एवं केंद्रीय हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य एडवोकेट विनय कुमार दुबे अपनी टीम के साथ अहमदाबाद स्थित गृहमंत्री निवास पहुंचे। इस भेंट के दौरान एडवोकेट दुबे ने श्री सिद्धिविनायक गणेश जी की मूर्ति भेंट कर मंत्री जी को नववर्ष और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

गृहमंत्री श्री अमित शाह ने एडवोकेट दुबे को उनके सामाजिक योगदान एवं विधिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहना व्यक्त की और मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

एडवोकेट दुबे देश के सुप्रसिद्ध अधिवक्ताओं में गिने जाते हैं। उनकी वीकेडीएल एनपीए एडवाइजरी काउंसिल देशभर में बैंकों और वित्तीय संस्थानों के विवाद समाधान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके अतिरिक्त वे ज्ञानोदय सेवा समिति, कुमारी ममतादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट, ब्राह्मण इंटरनेशनल बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन (बीबो फाउंडेशन), वी.के. दुबे फाउंडेशन, और भारत किसान क्रांति मोर्चा जैसी संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

एडवोकेट दुबे शिक्षा, स्वास्थ्य और उत्तर प्रदेश के लखनऊ और प्रतापगढ़ जिले में किसानों के कल्याण के लिए भी सक्रिय हैं। उन्होंने अब तक सैकड़ों ज़रूरतमंदों की शिक्षा और इलाज का खर्च वहन किया है। हाल ही में अधिवक्ताओं पर हुए पुलिस अत्याचार के विरोध में उन्होंने मुखर भूमिका निभाई और अधिवक्ता संरक्षण बिल की मांग को लेकर सरकार के समक्ष मजबूती से अपनी बात रखी, जिससे कई अहम नियम लागू हुए।

राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा हिंदी भाषा और सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें केंद्रीय हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है।

एडवोकेट दुबे ने इस अवसर पर कहा, “आदरणीय अमित शाह जी का कार्यकाल देश के लिए संकल्प, दूरदृष्टि और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण का प्रतीक है। वे देश की आंतरिक सुरक्षा को सशक्त बनाने में लगातार प्रयासरत हैं। उनसे मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

एडवोकेट विनय कुमार दुबे का यह दौरा सामाजिक और राजनैतिक दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।

नववर्ष पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले एडवोकेट विनय कुमार दुबे, दी शुभकामनाएं

छठ पूजा 2025 : एस. के. तिवारी का छठ गीत “छठी माई सुन ली पुकार” सनातन वर्ल्ड पर हो रहा रिलीज...

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा 2025 की तैयारियां आरम्भ हो चुकी है। छठ पूजा का त्योहार 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है और इसका समापन 28 अक्टूबर को होगा। दिवाली के 6 दिन बाद मनाया जाने वाला यह पर्व विशेष रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. छठ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आस्था, श्रद्धा का प्रतीक है.

अभिनेता, निर्माता और निर्देशक एस. के. तिवारी सनातन वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर छठ गीत लेकर आ रहे हैं “छठी माई सुन ली पुकार”. छठ माता के इस गीत को लिखा है पूनम विश्वकर्मा ने जबकि आवाज दी है अल्का झा ने. संगीतकार राजेश गुप्ता हैं. इसके निर्माता और निर्देशक एस. के. तिवारी हैं. गाने के वीडियो में एस के तिवारी और श्वेता सिंह ने अभिनय किया है.

एस. के. तिवारी का कहना है कि ये एक दर्द भरा गीत है. एक मां छठी माई से मांग रही है कि उसे संतान सुख प्राप्त हो और इसके लिए वह पूजा कर रही है. माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में छठी मइया की उपासना करने से हर प्रार्थना पूरी हो जाती है। जीवन की सारी परेशानी दूर हो जाती है और घर खुशियों से भर जाता है। वह मां अपनी गोद भरने की गुहार लगा रही है.

तिवारी प्रोडक्शन प्रेजेंट “छठी माई सुन ली पुकार” सनातन वर्ल्ड पर रिलीज होने जा रहा है. सनातन वर्ल्ड एक ऐसा

यूट्यूब चैनल है जिस पर रिलीज होने वाले आध्यात्मिक गीत श्रोताओ के दिलों में भक्ति की भावना भरते है।

छठ पूजा 2025 : एस. के. तिवारी का छठ गीत “छठी माई सुन ली पुकार” सनातन वर्ल्ड पर हो रहा रिलीज

जानिए – कौन है फ़िल्म निर्माता दीपक सारस्वत? जो त्योहारों पर लाखों रुपए गरीबों में बांट देते हैं l...

मुंबई में स्टार प्लस और कलर्स जैसे बड़े चैनलों में पर्दे के पीछे काम करने वाले इस व्यक्ति ने सोचा भी ना होगा, कि एक दिन उन्हें कलाकारों से भी ज्यादा पहचान मिलेगी  l हम बात कर रहे हैँ, लोगों की मदद करने वाले, गरीब और असहाय लोगों के शुभचिंतक कहे जाने वाले – दीपक सारस्वत की l

दीपक कई असाधारण प्रतिभाओं के मालिक हैं l वे मुंबई में एक दशक से लेखक निर्देशन और प्रोडक्शन का कार्य करते आए हैं l कुछ यूट्यूब चैनल के मालिक भी हैं, जिन्हें  उनकी आय का स्रोत भी कहा जा सकता है l दीपक एक सफल बिजनेसमैन रहे हैं, कई स्टार्टअप कंपनियों के जनक भी कहे जाते हैं l नमस्कार वैलनेस नाम से फार्मा कंपनी, नमस्कार प्रोडक्शन उनका आंतरिक प्रोडक्शन हाउस, नमस्कार चैरिटी NGO, नमस्कार इवेंट और नमस्कार भारत pvt ltd जैसी कंपनी है उनके नाम है l

इतना ही नहीं दीपक सारस्वत पॉडकास्ट चैनल के मालिक है जिसका नाम ‘भारत पॉडकास्ट’ है l गरीब विधवाओं और पीड़ितों के लिए भी उन्होंने कई सारे आय के स्रोत खोले हैं, जिनमें कई महिलाएं और पीड़ित वर्ग के लोग कार्यरत हैं l

दीपक सारस्वत, अक्सर सोशल मीडिया पर विवादों और अपने मदद के कार्यों के लिए जाने जाते हैं, उनके वीडियो अक्सर वायरस होते हैं, जिन्हें लाखों करोड़ लोग देखते हैं l

अपने सिनेमा करियर में भी दीपक सरस्वाने कई टीवी सीरियल और बड़े कमर्शियल ऐड का निर्माण किया l जिसमें गुड नाइट, किनली, अंबुजा सीमेंट, आदित्य बिड़ला प्रोडक्ट्स और एयरटेल जैसे कमर्शियल ऐड शामिल है l

दीपक सारस्वत एक धाराप्रवाह वक्ता है, जो बड़े-बड़े इवेंट्स और कार्यक्रमों मैं जनता को एकटक देखने और सुनने पर विवश कर देते हैं l कई इलेक्शन और सामाजिक कार्यक्रमों में उन्हें देखा गया है l

पिछली दिवाली दीपक सारस्वत ने  टीम के साथ करीब 500 लोगों को कपड़े और मिठाई बाँटी थी, इसबार दो कदम आगे कार्य करते हुए, सारस्वत ने 100 असहाय लोगों को – मिठाई, चांदी की गणेश की प्रतिमा, और सोने की परत चढ़े सिक्के बांटने का वीडियो डाला l हजारों लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो कोई उन्हें गरीबों का रक्षक और मसीहा कह रहा है l

गौरतलब है कि दीपक सारस्वत, सामाजिक स्तर पर एक सम्मानित छवि रखते हैं, वे दावा करते हैं कि- 7 सालों से निरंतर वे सेवाकार्य करते आ रहे हैं, बिना किसी इलेक्शन और हीरो बनने की इच्छा से, इसी तरह से समाज और गरीबों की भलाई के लिए कार्य करते रहेंगे l

जानिए – कौन है फ़िल्म निर्माता दीपक सारस्वत? जो त्योहारों पर लाखों रुपए गरीबों में बांट देते हैं l

 

Muhurat Of Dr. Krishna Chouhan’s Film DAANV, Song Recorded In The Voices Of Deepa Narayan Jha And Tarannum Malik, Music Composed By Dilip Sen...

Mumbai, October 15, 2025. The muhurat of “Daanv,” the second home production of award-winning Dr. Krishna Chouhan as producer and director, took place today at Kumar Sanu’s Spice Studios in Mumbai. Produced under the banner of Krishna Chouhan Productions, the thriller film “Daav” is produced by Dr. Krishna Chouhan and Anil Singh, with co-producer Dilip Patel. It is directed by Krishna Chouhan.

A song was recorded in the voices of Deepa Narayan Jha and Tarannum Malik, with music composed by Dilip Sen and lyricist Vicky Nagar. Guests included Dilip Sen, Deepa Narayan Jha, Tarannum Malik, Ramesh Goyal, and producer Anil Singh. Praveen Wadkar, the lead actor of the film “Daanv,” was also present at the muhurat.

Producer Anil Singh is collaborating with Dr. Krishna Chouhan for the first time.

Anil Singh is very excited about this film, which is his first as a producer. He praised Dr. Krishna Chouhan and also praised Dilip Sen, Deepa Narayan Jha, and Tarannum Malik.

This will be Krishna Chouhan’s second film after Atma.com. Several celebrities were present at the muhurat ceremony of Daav.

On this occasion, producer-director Dr. Krishna Chouhan said, “I am grateful to all the guests who attended the muhurat ceremony of the thriller film Daav. More songs will be recorded soon, and we will begin shooting as soon as possible.”

All the guests congratulated producer-director Dr. Krishna Chouhan and said, “The film has a unique name. Congratulations to him. Best wishes to the entire team.” On this occasion, Dilip Sen praised the work of producer-director Dr. Krishna Chouhan.

Daanv music director is Dilip Sen, writer is Shiv Omkar, DOP is Pappu K. Shetty, publicity designer is R. Rajpal, production manager is PK Gupta, and line producer is Kunal Sidhu.  The songs of the film are lyrics by Vicky Nagar, Gazi Moin and M. Prakash.

Muhurat Of Dr. Krishna Chouhan’s Film DAANV,  Song Recorded In The Voices Of Deepa Narayan Jha And Tarannum Malik, Music Composed By Dilip Sen