nav-left cat-right
cat-right

Robby wells at Mumbai Nightlife

Robby Wells, the U.S. Democratic Party’s Presidential candidate for the 2020 elections made an impromptu visit to the hip and happening night club in Lokhandwala  recently at Off the Grid Lounge.

The promoters, led by Capt. Avinash, Ms. Candy and the others welcomed Mr. Wells with live music along with food and drinks on the house for all those assembled in there.

          

Capt. Avinash quipped, “The Mumbai night-life is considered amongst the very best in the world and the city is also known as the ‘Maximum City” or ‘the City that doesn’t sleep’. Bollywood themed nights are common and the same is increasingly becoming popular the world over. It was a pleasure to have hosted such a dynamic and lively person like Mr. Wells and we wish him success in his RiseUp campaign for the 2020 elections.”

Mr. Wells enthralled everyone present with shaking a leg with the hosts and other guests like Mr. Bright Yogesh Lakhani, Aneel Murarka, Ganesh Hegde, Abhishek Awasthy, Longines Fernandez, Akbar Sami, Mahesh Tapassi, Satish Reddy, Binu Thankappan , Chaitanya,Candy Brar and others.

PR SOHEL

CCl – Celebrity Cricket League launches in Goa

गोवा में सी सी एल का आगाज

कर्टन रेजर में भोजपुरी दबंग ने जीता दिल

सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग यानी सी सी एल के अगले सीजन का आगाज हो चुका है और भोजपुरी कलाकारों की टीम भोजपुरी दबंग पूरे जोश खरोश के साथ इसकी तैयारी में जुट गए हैं । कप्तान मनोज तिवारी , उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ और टीम के मेंटर रवि किशन के नेतृत्व में टीम इस बार पूरे जोश खरोस के साथ मैदान में उतारने को तैयार है । मंगलवार को गोवा में सी सी एल के इस सीजन की घोषणा की गई ।

9 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले सी सी एल में इस बार हर मैच दस दस ओवर  का होगा । सी सी एल में टोटल 8 टीम हिस्सा ले रही है और टोटल 28 लीग , दो सेमीफाइनल और एक फायनल खेला जाना है। समारोह में भोजपुरी दबंग के उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ के नेतृत्व में प्रवेश लाल यादव, विक्रांत सिंह , आदित्य ओझा , उदय तिवारी  , आम्रपाली दुबे और स्नेहा ने अपने अंदाज से सभी टीम के कलाकार खिलाड़ियों का दिल जीत लिया ।

इस मौके पर निरहुआ ने कहा कि सी सी एल कलाकारों के लिए एक महापर्व है जिसमें हर राज्य के कलाकार इकट्ठा होकर इस त्योहार को मनाते हैं । इस सीजन में सी सी एल 10 ओवर का हो गया है , इस पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि इतना ओवर तो खुद उनके कप्तान मनोज भैया ही खेल    लेंगे । निरहुआ की  इन बातों पर हॉल में देर तक तालियों की आवाज गूंजती रही । उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सितारों की टीम भोजपुरी दबंग को तीन साल पहले सी सी एल में शामिल किया गया था । तीनो सीजन में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था । इस साल टीम के और भी अच्छा करने की उम्मीद है क्योंकि भोजपुरिया सितारों ने भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रिमियर लीग अर्थात बी आई पी एल के तहत तीन अलग अलग टीम बनाकर प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है ।  भोजपुरी दबंग के उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गोवा इवेंट का फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है । फ़ोटो में निरहुआ के साथ प्रवेश लाल यादव , विक्रांत सिंह  ,  आदित्य ओझा  ,  उदय तिवारी  और आम्रपाली दुबे विभिन्न पोज में दिख रहे हैं ।   -Uday Bhagat (PRO)

RABBA ISHQ NA HOVE Trailer Launched

रब्बा इश्क़ ना होवे का ट्रेलर लॉन्च

एक्शन और लवर बॉय के रूप में दिखे अरविंद अकेला कल्लू

लेखक निर्देशक प्रमोद शास्त्री की बहुचर्चित फ़िल्म रब्बा इश्क़ ना होवे का ट्रेलर याशी म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया । सिनेमा घरों में रिलीज से पहले बनाये गए इस ट्रेलर में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू का जबर्दरस्त एक्शन तो दिखाया ही गया है साथ ही दो दो खूबसूरत बाला रितु सिंह और कनक यादव के साथ उनके रोमान्स का भी बखूबी चित्रण किया गया है ।

खलनायक अवधेश मिश्रा , देव सिंह के खतरनाक अंदाज़ के बीच मनोज टाईगर को एक सीधे साधे पुजारी के रूप में दिखाया गया है । अपने प्यार को पाने की जिद इस ट्रेलर में साफ साफ दिख रहा है ।

https://youtu.be/P_u9pOGjBnE

उल्लेखनीय है कि रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह , निर्मात्री हैं कनक यादव और सह निर्माता हैं आनंद श्रीवास्तव । रब्बा इश्क़ ना होवे के लेखक प्रमोद शास्त्री व एस के चौहान है जबकि गीतकार है मनोज मतलबी, एस के चौहान , श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी के गीतों को संगीत से संवारा है संगीतकार अविनाश झा घुंघरू ने । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं नीटू इकबाल , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे,  कला निर्देशक हैं अशोक विश्वकर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , रितु सिंह , कनक यादव , मिट्ठू मार्शल, मनोज टाईगर, हर्ष ठाकुर , देव सिंह , दीपक सिन्हा ,  सोनिया मिश्रा , कमलाकांत मिश्रा , अजय मिश्रा , रमेश दवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं ।

Gangster Dulhaniya Muhurat Performed  Shooting Starts From 5th November...

शुरू हुई गैंगस्टर दुल्हिनिया

लूलिया निधि झा अब गैंगस्टर की भूमिका में

आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो के निर्माता निर्देशक फिल्मो पर प्रयोग कम करते  हैं और दर्शको की पसंदीदा लटके झटके वाली फिल्मो का निर्माण करते हैं लेकिन झारखंड के जमशेदपुर के युवाओं की टीम ने एक अलग ही विषय वस्तु पर फ़िल्म निर्माण का बीड़ा उठाया है । जी आर 8 फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म के निर्माता कुमार विवेक और निर्देशक सौरभ सुमन हैं जबकि फ़िल्म में गौरव झा ,   निधि झा , ग्लोरी मोहंता और संजय पांडे के अलावा जमशेदपुर के स्थानीय कलाकार भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे ।

मुहूर्त के अवसर पर युवा निर्देशक सौरभ सुमन झा ने बताया कि वे कई बरसो से  निर्माता कुमार  विवेक के साथ फ़िल्म की कहानी पर काम कर रहे थे । गैंगस्टर दुल्हनियां एक सुंदर युवती के गैंगस्टर बनने की कहानी है जो गैंगवार के कॉरपोरेट लेबल को बयां करेगी ।  फ़िल्म के संगीतकार अमन श्लोक ने बताया कि गैंगस्टर दुल्हिनिया के गाने भी आम भोजपुरी फिल्मो से हटकर है जो फ़िल्म की कहानी और दृश्यों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है । निर्माता कुमार विवेक ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग 5 नवंबर से झारखंड के विभिन्न लोकेशन पर की जाएगी । फ़िल्म की पटकथा मोहम्मद निजाम ने लिखी है जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा राजू मित्रा और कलाकारों को उनके परिधानों से नया लुक देंगी वर्षा सिंह

Varun Sharma, Pooja Bedi, Bakhtiyaar, Tanaaz Irani, Baba Sehgal spotted at the Tamil food Festival in Mumbai Hosted By Neha Kannan...

Mumbai is a food lovers paradise with an amazing line up of  restaurants and fine dining places,cafes , night clubs and new ones with very niche cuisines mushrooming everyday!The choices for international  food are abundant but there are very few places that can go for an authentic tamil meal..To fill this gap, Neha Kannan ,wife of Renowned TV and Radio Host Siddharth Kannan curates authentic tamilian feasts called ‘Virundhu’! The one hosted by her at WTF, Versova saw a large turnout of celebrities and authentic food lovers!

Pooja Bedi,Divya Dutta,Kirti Khullari,Baba Sehgal,Shama Sikander & her beau James Milliron,Bakhtiyar & Tanaaz Irani,Raghav Sachchar & his wife Amita,Holistic Health and Fitness Guru Mickey Mehta,Fukrey Lead Varun Sharma,politician Shalini Thackeray amongst other celebrities from the entertainment & corporate world were present who relished Neha’s delicacies. Baba Sehgal infact did a video praising Neha’s cuisine through a rap song.

   

The thali meal of 6 starters and 8 main course items was enjoyed with great gusto.The use of coconut ,tamarind,herbs & spices typical of Tamil Nadu..The rarely seen Adai dosa, Avial:a stew and Sundals -both vegetarian and prawn Sundals were items that were much appreciated!

Neha is a Marwari, born and brought up in Chennai, married to a Tamil Brahmin.She has a degree in hotel management and a wide range of work experience  including at the Marriott Hotel , Flurys Kolkata,Greek Italian and Lebanese restaurants.

She curates authentic Tamil Nadu meals with great insight and delight!

Looks like Neha Kannan is one food curator who  Makes sure that her guests taste different flavours and textures.