nav-left cat-right
cat-right

Launch of 25th Original Music Video Chhuona By Siddharth Kasyap – 25th JUBILEEATION...

As the Monsoon showers Rains in B’town, “Siddharth Kasyap” Showered Musical Moments in Mumbai with his Successful launch of 25th Original Music Video Composition named, “CHHOUNA” ~A Romantic Urge of Love that touches your Heart…

Conceived & Composed by “Siddharth Kasyap”, “CHHOUNA” features gorgeous “Purva Mantri” who adds spark with her edgy voice adding oomph to the song..

Siddharth Kasyap, who completely justifies the sensuality of the song by keeping the entire track soulful with exhilarating zeal.

   

CHHOUNA is a hummable track with lyrics by “IQBAL QURESHI & Rap by Rapper, “1080g” The super glamorous & ultra fashionable video is conceptualized & Directed by, “Anshul Vijayvargiya”

“Siddharth Kasyap’s” Launch party of “CHHOUNA”, witnessed presence of his much admired Glitterati friends like, Mir Ranjan Negi ji (Pride of Indian Hockey Team), Madhushree ji, Raja Hassan, Sumedha Karmahe, Jankee Parekh, Saberi Bhattacharya, Rishikesh Kamerkar, et al.

“Siddharth Kasyap” quotes, “Music is an Integral Part of the Soul, Just as Flame is to Fire” and with his incredible compositions he has proved his passion by versatile creations crossing over 200,000 subscribers on his YouTube Channel,”SK Music Works”

Sri Lanka’s Former President Mahendra Rajapaksa Accepted The Invitation Of Ramayan Conclave...

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने स्वीकारा रामायण कांक्लेव का आमंत्रण

आगामी जनवरी माह में हिंदुस्तान में आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय रामायण कांक्लेव का आमंत्रण गत 21 जुलाई को श्रीलंका में आयोजित समारोह में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने स्वीकार किया कांक्लेव के मुख्य प्रवक्ता महेंद्र चौधरी ने बताया की उपरोक्त समारोह में तकरीबन 10 से 12 देशों के वर्तमान व पूर्व राष्ट्राध्यक्ष सहित कई विद्वान व राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कलाकार हिस्सा लेंगे इसी क्रम में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति श्री महिंदा राजपक्षे ने कार्यक्रम हेतु अपनी सहमति प्रदान की उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत नेपाल भूटान सिंगापुर मलेशिया थाईलैंड मारीशस फिजी दुबई इत्यादि देशों के शीर्ष लोगों को आमंत्रित करने का क्रम शुरू हो गया है कांक्लेव के निर्देशक दुष्यंत सिंह के अनुसार समूची रामचरितमानस को एक विशेष तरह के संगीत में  संगीतबद्ध कर उसका अंतरराष्ट्रीय फिल्मांकन किया जाएगा एवं उसका बृहद प्रचार प्रसार व प्रदर्शन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा ।

 

उपरोक्त संगीत में ही रचना में देश विदेश के दिग्गज कलाकार अपना स्वर देंगे रूचिन त्यागी के अनुसार जनवरी माह में तीन दिवसीय रामायण कांक्लेव में देश-विदेश से आ रहे महानुभाव प्रभु श्री राम व रामचरितमानस के ऊपर अपने विचार रखेंगे व उपरोक्त कार्यक्रम के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभु श्री राम के भक्तों को जोड़ने के साथ साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी एक वृहद रामायण कारी डोर की परिकल्पना को पंख लगेंगे आयोजकों के अनुसार उपरोक्त कार्यक्रम में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्री रामनाथ कोविंद जी व प्रभु श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या का प्रतिनिधित्व कर रहे यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को भी आमंत्रण के साथ साथ कार्यक्रम हेतु आशीर्वाद लिया जाएगा ।उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं व आयोजकों के अनुसार सन 2020 का कदाचित वैश्विक तौर पर यह सबसे बड़ा आयोजन होगा

Punjab Da Sher Parmesh Varma Visits Miraj Maximum in Gurugram...

Gurugram/ Delhi NCR, July 27:  one of the fastest growing multiplex chain, Miraj Cinemas hosted popular actor Parmesh Varma for its  upcoming punjabi remake movie ‘Singham’. Punjab da sher (Tiger of Punjab) Permesh were present at ‘Miraj Maximum-MGF Metropolis  mall’ and provide insight about the film to the whole team of Miraj Cinemas here.

 

The actor cherish the moment here with large size screen with dolby atmos sound and luxuries interiors. He also prised the delectable gourmet food with world class service here at Miraj Maximum. On this occasion Mr. Bhuvnesh Mendiratta – VP -Operations, Miraj Cinemas said, “It is our pleasure to host Permesh today at one of our most beloved property  Miraj Maximum at Gurugram.” 

 

 

Action King Pawan Singh’s Jai Hind trailer Became Viral As Soon As It Was Released...

एक्‍शन किंग पवन सिंह की जय हिन्द का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया

भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के गायकी के सिरमौर व एक्‍शन किंग पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘जय हिन्‍द’ का ट्रेलर रिलीज होते वायरल हो गया है। फिल्‍म का ट्रेलर यशी फिल्‍म्‍स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया, जिसे 24 घंटे से भी कम समय में अब तक  649647  बार देखा जा चुका है। फिल्म ‘जय हिन्‍द’ का ट्रेलर कितना दमदार है, ये इसी बात से पता चलता है कि रिलीज होती है यशी फिल्‍म्‍स के यूट्यूब चैनल पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। पवन सिंह की इस फिल्‍म को दर्शकों के बीच काफी अच्‍छा रेस्‍पांस मिलता नजर आ रहा है। ट्रेलर के अनुसार, इस फिल्‍म की कहानी आतंकवाद के ऊपर देशभक्ति के डोज को उभारती है।

ट्रेलर की शुरुआत फिल्‍म की अभिनेत्री मधु शर्मा के दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें वे इश्‍के हुकूक को लेकर गुहार लगाती नजर आती है। मधु शर्मा ने फिल्‍म में पाकिस्‍तानी लड़की रूखसार इकराम खान का किरदार में हैं, जो भारत के गबरू जवान पवन सिंह के प्‍यार में है। ट्रेलर के हिसाब से पवन सिंह और मधु शर्मा की जोड़ी एक बार फिर से भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है।

वहीं, अक्षय कुमार की हिंदी फिल्‍म ‘केसरी’ में विलेन के किरदार में नजर आये अभिनेता मीर जाफर और संजय पांडेय की भूमिका भी फिल्‍म में बेहद अहम लग रही है। फिल्‍म ‘जय हिन्‍द‘ आकांक्षा अवस्‍थी और प्रियंका पंडित भी नजर आ रही हैं, तो लूलिया गर्ल निधी झा का स्‍पेशल एपीयरेंस फिल्‍म का मुख्‍य आकर्षण होने वाला है। देशभक्ति की थीम पर बनने वाली पवन सिंह की फिल्‍म ‘जय हिन्‍द’ को फिरोज खान ने निर्देशन किया है और इसके निर्माता अभय सिन्‍हा, प्रशांत झुनझुनवाला, अपर्णा साह, विशाल गुरानी और समीर आफताब हैं। इस फिल्‍म का निर्माण बड़े स्‍केल पर हुआ है, यही वजह है कि इसके गाने, डॉयलॉग, एक्‍शन व संवाद काफी फ्रेश और आकर्षक लग रहे हैं। फिल्‍म में पवन सिंह, मधु शर्मा, आकांक्षा अवस्‍थी, प्रियंका पंडित, संजय पांडेय के अलावा संजय वर्मा, धामा वर्मा, ब्रिजेश त्रिपाठी भी लीड रोल में हैं। समीर आफताब और निधि का फिल्म में स्‍पेशल एपीयरेंस है।

फिल्‍म ‘जय हिन्‍द’ का ट्रेलर वाकई मजेदार है। क्‍या फिल्‍म भी ट्रेलर के रोमांच की कंटीन्‍यूटी को सिनेमाघरों में बरकारार रख पायेगी, यह तो फिल्‍म रिलीज के बाद ही पता चलेगा। लेकिन फिल्‍म का ट्रेलर सुपर हिट है, जिसके व्‍यूज की रफ्तार यूट्यूब चैनल पर काफी तेज है।फिल्म  को  बिहार झारखण्ड में  रेणु विजय फिल्मस ऐंटरटेनमेंट रीलीज़ कर रही है।

The hundred Bucks Hindi Film Promotion In Sri Lanka...

हिंदी फिल्म द हंड्रेड बक्स का  श्रीलंका में हुआ  प्रमोशन

बॉलीवुड दिग्गज दुष्यंत सिंह द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म द हंड्रेड बक्स का प्रमोशन श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में संपन्न हुआ उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति श्री महेंद्र राजा पक्ष विशेष रूप से उपस्थित थे ।

इस अवसर पर फिल्म की टीम में प्रोड्यूसर डॉक्टर प्रतिमा तोतला श्री वैभव तोमर डॉक्टर रितु सिंह फिल्म के निर्देशक दुष्यंत सिंह वह फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कविता विशेष रूप से मौजूद थी इस अवसर पर श्री लंका फिल्म जगत की भी कई हस्तियां मौजूद रहे जिनमें मशहूर श्रीलंकन पार्श्वगायक प्रियानाथ रत्नायके भी मौजूद थे ।
 

श्री महिंदा राजपक्षे ने फिल्म के फर्स्ट लुक की तारीफ करते हुए कहा के श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय फिल्मकारों का स्वागत है वही फिल्म निर्देशक दुष्यंत सिंह ने इसे एक अविस्मरणीय क्षण बताया फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कविता के मुताबिक या उनके लिए एक सपने जैसा है के उनके द्वारा अभिनीत पहली फिल्म का प्रमोशन किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष के हाथों से हो रहा है । फिल्म की रिलीजिंग व प्रमोशन की तैयारियां बृहद रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही है उम्मीद है यह फिल्म सफलता के नए आयाम लिखेगी .