nav-left cat-right
cat-right

Mehandi Laga Ke Rakhna 2 Will Not Be Uploaded On Youtube A Bold Decision By Producers & Music Company...

यू ट्यूब पर रिलीज नही होगी मेहन्दी लगा के रखना 2 ,  – निर्माता और म्यूजिक कंपनी का बड़ा फैसला

डिजिटल क्रांति के इस दौर में आजकल लोग कही बैठकर कभी भी कोई भी फ़िल्म अपने मोबाइल पर आसानी से देख लेते है , ऐसे में सबसे बड़ा खामियाजा फ़िल्म निर्माताओं को उठाना पड़ता है क्योंकि दर्शक सिनेमा घर की ओर रुख ना करके फ़िल्म के यू ट्यूब पर रिलीज होने का इंतजार करते हैं । भोजपुरी फ़िल्म जगत को इससे इन दिनों काफी नुकसान हुआ है । दर्शको का एक बड़ा वर्ग यू ट्यूब पर फ़िल्म रिलीज होते  ही उसे हाथों हाथ उठा लेता है और हर फिल्म यू ट्यूब पर ट्रेंडिंग में आ जाती है । सिनेमा घरों से दर्शको की इसी बेरुखी को ध्यान में रखते हुए और उन्हें फिर से सिनेमा घरों की ओर जाने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्माता अनंजय रघुराज और चर्चित म्यूजिक कंपनी एंटर 10 ने बड़ा फैसला लिया है । पटना से पाकिस्तान , मेहन्दी लगा के रखना , मैं सेहरा बांध के आऊंगा जैसी साफ सुथरी और सुपर हिट फिल्म का निर्माण कर चुके अनंजय की मेहंदी लगा के रखना 2 इसी शुक्रवार रिलीज हुई है । मंजुल ठाकुर निर्देशित इस फ़िल्म को दर्शको का भरपुर प्यार मिल रहा है । फ़िल्म के गीत संगीत की भी काफी तारीफ हो रही है । इस फ़िल्म का डिजिटल राइट एंटर 10 म्यूजिक ने खरीदा है । एंटर 10 म्यूजिक के मनीष सिंहल ने बताया कि ट्रेलर और गाने को डिजिटल प्लेटफार्म पर काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है ऐसे में दर्शको को चाहिए कि वे बड़े पर्दे पर ही फ़िल्म का लुत्फ उठाये । उन्होंने कहा कि इसिलिये उन्होंने फैसला किया है कि फ़िल्म को यू ट्यूब पर फिलहाल रिलीज नही किया जाएगा । छह महीने बाद इसे रिलीज भी किया जाएगा तो पे एंड वॉच श्रेणी में रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि भोजपुरी की हर फिल्मे अगर इसी तरह रिलीज हो तो एक बार फिर से सिनेमा घर दर्शको से खचाखच भरे मिलेंगे ।

गौरतलब है कि प्रोड्यूसर अनंजय रघुराज की सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ साल 2017 की सबसे बड़ी ब्‍लॉक बस्‍टर भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ का सिक्‍वल है,    ‘मेंहदी लगा के रखना– 2’ का निर्माण अनन्‍या क्राफ्ट एंड विजन द्वारा किया गया है जिसके प्रजेंटर हैं आदि शक्ति इंटरटेंमेंट और त्रिमूर्ति इंटरटेंमेंट मीडिया। फ़िल्म में  प्रदीप पांडे चिंटू, ऋचा दीक्षित, यश कुमार, मनोज टाइगर, रजनीश झांजी, ज्‍योति पांडे, सोनू पांडेय और अंजना सिंह आदि की मुख्य भूमिका है । फ़िल्म की कहानी और डायलॉग  अरविंद तिवारी ने लिखी है जबकि पटकथा अरविंद तिवारी,मंजूल ठाकुर और अनंजय रघुराज का है । संगीतकार हैं  रजनीश मिश्रा और मधुकर आनंद जबकि गीतकार हैं राजेश मिश्रा,प्‍यारेलाल यादव, श्‍याम देहाती और आजाद सिंह। फ़िल्म की सह निर्माता हैं कुमकुम फिल्‍म्स और प्रचारक हैं उदय भगत व रंजन सिन्हा ।

Director Dheeraj Thakur’s New Film Champion Muhurat Performed In Mumbai...

शुरू हुई चैंपियन

भोजपुरी फ़िल्म में इन दिनों अच्छी कहानियों पर फ़िल्म बनने की शुरुआत हो चुकी है । इसी कड़ी में इंडिया ई कॉमर्स व जीविका फिल्म्स के बैनर तले निर्देशक धीरज ठाकुर की फ़िल्म चैंपियन की शुरुआत कर दी गई है । मुम्बई के पुष्पा विला में निर्माता वितरक अनिल काबरा ने नारियल तोड़कर व निर्देशक धीरज ठाकुर ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर इसकी शुरुआत की । मुहूर्त पूजा के बाद फ़िल्म का पहला दृश्य अभिनेता राजकपूर शाही पर फिल्माया गया । इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए निर्माता अनिल काबरा व मधुवेन्द्र राय ने बताया चैंपियन एक बड़े कैनवास पर बन रही फिल्म है जिसमे मनोरंजन के सभी रंग मौजूद रहेंगे । आपको बता दें कि चैंपियन में भोजपुरी जगत की हॉट जोड़ी मेगा स्टार रवि किशन और हॉट केक अंजना सिंह , भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सटाइल एक्टर राजू सिंह माही और ग़दर 2 से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले किशन राय मुख्य भूमिका में हैं ।

  

राजू सिंह माही के अपोजिट हैं मोनिका रॉय जबकि किशन राय के अपोजिट हैं आयुषी तिवारी । इन सबके बीच आयटम क्वीन सीमा सिंह का अनोखा अंदाज भी चैंपियन में देखने को मिलेगा  फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में अनिल यादव , राजकपूर शाही , गोपाल राय , वंदिनी मिश्रा , संतोष श्रीवास्तव , रत्नेश बरनवाल , जे पी सिंह , दीपक सिन्हा , पुष्पा शुक्ला , हिमांशु , चंदन सिंह , रोहन सिंह , जय तिलक आदि है । फ़िल्म के लेखक है वीरू ठाकुर , संगीतकार है मधुकर आनंद , एस कुमार और अनुज तिवारी । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं इमरान अंसारी , एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव । निर्माता अनिल काबरा और मधुवेन्द्र राय ने बताया कि मई में पूरी फिल्म की शूटिंग कंप्लीट कर ली जाएगी और दशहरा के आसपास फ़िल्म को रिलीज करने की योजना है।

————Uday Bhagat (PRO)

Director – Choregrapher Papu Khanna’s New Hindi Album Launched In Mumbai...

आये हैं दूल्हा … लांच

निर्देशक कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना का नया हिंदी एलबम आये हैं दूल्हा दुल्हन ले जाएगा की भव्य लॉंचिंग मुम्बई में हुई । निर्माता अमित अग्रवाल के इस एल्बम में खुद अमित  दो चर्चित अदाकारा निधि झा और ऋचा गुजराती के साथ नजर आ रहे हैं । लॉंचिंग के मौके पर एलबम के सेड सॉन्ग को दिखाया गया जिसकी सभी ने तारीफ की । इस मौके पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए अमित अग्रवाल ने बताया कि वे बेहतरीन गानो की एक श्रृंखला तैयार कर रहे हैं और हर गाने में फ़िल्म जगत के चर्चित अदाकारा होंगे । निर्देशक पप्पू खन्ना ने बताया कि गाने की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए उसकी शूटिंग खूबसूरत लोकेशन पर भव्य तरीके से किया गया है ।

उन खूबसूरत दृश्यों को कैमरे में कैद किया है दामोदर नायडू ने । उन्होंने आगे बताया कि एलबम में अपनी आवाज दी है रूप कुमार राठौड़ , विनोद राठौड़ , संजीव भिलंङे , शिवा और सोनू ने । एलबम के संगीतकार है प्रदीप जबकि गीतकार हैं नीरज राय । लूलिया के नाम से मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री निधि झा ने बताया कि पप्पू खन्ना ने जब एलबम का कॉन्सेप्ट समझाया तो वह इसे लेकर काफी उत्साहित हो गई थी । पप्पू खन्ना ने बताया कि एलबम के अन्य गानो की शूटिंग जल्द की जाएगी ।

————Uday Bhagat (PRO)