nav-left cat-right
cat-right

Everyone knew Anjali Agarwal as a model but today she has come to know her as a film actress...

अंजलि अग्रवाल को एक मॉडेल के रूप में सब जानते थे पर आज उन्हें एक फ़िल्म अभिनेत्री के रूप में जानने लगे है

अंजलि अग्रवाल को फ़िल्म गैंग्स ऑफ बिहार में मेन लीड हेरोइन के काम मिला है,निर्माता सफीक सैफ़ी  की फ़िल्म है गैंग्स ऑफ बिहार जिसे लेखक निर्देसक कुमार नीरज डायरेक्ट कर रहे है

म्यूजिक अफरोज खान का है फ़िल्म में मुकेश तिवारी राजवीर नाज़नीन जैसे बड़े आरिस्ट है

  

अंजलि अग्रवाल, जयपुर की है, उन्होंने अपना फिल्मी करियर एक सरकारी विज्ञापन से सुरु की थी, फ़िल्म पिके में एक छोटी से भूमिका भी कि फिर कई आभूषण के लिए प्रिंट शूट किया फिर बालाजी टेली फिल्म्स के लिए Ad शूट किया,2 बेबसिरिस में भी काम कर चुकी हैं

अंजलि अग्रवाल गैंग्स ऑफ बिहार फ़िल्म को लेके बहुत खुश है और पूरी तरह से कैरेक्टर को करने के लिए  फाइट भी सिख रही है,,अंजलि अग्रवाल की गैंग्स ऑफ बिहार जनवरी में शूट पे जा रही है

Grand Photoshoot Of The Niche Fashion Arena International Magazine With Dr Anil Nair...

मुम्बई: द निष एरिना फैशन इंटरनेशनल मैगज़ीन का फोटोशूट शानिवार को गोरेगांव स्थित स्टूडियो में किआ गया, इस अवसर पर डॉ अनिल नायर, डॉ मोहिनी सायकोलॉजिस्ट, मॉडल Mokshi Mrs ब्यूटी फूल 2019, व तमाम क्रू मेम्बर मैजूद रहे ।

आपको बता दे कि द निष मैगज़ीन के लिये अमेरिका से लौटी डॉ मोहिनी ने अपना फोटोशूट करा कर चर्चा का विषय बन गई है, मोहिनी पिछले कई सालों से फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी है,मुम्बई के प्रोफेशनल फोटोग्राफर राजेश ने फोटोशूट किआ, साथ ही डॉ अनिल नायर ने अपने सोशल मीडिया पर फोटोशूट शेयर करते ही,एक मिलियन से ज्यादा लाइक और कॉमेंट्स मिल रहे है ।

डॉ अनिल नायर बताते है कि इस फोटोशूट का मकसद है जो लोग फैशन  जगत से जुड़ना चाहते है, और इसमें ही अपना कैरियर बनाना चाहते है, उनके लिए बड़ा अवसर है, वही डॉ अनिल नायर ने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की, और क्या कुछ कहा देखिए पूरा रिपोर्ट ।

Mrs India Universe 2019 Press Conference By Tushhar Dhaliwal And Archana Tomer...

A grand Press Conference of “Mrs India Universe 2019” was held at ‘Ministry of Dance, on 22nd November 2019. Press Conference was organised by founder’s Tushhar Dhaliwal and Archana Tomer, where in all the winner’s were present along with distinguished guest’s like Ratandeep Lal (Fashion Celebrity & Chairman of IIFI), actor Vijay Bhatia, actor Abhir, producer Ravi Singh, Ruby Arora (Mrs Universe North West Asia 2019 & Mrs India Universe 2018), along with lots of media persons. Grand Finale was held in Mauritius, where 40 participant’s took part from various city of India.

Winner’s were Dola Shalini Bhagat as Mrs India Universe 2019 Universal (Platinum), Richa Jain as Mrs India Universe 2019 Globe (Platinum), Sonali Pradeep as Mrs India Universe 2019 Earth (Platinum), Sonalee Raj Mohanty as Mrs India Universe 2019 World (Platinum), Rajul Mishra as Mrs India Universe 2019 International (Platinum).

Our Sponsors Of The Mauritius Event

Moonmun Singh as Mrs India Universe 2019 Universal (Gold), Kanchan Solanki as Mrs India Universe 2019 Globe (Gold), Trisha B Tomer as Mrs India Universe 2019 Earth (Gold), Ranjitha Devarasu as Mrs India Universe 2019 World (Gold), Neema Rajawat as Mrs India Universe 2019 International (Gold).

              

मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स २०१९, की प्रेस कॉन्फ्रेंस, तुषार धालीवाल एव अर्चना तोमर द्वारा सम्पन्न।

२२ नवंबर २०१९, को तुषार धालीवाल एव अर्चना तोमर ने ” मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स २०१९” की भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस, अंधेरी स्तिथ ‘मिनिस्ट्री ऑफ डांस’ में आयोजित किया। अस्वस्थ होने के कारण अर्चना तोमर शामिल ना हो सकी, पर उनके अलावा सारे विजेता एव रतनदीप लाल (फैशन सेलिब्रिटी और IIFI के चेयरमैन), एक्टर विजय भाटिया, एक्टर अभीर, निर्माता रवि सिंह, रूबी अरोड़ा (मिसेज़ यूनिवर्स नार्थ वेस्ट एशिया २०१९ और मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स २०१८ की विजेता) और कई मीडिया कर्मी मौजूद थे। इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले, मॉरिशस में सम्पन्न हुआ था जिसमें हिंदुस्तान के विभिन्न शहरों से ४० सुंदरियों ने भाग लिया था।

मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स २०१९ के प्लैटिनम कैटेगरी के विजेता थे, डोला शालिनी भगत (यूनिवर्सल), ऋचा जैन (ग्लोब), सोनाली प्रदीप (अर्थ), सोनाली राज मोहन्ती (वर्ल्ड) एवं राजुल मिश्रा (इंटरनेशनल)।

मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स २०१९ के गोल्ड कैटेगरी के विजेता थे, मुनमुन सिंह (यूनिवर्सल), कंचन सोलंकी (ग्लोब), त्रिशा बी तोमर (अर्थ), रंजीता देवरसु (वर्ल्ड) एवं नीमा राजावत (इंटरनेशनल)।

Music & Trailer Launch of Rakesh Sawant’s Coming Film MUDDA 370 With Celebrities Media Cast & Crew Of The Film...

Music launch of MUDDA 370  based on Article 370, the first ever film made on article 370, Jammu and Kashmir was held in Mumbai with many celebrities, media and cast & crew of the film. The trailer and songs of the film were appreciated by one and all present there.

Producers Atul Krishna and Bhanwar Singh Pundeer, Director Rakesh Sawant, actors Hiten Tejwani, Anjali Pandey, Rakhi Sawant,  Mohan Kapoor,  Manoj Joshi, Zarina Wahab, Anjan Shrivastav among others were  present at the launching of music and trailer. The event witness huge crowd of friends celebrities and well wishers of the entire team. The welknown distributors of the film has schedule to release the ambitious venture of Rakesh Sawant  on 13 Dec. 2019 all over India.

      

MUDDA 370 J & K IS A FILM BASED ON THE REAL STORY OF BURNING KASHMIR. IN THE YEAR 1990, WHEN AN ESTIMATED POPULATION OF AROUND 0.7 MILLION HINDU KASHMIRIS WERE FORCIBLY UPROOTED FROM THEIR HOMELAND BY THE MUSLIM FANATICS OF KASHMIR IN CONNIVANCE WITH PAKISTAN ARMY. Subharti Films Media Ltd & Jayas Films presents movie (MUDDA 370 J&K)   Produced by Mr ATUL KULKARNI & Co. Produced by BHANWAR SINGH PUNDEER. A film by RAKESH SAWANT Shooting completed of Subharti Films Media Pvt. Ltd & Jayas Films produced by Ms. Avani Kamal (MUDDA 370 J&K)   Produced by Ms. Avani Kamal, Managed & Co. Produced by Bhanwar Singh Pundir. A film by Rakesh Sawant The Film Stars  HITEN TEJWANI,  MANOJ JOSHI,   RAJ ZUTSHI,  ZAREENA WAHAB,  PANKAJ DHEER,  ANITA RAJ,  MOHAN KAPOOR,  SUJATA MEHTA,  ANJAN SRIVASTAV,  BHANWAR SINGH PUNDIR,  SHABAZ KHAN,  BRIJ GOPAL,  MASTER AAYAN AND RAKHI SAWANT.  INTRODUCING 3 NEW TALENTS ANJALI PANDEY,  TANVI TONDON actors Singers Singers AASHA BHOSLE Shaan palak munchal asees kaur Javed Ali Shahid malya muddasar ali.

Manoj R Pandey’s Film Devra Superstar First Look Released On Social Media...

मनोज आर पांडे की फिल्म देवरा सुपरस्टार का फस्ट लुक जारी

भोजपुरी फिल्मों के एक्शन सम्राट मनोज आर पांडे अपनी हाजि‍र जवाबी के लिए मशहूर हैं। ट्रोलर्स हों चाहे सेलिब्रिटी मनोज पांडे कभी भी किसी को जवाब देने से पीछे नहीं हटते। उनकी एक नयी फिल्म का पोस्टर पिछले दिनों रिलीज हुआ जो सोशल मीडिया में खुब चर्चा का विषय बना है। इस पोस्टर पर आरहे कमेंट पर मनोज आर पांडे अपने प्रशसकों को जबाब भी खुद दे रहे हैं।

इस फिल्म का नाम है देवरा सुपरस्टार जिसका निर्माण प्रेमचंद साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है।  देवरा सुपरस्टार फिल्म को अगले साल 2020 में रिलीज किया जायेगा लेकिन,फिल्म के चर्चे अभी ही जोरों पर हैं। कारण फिल्म का आकर्षक पोस्टर सोशल मीडिया में शेयर किया गया हैं। जिसके बाद से ही फिल्म के बारें में लोग बातें करने लगे है। पोस्टर में फिल्म के नायक मनोज आर पांडेय नायिका के होठों को काटते नजर आ रहे हैं। वहीं अकेले मोटर साईकल पर भी सवार हैं। इसी दृश्य को लेकर पोस्टर के चर्चे हो रहे हैं। फिल्म के निर्देशक अनिल एस मेहता ने फिल्म से जुड़ी कई जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्म देवरा सुपरस्टार एक फैमिली ड्रामा मूवी हैं जो देवर और भाभी के रिश्तों पर आधारित हैं। समाज में देवर और भाभी के रिश्तों को लेकर के दो बातें की जाती हैं। पहला कोई देवर अपनी भाभी को माँ का दर्जा देता हैं तो कोई देवर अपनी भाभी के साथ हँसी मजाक करता हैं। ऐसी ही कहानी को लेकर देवरा सुपरस्टार का निर्माण किया गया हैं।  जिसमें देवर भाभी के सकारात्मक रिश्तें को फिल्माया गया हैं।

फिल्म में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन सम्राट मनोज आर पाण्डेय ने देवर का किरदार निभाया हैंजबकि,बड़े भाई के रूप में अभिनेता व निमार्ता प्रेमचंद साहू पर्दे पर नजर आयेंगे।अभिनेत्री पलक सिंह ने भाभी के किरदार में दिखेंगी। फिल्म की नायिका हैं एश्वर्या झा और नीतू मौर्या। भोजपुरी फिल्मों में पहली बार प्रतिभा पाण्डेय का आइटम डांस देखने को मिलेगा। मुख्य खलनायक की भूमिका में दिवाकर तिवारी नजर आने वाले हैं।फिल्म की पूरी शूटिंग झारखण्ड में  की गयी हैं । इस फिल्म को लेकर अनिल एस मेहता ने बताया कि इस फिल्म को भारत के कई राज्यों में रीलिज की जायेगी।फिल्म के निमार्ता प्रेमचंद साहू, निर्देशक अनिल एस मेहता,कैमरामैन शंकर शर्मा,लेखक प्रेम,संगीतकार रवि तिवारी और आनंद मिश्रा व फाइट मास्टर मंगल फौजी हैं। फिल्म के डांस डायरेक्टर संजय चौधरी व अशोक हैं। इस फिल्म को बिहार बंगाल कलकत्ता नेपाल मुम्बई गुजरात पंजाब यूपी दिल्ली सहित कई राज्यों में रिलीज की जायेगी। अनिल एस मेहता ने यह भी कहा कि यह फिल्म साल की सबसे बड़ी म्यूजिकल हिट फिल्म साबित होगी।क्योंकि,इस फिल्म का म्यूजिक बहुत ही जबरदस्त हैं। इस फिल्म को लेकर मनोज आर पांडे कहते हैं यह फिल्म दुसरी फिल्मों से काफी हटकर है और लोगों का खुब मनोरंजन करेगी