nav-left cat-right
cat-right

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘दिल दे देम’ ने एक मिलियन व्यूज किया पार

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘दिल दे देम’ ने एक मिलियन व्यूज किया पार

करोड़ों दिलों की धड़कन भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव कभी फिल्मों के टीजर व ट्रेलर को लेकर तो कभी वायरल सुपरहिट गानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। ऐसे में माही श्रीवास्तव के खूबसूरत अंदाज में वायरल भोजपुरी लोकगीत ‘दिल दे देम’ से एक बार फिर माही श्रीवास्तव सुर्खियां बटोर रही हैं। क्योंकि यह गाना यूट्यूब पर एक मिलियन व्यूज पार कर गया है। इस गाने को मधुर आवाज में पापुलर सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में गोल्डी यादव अपनी सुरीली आवाज से महफिल में शमां बाँध रही है और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। वहीं इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव कमाल की अदाकारी करके अपने हुश्न से कयामत ढा रही हैं। वह अपने सादगी भरे लुक से दर्शकों को दीवाना बना दिया है और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड से भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे यूट्यूब पर दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।

इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने ऑनस्क्रीन पति को उसकी पुरानी गर्लफ्रेंड से मिलने से मना कर रही हैं और कह रही हैं कि अगर उसने मिलना बंद नहीं किया तो मैं भी अपने पुराने प्रेमी से फिर से मिल लूंगी। माही श्रीवास्तव अपने पति को चेतावनी भरे लहजे में समझा रही हैं कि…

‘जदि रहन ना सुधरबा ए राजा जी, शादी बादो बिगड़बा ए राजा जी, जनि बुजिहा कि तोहरा के ढील दे देब, पिया ढील दे देब, जदि मिलल ना छोड़बा पुरनकी से, राजा हमहू पुरनका के दिल दे देम…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘दिल दे देम’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने जोरदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘दिल दे देम’ ने एक मिलियन व्यूज किया पार

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.