nav-left cat-right
cat-right

निर्माता हरि नारायण चौरसिया की हॉरर–कॉमेडी फिल्म ‘सिहरन’ पूरे भारत में रिलीज...

“चोटी कटवा चुड़ैल” का आतंक अब सिनेमा घरों में

मुंबई । ओम शिवाय फिल्म्स के बैनर तले बनी बहुचर्चित हॉरर–कॉमेडी फिल्म सिहरन अब पूरे भारत के सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रेड बल्ब स्टूडियो से 10 तारीख को वर्ल्डवाइड लॉन्च किया गया था, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली।

फिल्म के निर्माता हरि नारायण चौरसिया ने बताया कि सिहरन एक जबरदस्त हॉरर और कॉमेडी का कॉम्बिनेशन है, जिसमें डर के साथ-साथ भरपूर मनोरंजन और एक सशक्त सामाजिक संदेश भी दिया गया है।

इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री आराधना सचान हैं, जबकि प्रमुख भूमिकाओं में अभिषेक शर्मा, जितेंद्र यादव और मधुश्री शाह नजर आ रहे हैं। फिल्म का  लेखन, कहानी, स्क्रीनप्ले और निर्देशन मनीष कुमार वर्मा द्वारा किया गया है, जिन्होंने हॉरर-कॉमेडी के साथ-साथ दमदार एक्शन को भी प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया है।

फिल्म की कहानी में पान की खेती का विशेष कॉन्सेप्ट शामिल किया गया है, जो निर्माता हरि नारायण चौरसिया के सुझाव पर रखा गया। कृषक समाज से जुड़े पान उत्पादकों की समस्याओं, उनके व्यवसाय और छोटे गांवों से लेकर बड़े शहरों तक होने वाले शोषण को फिल्म में सशक्त रूप से दिखाया गया है।

फिल्म की सह-निर्माता आभा चौरसिया ने बताया कि यह फिल्म ग्रामीण परिवेश में फैली रूढ़िवादी सोच, महिलाओं के बीच रंगभेद और सामाजिक भेदभाव जैसे मुद्दों को उठाती है। यह फिल्म नारी सशक्तिकरण पर आधारित है और यह संदेश देती है कि यदि महिला ठान ले, तो वह हर कठिनाई को पार कर सकती है।

फिल्म में निर्माता की सुपुत्री प्रियंशी चौरसिया ने एक न्यूज रिपोर्टर की भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई और इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना उनके लिए यादगार अनुभव रहा। वहीं डॉ. आकांक्षा गांव की महिला नीलिमा के किरदार में दमदार अभिनय करती नजर आती हैं।

इस फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोजेक्ट हेड भी आराधना सचान हैं, जिन्होंने अभिनय के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाया है।

फिल्म के सिनेमेटोग्राफर राज यादव हैं, जिनके कैमरा वर्क ने फिल्म को शानदार विज़ुअल टच दिया है।

फिल्म का एक्शन बीर मास्टर द्वारा डिजाइन किया गया है, जो पूरी तरह साउथ फिल्मों के स्तर का दमदार एक्शन दर्शाता है। सतना और छतरपुर जैसे क्षेत्रों में फिल्माई गई इस फिल्म में दर्शकों को भरपूर एक्शन और थ्रिल देखने को मिलेगा।

फिल्म में कुल चार खूबसूरत गाने हैं, जिनका संगीत डब्लू साहिस ने दिया है और जिन्हें अनुष्का बैनर्जी ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। बैकग्राउंड म्यूजिक अनिकेत भारद्वाज और संकेत गुंडेकर का है। आर्ट डायरेक्शन सीपी सेन और असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर रवि रंगीला ने संभाला है, जबकि मेकअप का कार्य गुड्डू गोल्डन ने किया है।

निर्माता हरि नारायण चौरसिया ने जानकारी दी कि फिल्म की शूटिंग 15 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर लगभग 30 दिनों तक चली। फिल्म के प्रमुख दृश्य खजुराहो जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अतरा सरकार जी के हनुमान मंदिर, आसपास के जंगलों और विभिन्न लोकेशनों पर फिल्माए गए हैं।

फिल्म में ध्रुव सिंह बघेल भी अहम किरदार में नजर आते हैं, जबकि दुर्गेश कुमार एक महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक भूमिका में दिखाई देते हैं। इस फिल्म में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मुंबई के लगभग 80–90 कलाकारों और तकनीकी सहयोगियों ने योगदान दिया है।

निर्माता हरि नारायण चौरसिया ने फिल्म में एसोसिएट डायरेक्टर की भूमिका के साथ-साथ पुलिस इंस्पेक्टर अजय नायक का किरदार भी निभाया है। छतरपुर जिले के कई कलाकारों ने भी फिल्म में अहम भूमिकाएँ निभाई हैं, जिनमें विधायक की भूमिका में राजेश महंतो विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।

इससे मूवी से  पहले निर्माता हरि नारायण चौरसिया विंध्य की विरासत नाम की डॉक्यूमेंट्री के 52 एपिसोड बना चुके है  जो कि दूरदर्शन चैनल पर टेलीकास्ट हो चुके है ।

जिसके लिए उन्हें उनके काम की बहुत  सराहना  मिली । उन्होंने पान पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी ।

फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश की खूबसूरत लोकेशनों जैसे गढ़ी मल्हरा, आसपास के गांव, छतरपुर शहर, सतना, माधौगढ़ का किला और ए.के.एस. यूनिवर्सिटी में की गई है। फिल्म में सतना, छतरपुर, रीवा, इंदौर, इटारसी, ग्वालियर, मुंबई और उत्तर प्रदेश के कलाकारों को अवसर दिया गया है।

फिल्म में बॉलीवुड कलाकार मुस्ताक खान और जूनियर मेहमूद ने कॉमेडी रोल निभाकर दर्शकों को खूब हंसाया है, जबकि मुख्य विलेन की भूमिका सत्यम शुक्ला ने निभाई है। अन्य प्रमुख कलाकारों में विजय मानवतकर, अजय श्रीवास्तव, नीरज सिंह राजपूत, के.एल. रंधावा, प्रताप वर्मा, अंजू रस्तोगी सहित कई नाम शामिल हैं।

फिल्म में योगदान देने वाले अन्य कलाकार एवं सहयोगी

अतुल वत्सल, ब्रिज किशोर पटेल, राजू हरसाना, अब्दुल गफ्फार, ममता सिंह, सोनिया राजपूत, हैरी ओबेरॉय, दुर्गेश अवस्थी, तारिक बारिशी, विवेक सिंह, संजय साहनी, रवि रंगीला, योगिता कोइराला, मीरा मंडल, सोनिया आर. के. गोस्वामी, जैतोष कुमार, राम जायसवाल, सत्यम, मोनू, सोनू डगुपुरिया, विकास नरवरिया , राजू सोनी  सहित कई कलाकारों ने इस फिल्म में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

फिल्म का पैन-इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन पिकल एंटरटेनमेंट  द्वारा किया गया है।

निर्माता हरि नारायण चौरसिया ने बताया कि 12 दिसंबर से रिलीज हुई यह फिल्म सिनेमा घरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

दर्शकों से अपील है कि वे अपने नज़दीकी सिनेमा हॉल में जाकर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘सिहरन’ का आनंद अवश्य लें।

निर्माता हरि नारायण चौरसिया की हॉरर–कॉमेडी फिल्म ‘सिहरन’ पूरे भारत में रिलीज

पटना में मेडिकल क्रांति, Dr. राजीव सिंह ने लॉन्च की बिना घुटना प्रत्यारोपण वाली आधुनिक तकनीक...

पटना। बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई देने वाले डॉक्टरों की सूची में अगर सबसे भरोसेमंद नाम किसी का है तो वह है साईं हेल्थ केयर वैलनेस सेंटर के संस्थापक और बिहार के सुप्रसिद्ध दर्द रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव सिंह। मरीजों के लिए सहज उपलब्धता, मानवीय व्यवहार और अत्याधुनिक उपचार—इन तीनों गुणों ने डॉ. सिंह को बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वी भारत में एक जाना-माना नाम बना दिया है।

सालों से वे न सिर्फ इलाज करते आए हैं बल्कि हर साल सैकड़ों मरीजों को मुफ्त चिकित्सा देकर समाजिक जिम्मेदारी भी निभाते हैं। यही कारण है कि आज भी दर्द से परेशान कोई भी मरीज सबसे पहले साईं हेल्थ केयर का नाम लेता है।

नई तकनीक – बिना सर्जरी, बिना घुटना बदले इलाज

इस बार डॉ. राजीव सिंह ने अपने सेंटर में एक ऐसी मशीन जोड़ी है जो बिहार में चिकित्सा जगत के लिए किसी क्रांति से कम नहीं है। यह मशीन है Knee Decompression Machine, जो घुटनों में नेचुरल गैप (Joint Space) बनाकर दर्द को जड़ से खत्म करती है और बिना घुटना प्रत्यारोपण (Knee Replacement) किए ही घुटनों के गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज कर देती है।

तकनीक की बड़ी खासियतें: बिना ऑपरेशन, बिना इंजेक्शन, बिना घुटना बदले, बिना दर्द, घुटनों में स्वाभाविक गैप बनाकर तुरंत राहत

विशेषज्ञों के अनुसार यह तकनीक उन मरीजों के लिए वरदान है जिनकी हड्डियों में लंबे समय से दर्द रहता है या जिनकी उम्र बढ़ने के साथ घुटनों में समस्या बढ़ गई है।

चाहे सर्वाइकल (गर्दन दर्द), हील पेन (एड़ी दर्द), लम्बर (पीठ दर्द), जोड़ों का पुराना दर्द, या घुटनों की जकड़न और सूजन—

इस मशीन के जरिए डॉ. सिंह ने कई मरीजों का ऐसा इलाज किया है कि वे सालों पुराना दर्द भूलकर दोबारा सामान्य जीवन जीने लगे हैं।

डॉ. सिंह का मानना है कि मरीज को आराम मिलना चाहिए। वे कहते हैं: दर्द दिखता नहीं है, लेकिन किसी का जीवन रोक देता है। अगर तकनीक से बिना सर्जरी राहत मिल सकती है तो उसे मरीज तक पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी है।

साईं हेल्थ केयर वैलनेस सेंटर बिहार का पहला ऐसा संस्थान है जहां यह अत्याधुनिक Knee Decompression Machine स्थापित की गई है। सालों की सेवा, हजारों सफल केस और समाजिक कार्यों में निरंतर योगदान के लिए डॉ. राजीव सिंह को कई राष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त हुए हैं।

पटना में मेडिकल क्रांति, Dr. राजीव सिंह ने लॉन्च की बिना घुटना प्रत्यारोपण वाली आधुनिक तकनीक

स्पिक मैके (SPIC MACAY) मुंबई के स्कूलों और कॉलेजों में 150 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी...

मुंबई, 14 दिसंबर, 2025 — स्पिक मैके (सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ) मुंबई चैप्टर के संस्थापक और पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ. किरण सेठ हाल ही में शहर के दौरे पर आए थे। डॉ. सेठ ने कम उम्र में ही युवा छात्रों को भारत की समृद्ध शास्त्रीय कलाओं और योग से परिचित कराने की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया, और बताया कि कैसे ये अभ्यास एकाग्रता, धैर्य और आंतरिक अनुशासन को बढ़ा सकते हैं, जिससे वे शिक्षा, उद्योग और अपने चुने हुए किसी भी करियर पथ में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकेंगे।

हाल ही में नालंदा पब्लिक स्कूल, मुलुंड में आयोजित एक कार्यक्रम और प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जिसमें पंडित सतीश व्यास (पद्मश्री पुरस्कार विजेता और संतूर कलाकार), उस्ताद कमाल साबरी (सारंगी उस्ताद) और उस्ताद राजा मियां (हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक) और पंडित रोनू मजूमदार (पद्मश्री पुरस्कार विजेता और बांसुरी वादक) जैसे भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज शामिल हुए, डॉ. सेठ ने अपना विज़न साझा किया।

शहर के अपने दौरे के दौरान, डॉ. सेठ ने IIT बॉम्बे, SBI पेमेंट्स टीम के साथ बातचीत की, रोटरी क्लब इंटरनेशनल और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स एवं शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों जैसे पिल्लई यूनिवर्सिटी, न्यू पनवेल से मुलाकात की।

इसी विज़न के तहत, उन्होंने जनवरी और मार्च 2026 के बीच मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के स्कूलों और कॉलेजों में लगभग 150 शास्त्रीय कला कार्यक्रम आयोजित करने की एक व्यापक योजना की घोषणा की। इस पहल में नगर निगम, सहायता प्राप्त और निजी शैक्षणिक संस्थान शामिल होंगे, और इसमें लेक्चर-डेमोंस्ट्रेशन, वर्कशॉप और कॉन्सर्ट शामिल होंगे, जिसका उद्देश्य हजारों युवा दिमागों को प्रेरित करना है। इस पहल को SBI पेमेंट्स जैसे भागीदारों का सपोर्ट प्राप्त है, साथ ही SRF जैसे अन्य भी हैं, जो युवाओं के बीच भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए SPIC MACAY की प्रतिबद्धता को साझा करते हैं।

दुनिया भर में फैली मानसिक बीमारियों के मुद्दे को संबोधित करते हुए डॉ. सेठ ने एक बढ़ती हुई वैश्विक चिंता पर प्रकाश डाला: “हर जगह छात्र चिंता, तनाव और अवसाद की महामारी का सामना कर रहे हैं। कई लोग अपने मन को नियंत्रित करने और ध्यान केंद्रित करने के लिए संघर्ष करते हैं, वे लगातार तनाव में रहते हैं, चिंतित रहते हैं और ध्यान केंद्रित करने में असमर्थ होते हैं, जिससे अवसाद होता है, जिस से शैक्षणिक परिणाम खराब होते हैं। हमारा शास्त्रीय संगीत और योग, अगर स्कूलों में पेश किया जाए – भले ही छात्र सिर्फ सुनें – तो इन समस्याओं को कम करने और शिक्षा और वे जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं, उसमें बेहतर परिणाम लाने में मदद मिल सकती है।”

मुंबई में शुरू की गई इस पहल की एक महत्वपूर्ण पृष्ठभूमि एसपीआईसी मैके के संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. किरण सेठ द्वारा वर्ष 2024 में पूरी की गई अखिल भारतीय एकल साइकिल यात्रा है। इस यात्रा के दौरान, डॉ. सेठ ने 200 से अधिक राज्यों, शहरों, कस्बों और गांवों में 14000 किलोमीटर की दूरी तय की और छात्रों, शिक्षकों, स्वयंसेवकों और स्थानीय समुदायों के साथ संवाद स्थापित किया। इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य शिक्षा में संस्कृति की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना, शारीरिक फिटनेस, पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व और सादा जीवन शैली को प्रोत्साहित करना और इस विचार को रेखांकित करना था कि सांस्कृतिक जागरूकता जिम्मेदार नागरिकता का अभिन्न अंग है।

इस पहल के बारे में बात करते हुए, स्पीक मैके के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सब्यसाची डे ने कहा, “स्पीक मैके मुंबई चैप्टर का उद्देश्य इस पहल के माध्यम से शहर के सभी छात्रों और बच्चों तक पहुंचना है। हमें उम्मीद है कि इस पहल से हर बच्चा और छात्र महाराष्ट्र राज्य और शहर के सभी शिक्षण संस्थानों में हमारी शास्त्रीय कलाओं और विरासत में निहित सूक्ष्मता, सुंदरता, अमूर्तता, धैर्य और मूल्यों की सराहना करेगा।”

 

स्पिक मैके (SPIC MACAY) मुंबई के स्कूलों और कॉलेजों में 150 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी

Fashion Designer Sanaa Khan Umra Pics Saudi Arabia

Fashion Designer Sanaa Khan Umra Pics Saudi Arabia

 

Fashion Designer Sanaa Khan Umra Pics Saudi Arabia

Dr. Dheeraj Fulmati Singh – A Multi-Talented Personality Excelling In Education, Business, Journalism, Social Work & Sports...

Mumbai (Maharashtra): Dr. Dheeraj Fulmati Singh, born and brought up in Mumbai, is a distinguished personality known for his exceptional achievements in academics, business, journalism, literature, social service, and sports. With dedication and hard work, he has established himself as an inspiring figure across multiple fields.

Academic Excellence

Dr.Dheeraj Fulmati Singh completed his Professional Graduation from Mumbai University with an 8th Rank, followed by a Professional Post-Graduation with 3rd Rank.

He also holds a Master’s Degree in Management, showcasing his strong academic foundation.

Business Ventures

A successful entrepreneur, Dr.Dheeraj Fulmati Singh is actively engaged in diverse sectors including—

Real Estate, Pharma, Entertainment, Healthcare, and Media.

His business ventures include—

* Fulba Creators Pvt. Ltd.

* Fulba OTT

* Sinjo Healthcare Pvt. Ltd.

* Dream Reality

* Unique Realtors

Contribution to Journalism

Dr.Dheeraj Fulmati Singh is a prominent columnist and writes for nearly 84 newspapers, magazines, and digital media platforms across India.

His columns are published in leading publications such as—

Amar Ujala, Dainik Bhaskar, Dainik Jagran, Nav Bharat Times, India Today, Jansatta, Amrit Vichar, Pravasi Sandesh, Hindi Vivek and many others.

Social Service Activities

Committed to social welfare, he has organized several impactful initiatives such as—

* Medical Camps

* Blood Donation Camps

* Health Check-up Camps

* Food Donation Drives

Scholarship Programs for economically weaker students

He is also actively involved in managing Ananya Old Age Home.

Author of Notable Books

Dr. Dheeraj Fulmati Singh has authored five acclaimed books, including—

* Mughal Itihas – Thodi Haqeeqat, Zyadā Fasāna

* Aurangzeb – Suljhi, Uljhi Paheli

* Katran – Lekh Sangrah

* Itihaas Ke Gumnam Nayak

* Rajput – Duniya Ki Sabse Nidar Qaum

Positions in Social Organizations

He holds leadership roles in several NGOs—

* Fulba Foundation – President

* Ehsas Foundation – Secretary

* Kshatriya Gaurav Seva Sanstha – Secretary

* Akshar Education Trust – President

* Achievements in Sports & NCC

Dr.Dheeraj Fulmati Singh has also earned recognition in sports and NCC—

National Gold Medalist in Junior Rifle Shooting Championship

Maharashtra State Gold Medalist in Junior Rifle Shooting Championship

NCC Best Cadet Trophy

Best Student Trophy

Winner (Member) – Mumbai University Volleyball Championship

3rd Position – Mumbai University Drama Competition

With excellence in multiple domains, Dr. Dheeraj Fulmati Singh continues to inspire youth across the nation and remains a shining example of dedication and versatility.

Dr. Dheeraj Fulmati Singh – A Multi-Talented Personality Excelling In Education, Business, Journalism, Social Work & Sports

A High-Level Cyprus Parliamentary Delegation Strengthens India–Cyprus Relations; Cultural Cooperation Highlighted At Marwah Studios...

New Delhi : A distinguished Parliamentary Delegation from the Republic of Cyprus paid a significant visit to India with the aim of deepening and expanding the longstanding bilateral relations between the Republic of Cyprus and the Republic of India. The delegation was led by H.E. Annita Demetriou, President of the House of Representatives, Cyprus Parliament, who underlined the importance of democratic values, mutual cooperation, and strategic partnership between the two nations.

The high-profile delegation included: Nicos Tornaritis, Member of Parliament and Representative of the Democratic Rally Party, Aristos Damianou, Member of Parliament and Representative of the AKEL Left New Forces Party, Christiana Erotokritou, Member of Parliament and Representative of the Democratic Party, Marina Adamidou, Director of the International Relations Service, and Gabriella Marangou, Senior International Relations Officer.

The visit was further strengthened by the presence of H.E. Evagoras Vryonides, High Commissioner of Cyprus to India, who emphasized the shared vision of progress and collaboration between the two countries, along with Heraklitos Iosifides, Deputy High Commissioner of Cyprus to India.

During their India visit, the delegation held an important meeting with Hon’ble Vice President of India and Chairman of the Rajya Sabha, Shri C. P. Radhakrishnan, discussing avenues to elevate bilateral engagement. They also met with Dr. S. Jaishankar, External Affairs Minister of India, who reaffirmed India’s commitment to strengthening cooperation in areas including parliamentary exchanges, territorial integrity, and collective opposition to terrorism and radicalisation.

A key highlight of the delegation’s cultural engagement was their interaction with Dr. Sandeep Marwah, President of Marwah Studios and Chancellor of AAFT University, who serves as the Chair of the Indo Cyprus Film and Cultural Forum. Dr. Marwah expressed deep appreciation for Cyprus’ continuous support and emphasized the immense potential of cinema, arts, and cultural exchange as powerful bridges between India and Cyprus.

The discussions with Dr. Marwah focused on new pathways to enhance cultural diplomacy—especially through films, creative collaborations, student exchanges, festivals, and joint cultural initiatives that can further strengthen people-to-people connections. The delegation acknowledged the pivotal role of Marwah Studios and AAFT in global cultural outreach and expressed enthusiasm for future collaborations.

“India and Cyprus share civilizational warmth and a vision for peace, cooperation, and creativity. Through culture and cinema, we can build even stronger relations between our nations,” Dr. Marwah stated.

This historic visit marks a renewed commitment from both sides to advance political dialogue, economic ties, and cultural partnerships—setting the stage for a vibrant new chapter in India–Cyprus relations.

 

A High-Level Cyprus Parliamentary Delegation Strengthens India–Cyprus Relations; Cultural Cooperation Highlighted At Marwah Studios