nav-left cat-right
cat-right

Dr. Krishna Chouhan Organizes “Diwali Milan Samaroh” In Mumbai...

Mumbai, October 18, 2025. On the occasion of Diwali, producer, director, and social activist Dr. Krishna Chouhan organized a “Diwali Milan Samaroh” in Andheri, Mumbai. Organized by the KCF Foundation, this event celebrated the festival of sharing joy and lighting the lamp of love. In the presence of media personnel, he presented Diwali gifts to the people.

It is noteworthy that producer-director Dr. Krishna Chouhan is organizing the Bollywood Legend Awards 2025 on December 1st at Mayor Hall, Andheri, where many celebrities will attend. He also organized the “Mahatma Gandhi Ratna Awards 2025” on October 2nd. The KCF Foundation organizes dozens of award shows throughout the year.

Recently, he held the muhurat of his film “Daav.” Music director Dilip Sen recorded the song, sung by Deepa Narayan Jha and Tarannum Malik.  The film Daav is produced by Dr. Krishna Chouhan and Anil Singh, and co-produced by Dilip Patel. Daanv stars Pravin Wadkar. Shooting for the thriller is set to begin soon.

 

Dr. Krishna Chouhan Organizes “Diwali Milan Samaroh” In Mumbai

जानिए – कौन है फ़िल्म निर्माता दीपक सारस्वत? जो त्योहारों पर लाखों रुपए गरीबों में बांट देते हैं l...

मुंबई में स्टार प्लस और कलर्स जैसे बड़े चैनलों में पर्दे के पीछे काम करने वाले इस व्यक्ति ने सोचा भी ना होगा, कि एक दिन उन्हें कलाकारों से भी ज्यादा पहचान मिलेगी  l हम बात कर रहे हैँ, लोगों की मदद करने वाले, गरीब और असहाय लोगों के शुभचिंतक कहे जाने वाले – दीपक सारस्वत की l

दीपक कई असाधारण प्रतिभाओं के मालिक हैं l वे मुंबई में एक दशक से लेखक निर्देशन और प्रोडक्शन का कार्य करते आए हैं l कुछ यूट्यूब चैनल के मालिक भी हैं, जिन्हें  उनकी आय का स्रोत भी कहा जा सकता है l दीपक एक सफल बिजनेसमैन रहे हैं, कई स्टार्टअप कंपनियों के जनक भी कहे जाते हैं l नमस्कार वैलनेस नाम से फार्मा कंपनी, नमस्कार प्रोडक्शन उनका आंतरिक प्रोडक्शन हाउस, नमस्कार चैरिटी NGO, नमस्कार इवेंट और नमस्कार भारत pvt ltd जैसी कंपनी है उनके नाम है l

इतना ही नहीं दीपक सारस्वत पॉडकास्ट चैनल के मालिक है जिसका नाम ‘भारत पॉडकास्ट’ है l गरीब विधवाओं और पीड़ितों के लिए भी उन्होंने कई सारे आय के स्रोत खोले हैं, जिनमें कई महिलाएं और पीड़ित वर्ग के लोग कार्यरत हैं l

दीपक सारस्वत, अक्सर सोशल मीडिया पर विवादों और अपने मदद के कार्यों के लिए जाने जाते हैं, उनके वीडियो अक्सर वायरस होते हैं, जिन्हें लाखों करोड़ लोग देखते हैं l

अपने सिनेमा करियर में भी दीपक सरस्वाने कई टीवी सीरियल और बड़े कमर्शियल ऐड का निर्माण किया l जिसमें गुड नाइट, किनली, अंबुजा सीमेंट, आदित्य बिड़ला प्रोडक्ट्स और एयरटेल जैसे कमर्शियल ऐड शामिल है l

दीपक सारस्वत एक धाराप्रवाह वक्ता है, जो बड़े-बड़े इवेंट्स और कार्यक्रमों मैं जनता को एकटक देखने और सुनने पर विवश कर देते हैं l कई इलेक्शन और सामाजिक कार्यक्रमों में उन्हें देखा गया है l

पिछली दिवाली दीपक सारस्वत ने  टीम के साथ करीब 500 लोगों को कपड़े और मिठाई बाँटी थी, इसबार दो कदम आगे कार्य करते हुए, सारस्वत ने 100 असहाय लोगों को – मिठाई, चांदी की गणेश की प्रतिमा, और सोने की परत चढ़े सिक्के बांटने का वीडियो डाला l हजारों लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो कोई उन्हें गरीबों का रक्षक और मसीहा कह रहा है l

गौरतलब है कि दीपक सारस्वत, सामाजिक स्तर पर एक सम्मानित छवि रखते हैं, वे दावा करते हैं कि- 7 सालों से निरंतर वे सेवाकार्य करते आ रहे हैं, बिना किसी इलेक्शन और हीरो बनने की इच्छा से, इसी तरह से समाज और गरीबों की भलाई के लिए कार्य करते रहेंगे l

जानिए – कौन है फ़िल्म निर्माता दीपक सारस्वत? जो त्योहारों पर लाखों रुपए गरीबों में बांट देते हैं l

 

Muhurat Of Dr. Krishna Chouhan’s Film DAANV, Song Recorded In The Voices Of Deepa Narayan Jha And Tarannum Malik, Music Composed By Dilip Sen...

Mumbai, October 15, 2025. The muhurat of “Daanv,” the second home production of award-winning Dr. Krishna Chouhan as producer and director, took place today at Kumar Sanu’s Spice Studios in Mumbai. Produced under the banner of Krishna Chouhan Productions, the thriller film “Daav” is produced by Dr. Krishna Chouhan and Anil Singh, with co-producer Dilip Patel. It is directed by Krishna Chouhan.

A song was recorded in the voices of Deepa Narayan Jha and Tarannum Malik, with music composed by Dilip Sen and lyricist Vicky Nagar. Guests included Dilip Sen, Deepa Narayan Jha, Tarannum Malik, Ramesh Goyal, and producer Anil Singh. Praveen Wadkar, the lead actor of the film “Daanv,” was also present at the muhurat.

Producer Anil Singh is collaborating with Dr. Krishna Chouhan for the first time.

Anil Singh is very excited about this film, which is his first as a producer. He praised Dr. Krishna Chouhan and also praised Dilip Sen, Deepa Narayan Jha, and Tarannum Malik.

This will be Krishna Chouhan’s second film after Atma.com. Several celebrities were present at the muhurat ceremony of Daav.

On this occasion, producer-director Dr. Krishna Chouhan said, “I am grateful to all the guests who attended the muhurat ceremony of the thriller film Daav. More songs will be recorded soon, and we will begin shooting as soon as possible.”

All the guests congratulated producer-director Dr. Krishna Chouhan and said, “The film has a unique name. Congratulations to him. Best wishes to the entire team.” On this occasion, Dilip Sen praised the work of producer-director Dr. Krishna Chouhan.

Daanv music director is Dilip Sen, writer is Shiv Omkar, DOP is Pappu K. Shetty, publicity designer is R. Rajpal, production manager is PK Gupta, and line producer is Kunal Sidhu.  The songs of the film are lyrics by Vicky Nagar, Gazi Moin and M. Prakash.

 

Muhurat Of Dr. Krishna Chouhan’s Film DAANV,  Song Recorded In The Voices Of Deepa Narayan Jha And Tarannum Malik, Music Composed By Dilip Sen

The First Look Of Bhojpuri Film ‘UMA’ Is Out On Social Media...

भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी

भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक अनंजय रघुराज ने नई भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी हो चुका है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने टाइटल रोल निभाया है। वह फर्स्ट लुक के पोस्टर गाँव की साधारण परिवेश में पली बढ़ी लड़की के लुक में नजर आ रही हैं। उनके साथ एक्टर रितेश उपाध्याय बैठे हुए सिंपल विलेज ब्वॉय के रूप में दिख रहे हैं। पोस्टर में एक पुराना लालटेन जलता हुआ दिख रहा है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर लग रहा है कि देश-विदेश में बहुत सारा अवार्ड जीतने वाली फिल्म जया का रिकॉर्ड तोड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित की गई, भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ महिला प्रधान फिल्म है, जिसकी चर्चा फिल्मी गलियारे में बहुत जोरों पर होने लगी है। जिस तरह से उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर आधारित महिला प्रधान फिल्म ‘जया’ बनाकर भोजपुरी सिनेमा में नया इतिहास रच दिया और ‘जया’ को देश और विदेश में अनगिनत ऐतिहासिक अवार्ड से मिले हैं और अब लगता है कि फिल्म ‘उमा’ भी एक नया इतिहास रचेगी और रत्नाकर कुमार फिर से एक और नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। निर्देशक अनंजय रघुराज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की नायिका माही श्रीवास्तव हैं, जो टाइटल रोल निभा रही हैं। बता दें कि माही श्रीवास्तव भोजपुरी की बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है और जया जैसी फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका निभाकर देश-विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वह लगातार बेहतरीन फिल्मों और मिलियन-मिलियन व्यूज वाले गानों में अपने शानदार अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं।

गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स चैनल के बैनर तले बनी महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक अनंजय रघुराज

हैं। लेखक अरविंद तिवारी और राकेश तिवारी हैं। संगीतकार साजन मिश्रा, ईपी कुलदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रोडक्शन कंट्रोलर महेश उपाध्याय हैं। इस फिल्म का पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं। इस फिल्म में मुख्य कलाकार माही श्रीवास्तव, रितेश उपाध्याय,⁠ अमरेंद्र शर्मा,⁠ पुष्पेंद्र राय, शंभू राणा, सीपी भट्ट, राकेश त्रिपाठी,⁠ मोना राय,⁠ नेहा सिंह,⁠ ऋतम श्री, जेपी सिंह, अंशु तिवारी,⁠ पारुल प्रिया हैं।

https://www.instagram.com/p/DP3oQxxDFO9/

इस फ़िल्म को लेकर रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘फिल्म ‘उमा’ सामाजिक मुद्दे पर आधारित एक नारी प्रधान सिनेमा है, जो आम जनता की समस्या को मनोरंजन के साथ प्रस्तुत करने वाली है और इस फ़िल्म के माध्यम से समाज को जागरूक करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि हमारी ये पहल लोगों के बीच सकारात्मक सोच पैदा करेगी और समाज के प्रति लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘रत्नाकर कुमार सर जब भी कोई फिल्म बनाते हैं तो वो इंटरटेनमेंट के साथ-साथ समाज में मैसेज भी देते हैं। जिस तरह से फ़िल्म जया में उन्होंने सामाजिक मुद्दा उठाया था और मुझे लाइफ में कुछ अलग करने का मौका दिया था, वैसे ही उमा में भी सर एक नई लकीर खींच रहे हैं। इसके लिए मैं रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’

इस फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज ने कहा कि ‘एक निर्माता के तौर पर रत्नाकर कुमार भोजपुरी सिनेमा में नई अलख जागने का काम कर रहे हैं। वे ऐसे फिल्म निर्माता हैं, जो भोजपुरी में सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाते हैं। फ़िल्म ‘उमा’ के निर्देशन की कमान मेरे हाथों में सौंपकर उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है, इसके लिए उन्हें दिल से थैंक्यू। मैं आगे भी उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतारूंगा।’

भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी

6th Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan National Awards Presented At 11th Global Literary Festival Noida 2025...

Noida, October 2025: The prestigious 6th Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan National Awards were presented with grandeur and literary pride during the 11th Global Literary Festival Noida 2025, held at Marwah Studios, Film City Noida. The event celebrated the extraordinary contributions of India’s leading writers, poets, and thinkers who have significantly enriched the nation’s literary and cultural heritage.

The ceremony was graced by H.E. Karlito Nunes, Ambassador of Timor-Leste to India, who served as the Chief Guest and presented the awards to this year’s distinguished recipients.

The Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan National Awards 2025 were conferred upon: Pawan Mathur – Renowned Author, Awadhesh Singh – Author, Prof. Dr. Dewakar Goel – Author, Arvind Mishra – Author, Dr. Savita Chadha – Author, Suksham Lata Mahajan – Author & Poet, Dr. Shailbala Agarwal – Author, Meenakshi Joshi – Author, Dr. Amit Kaur Puri – Author & Poetess, Om Sapra – Renowned Author & Translator, Subhash N,eerav – Author

Addressing the august gathering, Dr. Sandeep Marwah, President of Marwah Studios and Chair of the Award Committee, said, “The Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan Award is a tribute to literary brilliance and creative spirit. It honours those who have dedicated their lives to words, wisdom, and the preservation of cultural values. These writers are the torchbearers of India’s intellectual identity.”

H.E. Karlito Nunes, while presenting the awards, congratulated all the recipients and expressed admiration for India’s deep literary traditions. “Literature is a bridge that connects nations through emotions and ideas. India’s writers have a remarkable ability to inspire the world through their words,” he said.

The event concluded with a heartfelt vote of thanks by Dr. Sushil Bharti, Festival Director, who acknowledged the collective efforts of the authors, organizers, and guests in making the 6th edition of the awards a grand success.

6th Suraj Parkash Marwah Sahitya Ratan National Awards Presented At 11th Global Literary Festival Noida 2025