nav-left cat-right
cat-right

Director Sajan Agarwal met with CEO of Atrangi TV Vibhu Agarwal singed three projects...

Director Sajan Agarwal who has bagged back-to-back successes with Maa O Maa Song where Mandakini Making her comeback in Bollywood, Ek Ladki music video Starring Amar Verma, Jubin Shah and Ruchi Gujjar and Web film Mera Baap Kain Hai?  starring Vivek Dahiya, Samiksha Batnagar, child artist Zara Warsi along with Zakir Hussain, Rakesh Bedi, Soma Rathod & Sunita Rajbhar has reportedly signed 3 more new project with Atrangi. Director Sajan Agarwal recently met with CEO of Ullu App and Atrangi Vibhu Agarwal for the discussion of project, very soon duo will announce there project for Atarngi TV.

Sajan Agarwal is currently busy in the release of Maa O Maa, Ek Ladki Song release and he is launching new app called Filmy Clap owned by Guruji Kailash Raigar. Sajan is the one many army behind the Filmy Clap Production house.

Director Sajan Agarwal met with CEO of Atrangi TV Vibhu Agarwal singed three projects

निर्माता मुकुंद महाले व निर्देशक एस प्यारेलाल की 2 फिल्मों “गेम ऑफ लाइफ” व “6 AM टू 6 PM” का ट्रेलर लांच...

जागृति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी निर्माता मुकुंद महाले व निर्देशक एस प्यारेलाल की 2 फिल्मों “गेम ऑफ लाइफ” और “6 AM टू 6 PM” का ट्रेलर लांच मुम्बई के अंधेरी में स्थित व्यंजन बैंक्वेट हॉल में भव्य रूप से किया गया। यहां दोनों फिल्मों से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी साथ ही मीडिया की भारी संख्या भी थी।

निर्देशक एस प्यारेलाल ने बताया कि आज निर्माता मुकुंद महाले की दो फिल्मों का ट्रेलर लांच हुआ। एक फ़िल्म का नाम है “गेम ऑफ लाइफ” और दूसरी फिल्म का नाम है “6 AM टू 6 PM”. दोनों फिल्मों के निर्माता मुकुंद महाले और निर्देशक एस प्यारेलाल हैं। दोनों फिल्मों को रिलीज कर रही है ऐरी क्रिएशन, जिसकी ओनर महिमा शर्मा हैं। गेम ऑफ लाइफ के कलाकार हैं राज गोहिल, चांदनी खान।

आपको बता दें कि जागृति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म “गेम ऑफ लाइफ” और  “6 AM टू 6 PM” जल्द ही रिलीज की जाने वाली है। फ़िल्म के लेखक और निर्माता मुकुंद ए महाले ने फ़िल्म के ट्रेलर लांच के दौरान मुम्बई में मीडिया से बात करते हुए बताया कि गेम ऑफ लाइफ एक सस्पेन्स थ्रिलर सिनेमा है जिसमे एक सन्देश भी है। आज युवा पीढ़ी शार्ट कट के रास्ते चलकर जल्दी पैसा कमाना चाहती है जिसकी वजह से वह अपनी जिंदगी को मुश्किलों में डाल लेते हैं। इस फ़िल्म की कहानी इसी वन लाइनर के इर्दगिर्द घूमती है। मैंने इसकी स्क्रिप्ट काफी मेहनत से लिखी है जो दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगी।

फ़िल्म के डायरेक्टर एस प्यारेलाल ने बताया कि जिंदगी को कुछ लोग जुआ समझते हैं, इस फ़िल्म की कहानी इसी बात को दर्शाती है इसलिए इसका टाइटल भी गेम ऑफ लाइफ है। इस फ़िल्म की शुटिंग बेहतरीन लोकेशन्स पर की गई है जो ऑडिएंस के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा।

फ़िल्म में राज गोहिल राज का किरदार कर रहे हैं जबकि चांदनी हीरोइन हैं। उन्होंने डायरेक्टर एस प्यारेलाल और प्रोड्यूसर मुकुंद महाले का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें लीड एक्ट्रेस का खूबसूरत रोल दिया।

राज गोहिल ने बताया कि उन्होंने इस फ़िल्म में अपने किरदार की तैयारी के लिए काफी मेहनत की ताकि दर्शकों को यह कैरेक्टर रियल लगे। चांदनी ने इस फ़िल्म में गजब की परफॉर्मेंस पेश की है।

प्रोड्यूसर मुकुंद महाले ने बताया कि इस फ़िल्म का एक थीम सांग बेहद अच्छा है जो यादगार गीत के रूप में प्रभावी बन गया है।  जागृति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता मुकुंद महाले है। डीओपी सन्दीप व सन्तोष, ईपी विरेन्द्र रतने, संगीतकार कुमार सोपन, एसोसिएट डायरेक्टर गजानन म्हात्रे, आर्ट डायरेक्टर दीपक विशे हैं।

निर्माता मुकुंद महाले व निर्देशक एस प्यारेलाल की 2 फिल्मों “गेम ऑफ लाइफ” व “6 AM टू 6 PM” का ट्रेलर लांच

डॉ अमोल चौहान डीएम (हृदय रोग विशेषज्ञ) कहते हैं – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दिल का दौरा – दुनिया में मौत का नंबर 1 कारण...

दिल का दौरा – पूरी दुनिया में लगभग १.७ करोड़ लोगों की मृत्यु हृदय की बीमारी के कारण होती है । विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) के अनुसार , दुनिया भर में सभी नॉन – कम्युनिकेबल डिज़ीज़ ( NCD ) के कारण होने वाली मृत्यु का पांचवा हिस्सा भारत के नाम जाता है और अधिकतर इसका शिकार युवा पीढ़ी पर होती है ।

२०१७ में लगभग २६ लाख भारतीयों की मृत्यु की बीमारी के कारण हुई , जो कि हमारे देश में मृत्यु का सबसे प्रमुख कारण था । भारत में की गई एक रिसर्च अध्ययन ( इंटरहार्ट स्टडी ) के अनुसार ९ ० % से भी अधिक दिल के दौरों का कारण था फल और सब्जियां कम खाना , शारीरिक गतिविधि कम करना और साइकोसोशल तनाव । हम सभी जानते हैं कि दिल का दौरा एक ऐसी आपातकालीन चिकित्सीय स्थिति है , जिसमें अक्सर मृत्यु हो जाती है और व्यक्ति जीवित रहता है तो उसके परिवार के लिए एक बेहद डरावना अनुभव बन जाता है ।

आपके हृदय की मांसपेशियों को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ती है और दिल का दौरा तब पड़ता है , जब हृदय की मांसपेशियों तक ऑक्सीजन युक्त रक्त के प्रवाह में रूकावट आने लगती है या पूरी तरह रुक जाता है । सामान्यतया दिल का दौरा तब पड़ता है , जब ब्लड क्लॉय ( रक्त का थक्का ) हृदय तक होने वाले रक्तप्रवाह को रोक देता है । रक्त न मिलने पर टिश्यू को ऑक्सीजन नहीं मिलता और ये मरने लगते हैं । s दिल का दौरा दरअसल ऐसी स्थिति के लिए व्यापक शब्द है , जिसमें हृदय की मांसपेशियों तक होने वाला रक्तप्रवाह अचानक बंद हो जाता है ,

 

1.स्टैमी : एक तरह का दिल का दौरा , जो तब पड़ता है , जब हृदय तक रक्त पहुंचाने वाली रक्तवाहिनियां बंद हो जाती हैं ( ब्लॉक ) ।

2.एनस्टैमी : एक तरह का ऐसा दिल का दौरा , जिसमें रक्तवाहिनियां आंशिक रूप से बंद हो जाती हैं , जिससे रक्त का प्रवाह गंभीर रूप से कम हो जाता है ।  3.मायोकार्डियल इनफ़ाशन ( MI ) : हृदय की मांसपेशियों के किसी एक हिस्से को ऑक्सीजन युक्त रक्त न मिलने के कारण इन्हें गंभीर रूप से नुकसान पहुंचना या मर जाना । यह भी दिल के दौरे के लिए भी एक चिकित्सीय शब्द है ।

लक्षण –

छाती में होने वाला दर्द हो सकता है बांए हाथ की तरफ  पहुंचे और अक्सर छाती में बहुत तेज़ दर्द या जकड़न महसूस हो या हल्का दर्द हो ।

अक्सर छाती में बहुत तेज़ दर्द होता है , लेकिन कुछ लोगों को हो सकता है केवल हल्का दर्द हो , जैसे कभी – कभी बदहज़मी या गैसे के कारण होता है ।

इसके साथ अक्सर अधिक पसीना भी होता है और आंखों के आगे अंधेरा सा छा जाता है । इसके अलावा , दिल का दौरा पड़ने पर चक्कर , मतली जैसे सामान्य लक्षण भी दिखाई देते हैं । यदि ये लक्षण १५ से अधिक मिनट तक बने रहें तो ये स्पष्ट रूप से दिल के दौरे के लक्षण हैं ।

आइए , हम बताएं कि दिल का दौरा पड़ने के लक्षण दिखाई देने पर क्या करना चाहिए :

यदि मरीज़ बहुत तकलीफ़ में है और होश में भी है तो उसे आरामदायक स्थिति में लिटा दें ।

उसके कपड़े ढीले कर दें । उससे पूछें कि क्या वह दिल का मरीज़ है और उसके पास नाइट्रो – ग्लायसीरीन टैबलेट्स हैं. इन्हें आप दे सकते हैं ।

कई अस्पतालों में बुनियादी लाइफ़ सपोर्ट के कोर्स चलाए जाते हैं , बहरहाल , हर संस्थान , कार्यालय या हाउसिंग सोसायटी में आपातकालीन स्थिति में दिल का दौरा पड़ने के दौरान चिकित्सीय सहायता देने के लिए कुछ व्यक्तियों को अवश्य प्रशिक्षित बनाना चाहिए ।

दिल का दौरा पड़ने पर कई बार आज के बढ़ते ट्राफ़िक के कारण एम्ब्युलेंस आने में देर भी हो जाती है । ऐसे में मरीज़ को जल्द से जल्द गाड़ी में बिठाकर , नज़दीकी अस्पताल में ले जाना जाहिए , जहां कैथ लैब या आपाताकालीन कार्डिएक सेवाएं उपलब्ध हों ।

सुझाव – दिल के दौरे से सुरक्षित रहने के लिए यह बहुत ज़रूरी है आप नियमित अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहे । इसके अलावा , जोखिम कारक घटक यानी ब्लड प्रेशर या ब्लड शुगर तथा कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण रखें ।

यह याद रखना बहुत जरूरी है कि स्वस्थ हृदय और बेहतर रक्त प्रवाह प्रणाली के लिए स्वस्थ संतुलित भोजन करना बहुत ही ज़रूरी है । इसके लिए अपने भोजन में फल और सब्जियां , साबूत अनाज , लीन मीट , फ़िश और दाल अवश्य शामिल करें । नमक , शक्कर और फ़ैट का सेवन ‘ जितना हो सके , कम करें । भारत जैसे देश में निष्क्रिय जीवन शैली एक बहुत ही गंभीर समस्या बन रहा है , जो कि शहरों में लगातार बढ़ती जा रही है । क्योंकि भागदौड़ और तनाव पूर्ण ज़िंदगी के कारण लोगों को शारीरिक व्यायाम के लिए समय नहीं मिलता । हमारा सुझाव है कि हृदय को चुस्त – तंदुरूस्त रखने के लिए आपको हर दिन कम से कम ३० मिनट नियमित रूप से शारीरिक गतिविधि अवश्य करना चाहिए

———Dr. Amol Chavhan Dm(Cardiologist)

 

डॉ अमोल चौहान डीएम (हृदय रोग विशेषज्ञ) कहते हैं – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  के अनुसार  दिल का दौरा – दुनिया में मौत का नंबर 1 कारण

Harfan Maula -Featuring Anjali Sinha released on Eros Now -20th July 2022...

Anjali Sinha who recently is in news for her upcoming projects in Bollywood is originally from Patna and belongs to an upper middle class family who started out with Kulfi Kumar Bajewala , and is currently featuring in the role of Khyati in Purshuram “A mythological based serial on Atrangi Tv, she has also worked in Dil toh happy hai Ji , Apologies to happy on Disney +hotsar  , The Dust in Mx Player and Tera Fittor Music Video on Eros Now

She appears to be one of Television Industries promising and aspiring artists , her featuring’s have been making news and now she is featuring in Harfan Maula Music Video which is released on 20th July 2022 on Eros Now and has gained tremendous response.

Belonging to Patna she migrated to Mumbai the city of dreams to pursue her own in Bollywood /Television Industry and since then she has left no stone unturned and her struggle , hard work and talent has made her today a known name in the industry and now no looking back she is working harder than ever before to pursue her dreams and to make a mark. Apart from choosing acting as a full time profession her hobbies are Film making and writing.

She Often connects with her fans from her Instagram handle and was recently seen posting the video of her Music Album.

https://instagram.com/anjalisinha582/

Harfan Maula -Featuring Anjali Sinha released on Eros Now -20th July 2022

रंजीत सिंह और अमित श्रॉफ के साथ ‘मिशन चाइना’ पर निकले कुंदन भारद्वाज...

रंजीत सिंह फिल्म्स क्रिएसंश के बैनर तले फिल्म निर्माता रंजीत सिंह भोजपुरी फ़िल्म ‘मिशन चाइना’ बनने जा रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग नेपाल के पोखरा शहर में मुहूर्त कर शुरू कर दी गई है। फिल्म के निर्देशक अमित श्रॉफ है, जबकि इसका निर्माण निर्माता रंजीत सिंह कर रहे हैं। गीतकार अजित मंडल ‘मिशन चाइना’ से बतौर म्यूजिक डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं।

फिल्म का नाम ही अपने आप में फिल्म की कहानी का वर्णन कर रहा है। ‘मिशन चाइना’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं हैंडसम हंक अभिनेता कुंदन भारद्वाज। जिहोंने भोजपुरी इंडस्ट्री में पदार्पण से पहले कई हिंदी धारावाहिकों में अपनी धाक बनाई है।

इनके अपोजिट फिल्म में भोजपुरी की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस यामिनी सिंह नजर आने वाली हैं। अगर फ़िल्म की कहानी की बात की जाए तो ये भारत और चाईना के बीच की लड़ाई को दर्शाती है कि कैसे कुंदन भारत से चाईना के मिशन पर जाते हैं। इस फिल्म में पहली बार दर्शकों को भोजपुरी फिल्म में बॉलीवुड लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा।

मुहूर्त के बाद निर्माता रंजीत सिंह ने कहा कि हम इस फिल्म को बॉलीवुड स्तर पर बनाने जा रहे हैं, जिससे लोगों की भोजपुरी के प्रति बनी हुई धारणा को तोड़ा जा सके हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अच्छे कॉन्सेप्ट फिल्में नहीं बनती है लेकिन ये फिल्म उनको एक अलग लेवल पर देखने को मिलेगी। मिशन चाइना में दर्शकों को एक्शन, रोमांस, और सस्पेंस का तगड़ा डोस देखने को मिलेगा।

निर्देशक अमित श्रॉफ ने कहा कि हम ये नहीं कहेंगे कि हमारी फिल्म ऐसी है वैसी है लेकिन इतना जरूर कहूँगा की जब फिल्म बन कर तैयार होगी तब दर्शक इसे सिनेमाघर में बार बार देखेंगे। क्योंकि इसकी कहानी बेहद ही जानदार है। जो दर्शकों को एक अलग लेवल का अनुभव देगी। फिल्म में कुंदन और यामिनी के बीच की केमेस्ट्री भी दर्शकों को पसंद आएगी। इसके गाने भी बेहद ही कर्ण प्रिय हैं, जो दर्शकों की जुबान पर तुरंत ही चढ़ जाएंगे।

कुंदन भारद्वाज ने कहा कि फ़िल्म बड़े लेवल पर बन रही है और मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं। यामिनी सिंह के अपोजिट डेब्यू करना अपने आप में खास बात है, इनका नाम इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में लिया जाता हैं। फिल्म को लेकर थोड़ा नर्वस हूं, लेकिन मैं अपने काम के प्रति फोकस्ड हूं। उम्मीद है कि ऑडियंस का मुझे भरपूर प्यार मिलेगा।

रंजीत सिंह और अमित श्रॉफ के साथ ‘मिशन चाइना’ पर निकले कुंदन भारद्वाज