nav-left cat-right
cat-right

Ritesh Pandey Has Been Jailed This Morning – Know The Whole Matter...

आज सुबह ही रितेश पांडे को हो गई है जेल, जानिए पूरा मामला

सुपरस्टार रितेश पांडे ने कहा -“आज जेल होई काल्ह बेल होई”, दिख रही है रितेश की दबंगई

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर और सिंगर रितेश पांडे अपनी गायकी की वजह से फैंस के दिलों में राज करते हैं। उनके गाने इंटरनेट पर रिलीज होने के साथ ही ट्रेंड करने लगते हैं। लेकिन आज सुपरस्टार रितेश पांडे को आज जेल हो गई है। उन्होंने लोगों से कहा कि ‘खून अभी भी उही बा न शौक बदलल बा न जुनून बदलल बा’ इसके बाद रितेश ने फिर एक कहा कि हथियार तो सिर्फ शौक खातिर रखीला बाबू, बाकी खौफ खातिर नाम ही काफी बा।

अब आप सोच रहे हैं कि रितेश पांडे को अचानक से जेल कैसे हो गई तो आपकी जानकारी के बता देते है कि ये पूरा मामला रियल लाइफ का नहीं बल्कि रील लाइफ का है। जी हां वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रितेश पांडे का नया ‘आज जेल होई काल्ह बेल होई’ रिलीज किया गया है। जो रिलोज होते ही वायरल हो गया है। गाने को रिलीज हुआ महज ही कुछ घंटे हुए है और गाने को यूट्यूब पर लाखों की तादाद में व्यूज मिलने शुरू हो गए हैं।

इससे पहले भी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रितेश का गाना ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’ जो हाल ही में 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा क्रॉस कर चुका है।

इस बवाल वीडियो सांग का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर आउट होते ही वायरल हो गया है। इस धांसू पोस्टर में रितेश पांडे एक दबंग व्यक्ति के लुक में धाकड़ दिख रहे हैं। पोस्टर पे बंदूक, गोली, पुलिस की गाड़ी, हाथों में हथियार लिए कई बदमाश और एक महिला पुलिसकर्मी की झलक दिख रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह गाना किसी फ़िल्म के सांग की तरह शूट किया गया है।

रितेश पांडे ने अश्लीलता से परे भोजपुरी के लोकगीतों को लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसपर वह पिछले कुछ समय से अमल कर रहे हैं। उनके हालिया रिलीज गाने इस बात की गवाही दे रहे हैं कि उन्होंने भोजपुरी अल्बम के गीतों की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया है।

सुपरस्टार रितेश पांडे के साथ इस सांग में पल्लवी गिरी का जलवा देखने को मिल रहा है। वे सांग में लेडी सिंघम लग रही हैं।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग में रितेश पांडे गाते हैं “आज जेल होई काल्ह बेल होई, परसों से ओहि खेल होई।” गाने के पोस्टर में रितेश पांडे का लुक काफी सीरियस दिख रहा है। इस सांग को रितेश पांडे ने गाया है जबकि इसको लिखा है मंजी मीत ने। संगीत आशीष वर्मा ने तैयार किया है। डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, अरेंजर बादल खान हैं।

Producer Vijay Thakur’s Film BAIKUNTH Released On Amazon Prime Getting Audience Love...

निर्माता विजय ठाकुर की फिल्म “बैकुंठ” Amazon Prime पर रिलीज दर्शकों का मिल रहा प्यार

एक बहुत बड़ी चुनौती तो ले ही चुका था लेकिन इसका परिणाम क्या होगा कुछ पता नहीं था,लोग कहते थे आजकल दर्शक नाटक तो देखने जाते ही नहीं तो साहित्य पर आधारित आपकी फिल्म देखने कौन जाएगा ? लेकिन दर्शकों के बेशुमार प्यार ने इस बात को झूठला दिया और यह साबित कर दिया कि अगर साहित्य पर आधारित अच्छी सिनेमा बने तो दर्शक आज भी दिल खोल कर इसका स्वागत करते हैं ।

उक्त बातें कहना है प्रेमचंद के उत्कृष्ट नाटक “कफन” पर आधारित फिल्म बैकुंठ के निर्माता विजय ठाकुर का ।

विजय ने बताया कि 13 मई को Mx Player पर  और 2 जुलाई को Amazon Prime पर फिल्म रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही लाखों की तादाद में दर्शक इस फिल्म को अपना प्यार दिया । बतौर निर्माता यह मेरे लिए गर्व की बात है कि भारत के साथ-साथ विदेशों से भी मुझे कई सारे  फोन कॉलस आये और बधाइयां मिली ,अपनी फ़िल्म इंडस्ट्री के कई सारे सीनियर कलाकारों का स्नेह व आशीष भी मिला ।जिसमें श्री  पियुष मिश्रा जी, श्री मती नादिरा ज़हीर बब्बर जी , श्री अखिलेंद्र मिश्रा जी,श्री राज पाल यादव जी ,श्री जुही बब्बर सोनी जी,श्री आर्या बब्बर जी ,श्री यशपाल शर्मा ,श्री पंकज त्रिपाठी जी जैसे समान्नीय व्यक्तित्व का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।

विजय ने बताया कि बॉलीवुड में घिसी- पिटी कहानियों पर फिल्म बनाने का चलन चल रहा है बॉलीवुड में साहित्य पर फिल्म बनाने का चलन तो है ही नहीं,यूं कहे कि कोई भी फिल्मकार यह चुनौती लेने के लिए तैयार ही नहीं है जो हिंदी साहित्य के साथ बहुत बड़ा अन्याय है ।

रंगकर्मी,लेखक, और निर्माता विजय ठाकुर की माने तो साहित्य हमारी सिनेमा का आधार है और आज हम इसे ही छोड़ रहे हैं यह सही नहीं है । हमने स्थिति-परिस्थितियों का सामना करते हुए “बैकुंठ” बनाया और आज परिणाम सबके सामने है आगे भी हम लोग अर्थपूर्ण सिनेमा बनाते रहेंगे।

बैकुंठ की पृष्ठभूमि घीसू और माधव नामक दो शख्स‌ की है । “बैकुंठ” प्रेमचंद्र के उत्कृष्ट नाटक में से एक “कफन”पर आधारित है ।’कफ़न’ में महान कहानीकार प्रेमचंद ने गांव में जातिवाद, भूमिहीन किसानों की दुर्दशा और समाज में व्याप्त आर्थिक असमानता को बड़ी ही मार्मिकता के साथ प्रस्तुत किया था. प्रेमचंद की इस कहानी में दर्ज इन्हीं जज्बात को उसी पुरजोर अंदाज़ में फिल्म ‘बैकुंठ’ में पेश किया गया है।

फिल्म ‘बैकुंठ’ का निर्माण रवि कुमार और विजय ठाकुर ने साझा तौर पर किया है और विश्व भानु ने बड़ी ही ख़ूबसूरती के साथ इस फिल्म‌ का लेखन और निर्देशन किया है. फ़िल्म  में सिनेमेटोग्राफ़र आशीष पांडे व संकलन साई राज ने बहुत लगन से अपना काम किया है. फिल्म‌ में मुख्य भूमिकाओं में वन्या, संगम‌ शुक्ला, विश्व भानु, विजय ठाकुर आदि अभिनय कौशल से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं । उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में गांव की ज़मीनी सच्चाइयों को दर्शाने के लिए गांव से जुड़े कलाकारों को ही तरजीह दी गई है।

 

उल्लेखनीय है कि ‘बैकुंठ’ 29  मार्च से Hungama play, Airtel xtream, VI movies and TV पर और 13 मई से MX Player और 2 जुलाई थे Amazon Prime के अलावा कुछ और ओटीटी प्लेटफार्म्स पर लाइव स्ट्रीम हो रही है ।

https://www.facebook.com/sahityatakofficial/videos/1323636638013093/

Actor Ranveer Sekhwat Has An Important Role In Gangs Of Bihar...

Nagpur’s Chhote Ustad actor Ranveer Shekhawat is making a bang in Bollywood with the Hindi film Gangs of Bihar, he is doing an important character in this film.  When Ranveer Sekhawat  was 3/4 years old, his mother Neetu Sekhwat suddenly saw him acting and dancing, then it did not take him much time to understand that Rajput family has been on the strength of their passion and senses for centuries.  Has been ruling in the hearts.  Now such a child has come to his house who will rule in everyone’s heart with his acting and singing skills.

Neetu Sekhawat decided to bring her son Ranveer into the film line.  Because Neetu Sekhwat was also fond of acting before marriage, which remained incomplete in handling the household after marriage. But for the son, Neetu kept her suggestion from her husband Shamser Singh Sekhwat to bring the son into the film line.

Sekhawat had no objection, but he also had to bring his son Ranveer after talking to his elders, then Neetu Shekhawat convenced his entire family one by one, showed the video of Ranveer’s many dances and dialogues & after that family allow them to go Mumbai.

Neetu Sekhawat came to Mumbai, the city of dreams to fulfill her son’s dream.  Neetu Sekhawat came to Mumbai and started meeting the film director, producer, casting director, tired of going to many offices, but did not lose courage.  On the other hand, Ranveer’s online class was also started by Neetu. Meanwhile, Neetu got a print shoot of sari, then Neetu also got idea for Ranveer to do some print shoots.  Then in 2021, Ranveer got chance in Hindi film “Gangs of Bihar” written by Kumar Neeraj.

It was Neetu Sekhwat’s stubbornness and passion that made Ranveer’s dream come true.  Today Ranveer has many projects.  It is said that only mother can understand the feelings of their child ,So in this way, today Neetu herself is struggling to fulfill her son’s dream in Mumbai with Ranveer, so that she can fulfill every dream of her child.  Today Neetu’s father-in-law and her husband Samsher Singh Sekhwat are also happy with the decision for Neetu as their home lamp will now sparkle with acting and dancing in the Rajput Royal family of sword-wielding.

  

Now Ranveer is doing a important role in the movie “Gangs of Bihar” Directed by Kumar Neeraj.

Mukesh Tiwari, Gurleen Chopra, Rajveer Singh, Nazneen Patni, Ratan Rathod, Jai Shukla, Aditya Khandelwal, Shanisha Maurya, etc. are in the lead roles.

Poetess Shashi’s New Poem Released By Amco Music...

कवयित्री:  शशि   ” इतिहास ”

इतिहास की परीक्षा थी, उस दिन चिन्ता से हृदय धड़कता था,

जब उठा भोर में घबराकर, तब से बायां नैन फड़कता था,

जितने उत्तर कंठस्थ किये, उनमें से आधे याद हुए,

वे भी स्कूल पहुंचने तक, स्मृतियों से आजाद हुए,

जो सीट दिखाई दी ख़ाली, उस पर डटकर के जा बैठा,

तभी निरीक्षक मुझे देखकर, अपना आपा खो बैठा,

 

अरे मूर्ख है ध्यान किधर, क्या बिगड़ गई थी बुद्धि तेरी,

क्यों करके आया है देरी, उठ जा यह कुर्सी है मेरी,

जब प्रश्नपत्र आया सन्मुख, मैं भूल गया उत्तर सारा,

बस बरगद रूपी कॉपी पर, कलम कुल्हाड़ी  दे मारा

बाबर का बेटा था  हुमायूं, जो भारत वायुयान से आया था

उसने ही पहला रॉकेट, अंतरिक्ष में भिंजवाया था।

 

अब प्रश्न पढ़ा था कौन चेतक, मैं लिख बैठा बजाज चेतक,

जो सदा ब्लैक में  बिकता है, पच्चीस वर्ष तक टिकता है,

गौतम गांधी के चेले थे, दोनों ही संग संग खेले थे,

आज़ादी के संग्राम समय, दोनों ने पापड़ बेले थे।

पढ़कर मेरा इतिहास नया, परीक्षक का मांथा चकरा गया

देकर माइनस जीरो नम्बर, उसने जोड़ा इतिहास नया।

एमको म्यूजिक व अरुण शक्ति के सौजन्य से

Ankush Raja – Shilpi Raj Ft. Neelam Giri’s Song KAMAR LAPKAUAA Released From Worldwide Records Extremely Expensive Music Video Trending On Youtube...

अंकुश राजा, नीलम गिरी का बवाल गाना “कमर लपकउआ” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज, बेहद महंगे म्यूज़िक वीडियो ने उड़ाया गर्दा

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी एक क्रांति लेकर आई है। इस संगीत कंपनी के द्वारा प्रतिदिन स्टार सिंगर्स और कलाकारों के गाने रिलीज हो रहे हैं, जो मिलियन क्लब में शामिल होते हैं। इसके गाने क्वालिटी और गुणवत्ता के मामले में हमेशा एक माइलस्टोन साबित हुए हैं।

इसी प्रतिष्ठित म्यूज़िक कम्पनी से रिलीज हुए सुपर स्टार सिंगर अंकुश राजा और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी के बवाल वीडियो सांग कमर लपकउआ” ने यूटयूब पर तूफान ला दिया है। इस सांग को अंकुश राजा और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। अब तक के सबसे महंगे म्यूज़िक वीडियो को कुछ ही घन्टे में लाखों व्यूज मिल गए हैं। गाने में अंकुश राजा और नीलम गिरी के परफॉर्मेंस ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है।

इस धमाकेदार सांग में नीलम गिरी जितनी खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं, उतनी वो पहले कभी नहीं लगीं है। गाना बेहद भव्य रूप से फ़िल्माया हुआ है जिसमे डांस, लोकेशन, कॉस्ट्यूम, डांसर्स और स्टाइल का ऐसा संगम है कि पूरा गाना देखते समय आप एक सेकंड के लिए भी अपनी नजरों को हटा नहीं सकते।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस धमाल सांग का टीज़र जब से आउट किया गया था,तब से फैन्स बड़ी बेसब्री से गाने का इंतज़ार कर रहे थे। नीलम गिरी की अदाएं और उनका कातिलाना डांस मदहोश कर देता है और फिर इस अंदाज से वो मुस्कुराती हैं कि दर्शक क्रेजी हुए जा रहे हैं। उसपर अंकुश राजा का बेहद रोमांटिक अंदाज में डांस और उनकी एनर्जी देखने लायक है।  इस गाने को देखकर आपका तन मन झूम उठने को मजबूर हो जाएगा। गाना खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग ले निर्माता रत्नाकर कुमार है। गाने के सिंगर्स अंकुश राजा और शिल्पी राज, संगीतकार छोटु रावत, गीतकार बोस रामपुरी, डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, गार्जियन लखन बाबा और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।