nav-left cat-right
cat-right

Sachin Pandit Succeeds On The Path To Social Media Prominence...

His YouTube channel provides detailed editing knowledge for new-age mediums like Instagram and other media platforms.

The music industry is one that so far has seen the rise of innumerable such talented beings, out of which one young talent who has been making all the buzz in the present music scene is Sachin Pandit. He is an Indian Tech YouTuber and singer from the Beed district in Maharashtra. Sachin was born and brought up in Georai. He is also known for Tech, VFX Tutorial on YouTube.

With a soft beginning, Sachin’s journey has been awe-inspiring. His popularity of video content across varied platforms has inspired aspiring content creators. The videos help followers learn various editing tricks that can assist them in creating great content and enhancing creativity. Sachin Pandit is a self-learner and started his YouTube journey in 2017. He is the first YouTuber in Georai with 100,000 subscribers. In addition to creating YouTube content, Sachin is a musician and has been curating LoFi music on his channel. He has transformed trending new songs into LoFi music with a calming effect. He has gained massive fame for his work. Sachin aims to provide users with knowledge about creating reels, music, and edit features for exciting content creation. From creating content for his subscribers on YouTube, he also offers one-on-one training to talents eager to learn to edit and create excellent content from the comfort of their homes and smartphones. He has over 302K followers and reflects Sachin’s hard work over the years.

Sachin Pandit’s hard work will soon lead him to become a renowned YouTuber. Sachin is a gem of a person, and his works are always dedicated to those who love his content. To learn more, follow him on Instagram at @sachinpandit69.

Sachin Pandit Succeeds On The Path To Social Media Prominence

Going Green is not a choice anymore It’s a Necessity – Aries Group CEO announces new GO GREEN Initiatives...

As part of the commencement of Aries Group’s 25th-anniversary celebrations, its Founder and CEO, Sir Sohan Roy, announced the Go Green initiative. On World Environment Day, the Aries Management introduced Energy Index, a new feature in their efficiency management software (EFFISM), to analyze the Personal/Division’s contribution towards reducing Carbon Foot Print. The management has also announced a cash prize of Dhs. 50,000 to Best improving individuals or divisions of the company.

On this occasion, Sir Sohan Roy stated, “Green thinking has always been a part of our company ethos, and our very first step towards achieving this was ‘paperless’ Operations. It was an uphill task, but we became paperless in record time. Time and again, Aries has pushed ahead with the number of measures to reduce carbon footprint, and we will continue to do so, as we understand that Going Green is not a choice anymore, it’s a necessity.”

The Carbon footprint will be analyzed based on Total Engine CC (1% reduction for every 100cc increase),  Average Mileage (1% reduction for every 1km lower mileage), Annual Distance traveled (1% reduction for every additional 1000km), Solar power generation (% Reduction applicable based on solar usage), and traveling distance of an employee to the office (10% reduction for every extra 1km).

As part of the “Green vision,” which was announced last year, the company had set up a Green Fund to aid the shipping industry’s efforts to promote sustainability and decarbonization. One of his initiatives, Aries green Solutions, offers sustainable maritime solutions and has completed more than 1500 retrofit engineering projects, including Ballast Water Treatment Systems (BWTS) and Exhaust Gas Cleaning Systems). Aries Green Solutions was also honored with the “Best Green Maritime Consultant” award at the International Green Shipping and Technology Summit in Athens, Greece, in 2019. Under Sir Roy’s able leadership, the company recently launched the Aries Renewable and Integrated Solar Energy Division which offers consumers a plethora of services to adopt Solar powered energy. World’s first Solar AC Bed, Solar Energy operated Steel Houseboat – BOTEL are some among the many eco-friendly designs which Aries Group had initiated.

As an onset to the celebrations, this year has been declared the ‘Year of Happiness.’ Mission25 has also been launched as a part of the celebration to take Aries Brand to new heights of success. As part of Aries Mission 25, the company aims to achieve 25 pathbreaking initiatives. These include the commencement of activities in 25 sectors, the launch of new services/ technologies, conducting International Events in 25 countries, honoring legends from the industries, achieving International recognitions/awards, undertaking CSR initiatives, happiness events/initiatives, generating new design concepts, employee benefit schemes and more.

In the last 24 years, the company has imprinted its legacy in the Maritime, Offshore, Oil & Gas, Renewable Energy, Petrochemical, Civil, Aviation industries, entertainment, Medical, and IT industries. It has also invested in film production, event management, home theater production, a multiplex theater, and production studios. In terms of market value in the maritime market, the company currently holds the number one position in the world.

Going Green is not a choice anymore  It’s a Necessity  – Aries Group CEO announces new GO GREEN Initiatives

सिंगर शान के गाए हुए रोमांटिक म्युज़िक वीडियो “प्यार में तेरे” में रियल लाइफ जोड़ी जे.पी. सिंघानिया व गुड़िया की खूबसूरत केमिस्ट्री...

प्रोड्यूसर रूपल मोहता व निर्देशक रूपेश राय सिकंद के वीडियो लांच पर चीफ गेस्ट मंदाकिनी, उपासना सिंह रहीं मौजूद

बॉलीवुड में अब म्युज़िक वीडियो भी काफी रियलिस्टिक बनाए जा रहे हैं। इसी ट्रेंड को देखते हुए मशहूर सिंगर शान के गाए हुए रोमांटिक म्युज़िक वीडियो “प्यार में तेरे” में रियल लाइफ जोड़ी जे.पी. सिंघानिया और श्रीमती गुड़िया सिंघानिया दिखाई दे रही है। इस गाने को रूपल मोहता और रूपेश राय प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है, रूपल खुद दिवा मिसेज इंडिया 2018, मिसेज यूनिवर्स 2019 हैं।

मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में रूपेश राय सिकंद द्वारा डायरेक्ट किया गया यह खूबसूरत सांग रिलीज किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि लिजेंड्री ऎक्ट्रेस मंदाकिनी और अभिनेत्री उपासना सिंह भी मौजूद थीं। यहां सभी को गाने की मेकिंग और फुल सांग दिखाया गया जिसे आए सभी मेहमानों ने खूब पसन्द किया।

चीफ गेस्ट मंदाकिनी ने गाने की तारीफ करते हुए कहा कि एक्टिंग की कोई उम्र नहीं होती। जे.पी. सिंघानिया और गुड़िया सिंघानिया ने तारीफ के लायक काम किया है। इन लोगों ने बड़ा अच्छा काम किया है। जेपी सिंघानिया बहुत लक्की हैं कि इतने बड़े एक्सीडेंट के बाद भी वो ठीक हैं, उन्हें भगवान का शुक्र अदा करना चाहिए। इस एल्बम का बहुत अच्छा म्युज़िक है और कमाल का डायरेक्शन है। पहले के जमाने के गीत भी अच्छे होते थे और आज के गाने भी अच्छे हैं। मुझे तो यह म्युज़िक वीडियो बेहतर लगा।

वहीं ऎक्ट्रेस उपासना सिंह ने बताया कि पुराने गाने आज भी दिल को छूते हैं। आज के कई गानों का कोई सेंस नहीं होता, मगर प्यार में तेरे एक खूबसूरत सांग है।मशरूम के बिज़नस में रहकर जेपी सिंघानिया और गुड़िया ने जो वीडियो में एक्सप्रेशन दिया है, इतनी तेज गर्मी में शूट किया है, वो कमाल है। जेपी सिंघानिया ने तो वीडियो में कई बार गुड़िया को गोद मे उठा भी लिया है।

इस अवसर पर गुड़िया सिंघानिया ने कहा कि इस वीडियो को करना हम दोनों के लिए एक अलग अनुभव रहा लेकिन बहुत ही अच्छा लगा।

वहीं जेपी सिंघानिया ने कहा कि हमने इस गाने के जरिये एक ट्रेंड सेट करने की कोशिश की है। हम दोनों ने पहले अरेंज मैरिज की, फिर प्यार हुआ, और अब रियल लाइफ जोड़ी रील जोड़ी बनकर आई है। हम दोनों की शादी की कल एनिवर्सरी है इस मौके पर मैं अपनी पत्नी को इस वीडियो के द्वारा एक सरप्राइज गिफ्ट देना चाहता था इसलिए हमने इसे प्लान किया।

संगीतकार शुजात खान ने डायरेक्टर रूपेश जी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि सिंगर शान ने इस गाने को बड़ी शिद्दत से गाया है। शान भाई खुद इस गाने के लॉन्च पर आने वाले थे पर वह अमेरिका में हैं।

डायरेक्टर रूपेश राय सिकंद ने कहा कि इसमे मुम्बई के पास की लोकेशन है, गाने में कई कॉस्ट्यूम्स हैं। जेपी सिंघानिया और गुड़िया सिंघानिया ने इसमे बेस्ट परफॉर्मेंस दी है और हमने एक बेहतर सांग बनाया है।

आपको बता दें कि मशरूम के कारोबार से जुड़ी यह जोड़ी रांची की दंपत्ति है। इस रोमांटिक म्युज़िक वीडियो प्यार में तेरे को प्रसिद्ध गायक शान द्वारा आवाज दी गई है।

पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर रूपेश राय सिकंद ने गाने का निर्देशन किया है। वह इन दिनों कश्मीर पर आधारित एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अनगिनत म्युज़िक वीडियो, टीवी विज्ञापनों और बहुत सारी पुरस्कार विजेता शार्ट फिल्मों का निर्देशन किया है। वह शार्ट फिल्म ‘अनफिट’ के लिए यूएसए में व्यूवर्स च्वाइस अवार्ड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय निर्देशक भी हैं।

इस गाने को शुजात अली खान व नज़ाकत शुजात ने खूबसूरती से कंपोज किया है। गाने के बोल अंजान सागरी ने लिखे हैं।

यहां मंदाकिनी जी, उपासना सिंह, मिथिलेश चतुर्वेदी और सुनील पथारे मैक्सवेल समूह के मालिक ने इस प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई।

———-Fame Media

सिंगर शान के गाए हुए रोमांटिक म्युज़िक वीडियो  “प्यार में तेरे” में रियल लाइफ जोड़ी जे.पी. सिंघानिया व गुड़िया की खूबसूरत केमिस्ट्री

मोस्ट टैलेंटेड ऎक्टर रॉबिन कृष्णा सिंह व संजीता सिंह का रोमांटिक अल्बम “जान” जल्द होगा रिलीज...

बॉलीवुड का खुमार ऐसा होता है कि दूसरे क्षेत्र में काम कर रहे लोग भी इसके आकर्षण से बचते नहीं है। रॉबिन कृष्णा सिंह भी एक ऐसे ही व्यक्तित्व हैं जो पेशे से तो एक लेक्चरर हैं मगर फ़िल्मी दुनिया का शौक उन्हें मायानगरी खींच लाया और अब उनका दूसरा अल्बम “जान” जल्द रिलीज होने जा रहा है जिसे विख्यात निर्देशक आज़ाद हुसैन ने डायरेक्ट किया है।

म्युज़िक 4 यू प्रेजेंट्स अल्बम “जान” में रॉबिन कृष्णा सिंह के साथ मॉडल ऎक्ट्रेस संजीता सिंह नजर आएंगी। पोस्टर पर दोनों की गजब केमिस्ट्री नजर आ रही है। इसका संगीत विक्रमजीत रांझा ने दिया है और गीतकार निरंजन गिल हैं।

बता दें कि रॉबिन कृष्णा सिंह बहुत ही प्रतिभाशाली ऎक्टर हैं जो बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज की दुनिया मे इंटर के चुके हैं। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में जन्मे रॉबिन कृष्णा सिंह का सम्बंध पंजाबी फ़ैमिली से है और वह अपनी माताजी कृष्णा सिंह से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं इसलिए उन्होंने अपने नाम के साथ अपनी मां का नाम जोड़ा है। चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन की शिक्षा पूरी की है। पेशे से वह एक लेक्चरर,  इवेंट ऑर्गनाइजर और कल्चरल एक्टिविटी के हेड हैं। उन्होंने एक्टर मॉडल संजीता सिंह से विवाह किया है।

उन्होंने इमेज प्रोडक्शन के बैनर तले बने म्युज़िक वीडियो पहली दफा से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इस गीत को आज़ाद हुसैन ने निर्देशित किया था। उन्होंने कई रैम्प शोज़, ऐड फिल्मे और मोडलिंग शूट्स किए हैं।

मोस्ट टैलेंटेड ऎक्टर रॉबिन कृष्णा सिंह व संजीता सिंह का रोमांटिक अल्बम “जान” जल्द होगा रिलीज

अखिल बंसल द्वारा भारत आइकॉन अवॉर्ड का आयोजन, टैलेंटेड चाइल्ड आर्टिस्ट हुए सम्मानित, आयरा अहमद विनर रहीं...

अखिल बंसल ने मुम्बई के फाइव स्टार होटल सहारा स्टार में शानदार भारत आइकॉन अवॉर्ड का आयोजन किया। इस बेहतरीन इवेंट के लिए सहारा स्टार में ढेर सारे सितारे उमड़ पड़े। भारत आइकन अवॉर्ड्स के सीएमडी अखिल बंसल ने स्टार किड्स के लिए इस बार अनोखा शो रखा, जहां उन्होंने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले काफी बच्चों को सम्मान से नवाजा. यह पुरस्कार रॉयल हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था.

भारत आइकन अवॉर्ड्स के सीएमडी अखिल बंसल ने बताया कि इस पुरस्कार के पीछे मकसद यह था कि इन टैलेंटेड बच्चों की प्रतिभा को इनाम से नवाजा जाए। यह सभी बच्चे अपने आप मे स्टार्स हैं, इनमें से किसी ने शाहरुख खान, तो किसी ने सलमान खान, किसी ने करीना कपूर के साथ, किसी ने अक्षय कुमार के साथ, किसी ने अभिषेक बच्चन के साथ काम किया है।

इस अवॉर्ड शो के लिए सेलेब्रिटी एंकर सिमरन आहूजा एंकर थी. भारत आइकॉन अवॉर्ड कार्यक्रम में फिल्मी स्टार्स की भीड़ नजर आयी. अखिल बंसल द्वारा आयोजित भारत आइकॉन अवॉर्ड में फिल्म, टीवी जगत, वेब सीरीज में काम करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. सभी ने ट्रॉफी लेकर स्टेज पर रैम्प वाक किया। अखिल बंसल ने इन छोटे बच्चों को अवॉर्ड देकर उनका हौसला बढ़ाया.

यहां आए सभी बच्चों और उनके पैरेंट्स ने अखिल बंसल का आभार जताया कि उन्होंने इतने अच्छे फंक्शन का आयोजन किया। इसी सप्ताह रिलीज हुई करण जौहर की फ़िल्म जुग जुग जियो में कियारा आडवाणी के बचपन का रोल करने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट शिविका ऋषि को भारत आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया। विनर आयरा अहमद थीं।

नायशा खन्ना, वरुण बुधव, दिशिता सहगल, आयुध भानुशाली, रिद्धि शर्मा, चाहत तेवानी, विधान शर्मा, अथर्व शर्मा, हार्दिका शर्मा, रीवा अरोड़ा, द्विज वाला, पृथ्वीराज सरनायक, खुशी भारद्वाज, वंश सयानी, शिविका ऋषि, नित्या मोयल और भाग्य भानुशाली को भारत आइकॉन अवार्ड दिया गया।

डिज़ाइनर काजल अग्रवाल ने भी स्टेज पर रैम्प वाक किया। किरण गुप्ता ने भी वाक किया। शो डायरेक्टर लव्या प्रभु थे। पिछले 4 महीने से बच्चों की ट्रेनिंग चल रही थी। 10 बच्चे शार्ट लिस्ट किए गए, इसकी जज

नन्दिनी गुप्ता थीं।

मिस भारत आइकोनिक फोटोजेनिक गुणी शाह को दिया गया, एंजेल आहूजा भी सम्मानित हुए। बेस्ट मेसमेराइज़िंग आंखों के लिए रूही को और सिल्की हेयर के लिए ज्योति को अवार्ड मिला। सेकन्ड रनरअप गार्गी रहीं और फर्स्ट रनरअप अहाना चौधरी थीं।

जज श्रीमती, प्रभा भानुशाली जी

Media coverage : vijay tasveer, tasveer news station

अखिल बंसल द्वारा भारत आइकॉन अवॉर्ड का आयोजन, टैलेंटेड चाइल्ड आर्टिस्ट हुए सम्मानित, आयरा अहमद विनर रहीं