nav-left cat-right
cat-right

स्वीटी छाबड़ा ने मुम्बई में उत्तर भारतीय और कोली समाज को एक मंच पर लाने का किया सराहनीय कार्य...

मुम्बई कोली सी फ़ूड फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में वर्सोवा की एमएलए भारती लव्हेकर मुख्य अतिथि के रूप में रहीं उपस्थित

भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री और भाजपा की स्टार प्रचारक स्वीटी छाबड़ा ने मुम्बई में उत्तर भारतीय समाज और कोली समाज को एक मंच पर लाने का सराहनीय कार्य किया है। वेसावा कोली महिला सामाजिक संस्था की ओर से मुम्बई कोली सी फ़ूड फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया गया है। 17 से 19 मार्च 2023 तक वर्सोवा वेलफेयर ग्राउंड, सात बंगला, अंधेरी वेस्ट मुम्बई में ये फेस्टिवल शाम 6 बजे से रात के 12 बजे तक । दून वैली फाइनांस एंड लीजिंग लिमिटेड भी इस फेस्टिवल से जुड़ा है जहां इसका भी एक स्टॉल है।

अंधेरी वर्सोवा की एमएलए भारती लव्हेकर इस फेस्टिवल के उद्घाटन के अवसर पर मौजूद थीं। उनके साथ जब स्वीटी छाबड़ा फेस्टिवल में आईं तो ढोल बाजों और बड़े  आदर सम्मान के साथ उनका स्वागत किया गया। स्टेज पर उन्हें गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह देकर नवाजा गया।

स्वीटी छाबड़ा खूबसूरत साड़ी और जेवरात से सजी बेहद सुंदर और आकर्षक लग रही थीं। खुद एमएलए भारती लव्हेकर ने भी स्वीटी छाबड़ा का स्वागत किया और उनके जज़्बे की सराहना की।

स्वीटी छाबडा ने कोली समाज की महिलाओ के साथ डांस भी किया, खूब मस्ती भी की और एमएलए भारती लव्हेकर के साथ फेस्टिवल के सभी स्टॉल्स को विज़िट किया। स्वीटी ने कई जगह स्पेशल मछली का स्वाद चखा और तारीफ की।

स्वीटी छाबड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे इस फेस्टिवल में आकर बहुत अच्छा लगा। एमएलए भारती लव्हेकर इस प्रोग्राम आईं हम सब उनको धन्यवाद कहते हैं। वेसावा कोली महिला सामाजिक संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शारदा प्रताप पाटिल ने इतने बेहतरीन महोत्सव का प्रबंध किया। मैने यहां स्टॉल्स पर जाकर खूब एन्जॉय किया, तरह तरह की मछलियां स्वादिष्ट मसालों में बनाई गई हैं। मुझे निजी तौर पर भी मछली खाना पसन्द है। आप यह भी याद रखें कि मच्छी सेहत के लिए होती है अच्छी।

एमएलए भारती लव्हेकर ने कहा कि वेसावा कोली महिला सामाजिक संस्था की शारदा प्रताप पाटिल ने पहली बार इतने खूबसूरत फेस्टिवल का आयोजन किया है। अब वह हर साल करेंगी और मैं उनके साथ हर साल खड़ी रहूंगी। स्वीटी छाबड़ा भी हमारे इलाके में रहती हैं, और वह यहां हाजिर हुई, उनसे मिलकर अच्छा लगा।

शारदा प्रताप पाटिल ने कहा कि स्वीटी बेहद स्वीट मिजाज की हैं और वह कभी हमें नाराज़ नहीं करती। उन्होंने इस प्रोग्राम की शोभा बढाई।

स्वीटी छाबड़ा ने कहा कि मैं शारदा जी को आई (मां) मानती हूं, तो भला उन्हें कैसे नाराज़ कर सकती हूं। अभी कोली समाज मेरा अपना हो गया है, यह लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं। और मैं हमेशा शारदा जी और उनकी संस्था के साथ खड़ी हूँ।

स्वीटी छाबड़ा ने आगे बताया कि कोली सी फ़ूड फेस्टिवल हम सब के लिए सम्मान और गर्व का अवसर है। हम सब साथ साथ है। इस महोत्सव में सी फ़ूड के लाइव स्टॉल के साथ साथ कोली डांस और एंटरटेनमेंट का प्रोग्राम भी रखा गया, यहां ओरिजिनल कोली फ़ूड भी उपलब्ध है।

स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि वह लोगों का मनोरंजन करने के साथ साथ समाज सेवा करना पसन्द करती हैं और इससे उन्हें सच्ची खुशी मिलती है।

   

स्वीटी छाबड़ा ने मुम्बई में उत्तर भारतीय और कोली समाज को एक मंच पर लाने का किया सराहनीय कार्य

स्टाइलिश स्टार प्रत्यूष मिश्रा और मेघा सक्सेना का सांग “नथुनिया पे बवाल” टी सीरीज से रिलीज होते ही हुआ पॉपुलर...

स्टाइलिश स्टॉर प्रत्यूष मिश्रा अपने फैन्स के लिए अलग अलग प्रकार के गाने लेकर आते रहते हैं। इसी कड़ी में वह अब एक स्पेशल गाना “नथुनिया पे बवाल” लेकर आए हैं। प्रत्यूष मिश्रा का यह बिंदास वीडियो सांग टी सीरीज से रिलीज होते ही खूब लाइक शेयर किया जा रहा है। इसमे प्रत्यूष मिश्रा के अपोज़िट ऎक्ट्रेस मेघा सक्सेना काफी ग्लैमरस लग रही हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री बवाल मचाने वाली है। मशहूर म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर यह गाना रिलीज हुआ है। प्रत्यूष मिश्रा और अल्का झा  की आवाज में यह धमाल वीडियो सांग बेहतरीन ढंग से शूट किया गया है। निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा और प्रोड्यूसर स्मिता पाण्डेय के इस गाने में प्रत्यूष मिश्रा और उनकी हीरोइन मेघा सक्सेना की गजब केमिस्ट्री नजर आ रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फुल टू इंटरटेनिंग इस सांग को काफी व्यूज मिल गए हैं और तेजी से आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

स्टाइलिश स्टॉर प्रत्यूष मिश्रा और मेघा सक्सेना के इस सांग का प्रोजेक्ट स्मिता पाण्डेय द्वारा डिज़ाइन किया गया है जबकि जय प्रकाश मिश्रा न केवल इसके निर्देशक हैं बल्कि वह एडिटर भी हैं।

खुद स्टाइलिश स्टॉर प्रत्यूष मिश्रा भी इस सांग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होने सोशल मीडिया पर इसका लिंक शेयर किया है।

गाने में वाकई हीरोइन मेघा का अंदाज और उनकी अदाएं देखकर दर्शक मदहोश हुए जा रहे हैं। प्रत्यूष मिश्रा एक अलग ही लुक में देखने लायक हैं।

इस गाने के गीतकार फणीन्द्र राव, संगीतकार विजय गुड्डू हैं। क्रिएटिव एडवाइजर रुपा दास, डीओपी राजेश कुलदीप मिश्रा, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर अनुराधा सूर्यवंशी, कोरियोग्राफर अविनाश, डबिंग डायरेक्टर पिंटू गिरी, रिकॉर्डिंग व पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो पीएसजे स्टूडियो मुम्बई है।

  

स्टाइलिश स्टार प्रत्यूष मिश्रा और मेघा सक्सेना का सांग “नथुनिया पे बवाल” टी सीरीज से रिलीज होते ही हुआ पॉपुलर

खाकी वर्दी में वायरल हुआ भोजपुरी मर्दानी यामिनी सिंह का फोटो...

खेसारी लाल यादव की हीरोइन यामिनी सिंह बनी आईपीएस, अब कुछ भी नहीं होगा अवैध

रानी मुखर्जी के बाद भोजपुरी में मर्दानी के किरदार में यामिनी सिंह नजर आ रही है जिनका खाकी वर्दी में फोटो खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो में यामिनी सिंह एक कड़क आईपीएस ऑफिसर की भूमिका में दिख रही हैं, जिस के चर्चे भी खूब हो रहे हैं। दरअसल यह फोटो यामिनी सिंह के आने वाली फिल्म ‘अवैध’ की है जिसमें एक पुलिस को आपकी भूमिका में ‘अवैध’ कारोबार करने वाले लोगों पर कहर बनकर बरसने वाली हैं।

भोजपुरी फिल्म ‘अवैध’ का निर्माण राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है जिसके निर्देशक नीरज – रणधीर और निर्माता आदित्य कुमार झा हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग जोर शोर से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में चल रही है। फिल्म के वायरल फोटो में यामिनी सिंह के पुलिस के किरदार को महिला सशक्तिकरण की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। यामिनी सिंह अब तक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक किरदार को बड़े पर्दे पर जिया है लेकिन पहली बार लेडी कॉप की भूमिका में नजर आने वाली है। इस भूमिका उनका स्वैग भी लाजवाब नजर आ रहा है। इसको लेकर यामिनी सिंह ने कहा कि मैं अच्छे किरदारों की भूखी हूं। मुझे जगह किरदार ऑफर किया गया तो मुझे लगा कि मेरे लिए इसमें बहुत सारी संभावनाएं हैं और मैंने इसे तुरंत एक्सेप्ट कर लिया। अभी हम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने वाली है।  मुझे यह पूरा विश्वास है। इसके लिए हम सर पर हंड्रेड परसेंट दे रहे हैं।

यामिनी ने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर कहा कि वे अच्छे व्यक्तित्व के धनी है और उनके साथ स्क्रीन शेयर करके बहुत कुछ सीखने को मिला है। गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म अवैध की कहानी संवाद और पटकथा प्रवीन चंद्र और अभिषेक चौहान ने मिलकर लिखी है। फिल्म के डी ओ पी आरआर प्रिंस हैं और फिल्म में खेसारी लाल यादव वह यामिनी सिंह के अलावा अपर्णा मल्लिक, देव सिंह, सुबोध सेठ, समर्थ चतुर्वेदी, मनीष आनंद और अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा,रामचंद्र यादव हैं।

 

खाकी वर्दी में वायरल हुआ भोजपुरी मर्दानी यामिनी सिंह का फोटो

KHAYAAL(RUMINATION) An Exhibition of Drawings by artist Vaibhav Naik At Kamalnayan Bajaj Art Gallery...

From: 20th to 26th March 2023

KHAYAAL(RUMINATION)

An Exhibition of Drawings by artist Vaibhav Naik 

VENUE:

Kamalnayan Bajaj Art Gallery

Ground Floor,  Bajaj Bhavan,

226 Nariman Point, Mumbai – 400 021

Timing: 11am to 7pm.

Contact: 8879175969

www.vaibhavnaikfineart.com

This exhibition was inaugurated on 20th March, 2023 by Chief Guests – Gazal Nawaz Shri. Bhimrao Panchale &   Eminent Artist – Mr. Vijay Achrekar in presence of many art lovers, patrons etc.

Vaibhav Naik had his art education from Sir J.J. School of Applied Arts, Mumbai with specialisation in illustrations. Then he showcased his work in many solo and group art exhibitions at Mumbai Pune Elephanta Caves, Mumbai etc. A proud recipient of many awards from prestigious institutions like Maharashtra State Govt., Bombay Art Society, Art Society of India, Mumbai, LokmanyaTilak Art institute, Pune, M.T.D.C., Mumbai, Indian Oil Corporation, Mumbai, etc. he  has received recognition from many promotional art collectors of national and international reputation. He has received grants and prestigious art promotional incentives from reputed institutes like Prafulla Dahanukar Art Foundation, Mumbai, M.T.D.C. at elephant caves, Mumbai, Indian Oil Corporation, Mumbai etc. His works are in proud collection of several art collectors of national and international reputation. He is currently working as a principal instructor at Samsara Academy of Art, Hyderabad.

Artist statement

I am a classically trained artist, working to explore an emotion of what exists in front of me at a given moment, using the technical and aesthetic experience I have gathered/garnered.

Over the years, I trained under the guidance of various mentors using different approaches. This has had a great impact on my artistic view and life experience.

With my work, I am trying to decipher the subject in an abstract way even though the final result is representational. In terms of my process, I like to rework areas and improvise till I am satisfied with the expression I am looking for. This allows me to constantly search for a design which is timeless and the artwork appeals to a wider audience whether they are an art connoisseur or not.

My roots are important to me and I believe that one can find answers in their roots. So, at present, I have chosen to experiment and express through drawing as a medium. With each project, I like to challenge myself so that I can keep growing as an artist. One such way is how can I harmonize various materials such as charcoal, graphite, white chalk, acrylics and pastels in my drawings.  This is why I have also chosen this medium for my current show ‘Khayaal’

I don’t feel the need to follow trends in society, because I am looking to be honest to my practice and what I enjoy. And in the process if the viewer can connect with it, I think that’s when art happens.

   

KHAYAAL(RUMINATION) An Exhibition of Drawings by artist Vaibhav Naik At Kamalnayan Bajaj Art Gallery

खाकी वर्दी में वायरल हुआ भोजपुरी मर्दानी यामिनी सिंह का फोटो...

खेसारी लाल यादव की हीरोइन यामिनी सिंह बनी आईपीएस, अब कुछ भी नहीं होगा अवैध

रानी मुखर्जी के बाद भोजपुरी में मर्दानी के किरदार में यामिनी सिंह नजर आ रही है जिनका खाकी वर्दी में फोटो खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो में यामिनी सिंह एक कड़क आईपीएस ऑफिसर की भूमिका में दिख रही हैं, जिस के चर्चे भी खूब हो रहे हैं। दरअसल यह फोटो यामिनी सिंह के आने वाली फिल्म ‘अवैध’ की है जिसमें एक पुलिस को आपकी भूमिका में ‘अवैध’ कारोबार करने वाले लोगों पर कहर बनकर बरसने वाली हैं।

भोजपुरी फिल्म ‘अवैध’ का निर्माण राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है जिसके निर्देशक नीरज – रणधीर और निर्माता आदित्य कुमार झा हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग जोर शोर से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में चल रही है। फिल्म के वायरल फोटो में यामिनी सिंह के पुलिस के किरदार को महिला सशक्तिकरण की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। यामिनी सिंह अब तक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक किरदार को बड़े पर्दे पर जिया है लेकिन पहली बार लेडी कॉप की भूमिका में नजर आने वाली है। इस भूमिका उनका स्वैग भी लाजवाब नजर आ रहा है। इसको लेकर यामिनी सिंह ने कहा कि मैं अच्छे किरदारों की भूखी हूं। मुझे जगह किरदार ऑफर किया गया तो मुझे लगा कि मेरे लिए इसमें बहुत सारी संभावनाएं हैं और मैंने इसे तुरंत एक्सेप्ट कर लिया। अभी हम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने वाली है।  मुझे यह पूरा विश्वास है। इसके लिए हम सर पर हंड्रेड परसेंट दे रहे हैं।

यामिनी ने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर कहा कि वे अच्छे व्यक्तित्व के धनी है और उनके साथ स्क्रीन शेयर करके बहुत कुछ सीखने को मिला है। गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म अवैध की कहानी संवाद और पटकथा प्रवीन चंद्र और अभिषेक चौहान ने मिलकर लिखी है। फिल्म के डी ओ पी आरआर प्रिंस हैं और फिल्म में खेसारी लाल यादव वह यामिनी सिंह के अलावा अपर्णा मल्लिक, देव सिंह, सुबोध सेठ, समर्थ चतुर्वेदी, मनीष आनंद और अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा,रामचंद्र यादव हैं।

 

खाकी वर्दी में वायरल हुआ भोजपुरी मर्दानी यामिनी सिंह का फोटो