Posted by admin on Aug 30, 2019 in Latest News | Comments Off on Chappan Churi Is One Of The Biggest Item Song Says Manndakini Bora
Chappan Churi releasing on 30th August, 2019.
Music on – Zee Music
The song visually has been shot aesthetically and seems to be next big thing.With more than 50 dancers who were a part of big budget films, Chappan Churi is one of the biggest item songs shot featuring Rakhi Sawant .
Produced and sung by singer Manndakini Bora the song ‘Chappan Churi’ features both Manndakini Bora & Rakhi Sawant. The song has music by Javed Hussain, lyrics by Deepak Noor, and Rajeev Khinchi was the director of music Video.
Posted by admin on Aug 29, 2019 in Albums, Latest News | Comments Off on Launch of Ajay Jaswal And Apeksha Jaswal’s Music Label Apeksha Films And Music First Video LAUT AAO NA Sung By Shaan Featuring Ravi Bhatia And Sonali Sudan Out Now
A romantic sad song which will tug your heartstrings instantly.
Ajay Jaswal launched first video under the prestigious banner of “Apeksha Music”- “Laut Aao Na”. Produced & Directed by- Ajay Jaswal; Singer- Shaan; Music & Lyrics- Faraaz Ahmed; Featuring- Ravi Bhatia & Sonali Sudan.
“LAUT AAO NA” is high on its musical richness, its subtlety and its uncanny ability to reach deep within our hearts of the audience. The video will make the audience embark into a blissful world of tranquil music & magnificent ambiance.
The slow paced, awe-inspiring musical composition by Faraaz Ahmed blends perfectly with Shaan’s soulful voice making it a perfect company for that window gazing.
Ajay Jaswal of Apeksha Music who is also the Director & Producer of the song says “Laut Aao Na testament to the fact that good songs will find their way into the hearts of the audience. It warms the cockles of the hearts with its mellifluous composition by Faraaz Ahmed & Shaan’s voice. Shaan is like always outstanding. He is one singer who gives his unique touch to every song”
Faraaz Ahmed says “The song will leave an impact for its unique arrangements. We have tried to explore emotions of sadness and love in different ways, hope audience likes it as much as we do”
Shaan calls “Laut Aao Na”, one of his best work “It’s very rare that I sing an emotional romantic number but this romantic composition is one that will stay with you for a long time” further adding “I am honored to be associated with Apeksha Music. As a music label they understand their audience & work towards releasing quality content”
Posted by admin on Aug 29, 2019 in Latest News | Comments Off on People Were Surprised To See The Dangerous Stunts Of Mantosh Kumar During The Shooting Of Bhojpuri Film Paglu
भोजपुरी फ़िल्म पगलू की शूटिंग में मंतोश कुमार के खतरनाक स्टंट देखकर लोग रह गए हैरान।
भोजपूरी फिल्मों में भी अब रियल एक्शन देखने को मिलता है। भोजपुरी में इस समय फ़िल्म पगलू की चर्चा इसके खतरनाक एक्शन की वजह से हो रही है और इसमें ऐसे स्टंट हैं, जिसकी शूटिंग देख कर लोगों ने इसके हीरो मंतोश कुमार को एक्शन कुमार कहना शुरु कर दिया है। झारखंड के हजारीबाग के पहाड़ और जंगलों में एक्शन भोजपुरी फ़िल्म पगलू की शूटिंग में जोखिम भरे स्टंट देखकर लोग दंग रह गए और दर्शको ने हीरो मंतोश कुमार को एक्शन कुमार का खिताब दे दिया।
आपको बता दे कि एस राणा फ़िल्म प्रोडक्शनस और माही मूवीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस भोजपुरी एक्शन फ़िल्म पगलू की शूटिंग झारखंड के हजारीबाग में पूरी कर ली गई है। फिल्म के निर्माता अंजनी राणा और चंदन भंसाली हैं। फ़िल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रमोद राणा हैं, जबकि इस में पगलू का टाईटल रोल मनतोश कुमार कर रहे हैं, फिल्म में अभिनेत्री हैं अरुणा आरवी। इनके अलावा कलाकारों में देव सिंह, अनूप अरोड़ा, वैभव राय, अर्जुन यादव, मुश्ताक, विक्रांत, मुरली, सूर्या इत्यादि नजर आएंगे।
उललेखनीय है कि मंतोश कुमार ने खेसारी लाल यादव के साथ पहली फिल्म “जानम” की थी जिसमें वह थर्ड लीड में थे उसके बाद दूसरी फिल्म “मन्दिर वहीं बनाएंगे” में सेकंड लीड किया था और अब पगलू फिल्म में वह सोलो हीरो हैं। भोजपुरी फिल्मों में एक्शन कुमार के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले मंतोश कुमार रियल लाईफ में मार्शल आर्ट के इंटरनेशनल प्लेयर हैं। वह किक बॉक्सिंग और कराटे में नेशनल मेडल जीते हुए हैं। चूंकि वह उत्तर प्रदेश के देवरिया से हैं इसलिए उनके फैन्स उन्हें पूर्वांचल का लाल भी कहते हैं। देवरिया के इस भोजपुरिया टाइगर मंतोश कुमार के एक्शन करतब को देखकर लोगों में अभी से उनकी आगामी फिल्म पगलू को लेकर उत्साह पैदा हो गया है।
आपको बता दें कि जब हजारीबाग में पगलू की शूटिंग हो रही थी तब शूटिंग देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। फ़िल्म के हीरो मंतोश को गुंडों से लड़ते देखकर दर्शकों ने मंतोश कुमार को एक्शन कुमार का दर्जा दे दिया। यह फिल्म दिपावली तक आने की सम्भावना है।
मंतोश का कहना है कि जिंदगी में कोई बड़ा कारनामा करने के लिए जोखिम उठाना पड़ता है और इस फिल्म के एक्शन के लिए हम सबने कड़ी मेहनत की है, खतरनाक स्टंट खुद किए हैं। हमारी पूरी टीम इस फिल्म को लीक से हटकर बनाने और इसे एकदम नया लुक देने की कोशिश कर रही है। जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे। मेरे प्रशंसकों ने जो मुझे एक्शन कुमार का नाम दिया है, मै उनके प्यार और जज्बे का सम्मान करता हूं।
आपको बता दें कि कुछ नए प्रयोग के साथ बनाई जा रही यह फ़िल्म पगलू आम भोजपुरी फिल्मो से बिलकुल अलग और एक्शन से भरपुर होगी। जिसमे हीरो मंतोश देश और समाज को बचाने के लिए दुश्मनो से लड़ते नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक संतोष राणा और लेखक इंद्रजीत एस कुमार है। संतोष राणा का कहना है कि इस फिल्म के जरिए एक नई थीम के साथ भोजपुरी सिनेमा को बॉलीवूड के स्तर पर ले जाने के लिए पूरी टीम काम कर रही है।
Posted by admin on Aug 29, 2019 in Latest News | Comments Off on LATE SHRI PARESHBHAI CHANDARANA CHARITABLE TRUST Inaugurates Its 2nd UNIT SUPREME SOUL RAJASHRAM
Smt. REENA MEHTA ( FOUNDER CHAIRPERSON ), JAY SUTHAR ( MANAGING TRUSTEE ), SHRI NARENDRA S. MEHTA( Legal Advisor), MR. SUNNY MEHTA (TRUSTEE), SMT NIRMALA VORA (TRUSTEE), SANJAY CHANDARANA ( Member Advisory Committee) of the TRUST inaugurated the opening of ‘Supreme Soul Rajashram’ with the lightening of the Lamp. It is an Old Age Home with 50 beds for Destitute and abandoned Sr.Citizens.
Various activities were performed by the senior citizens like dancing, singing, etc. They also spoke about the ashram’s livelihood elaborating its cause. Everyone enjoyed the activities and actively participated in it.
Mrs. REENA MEHTA said, “that Old Age home has become an unsolicited need of today in nuclear families”. Children leave their houses in search of jobs or education and settle themselves in other cities or countries and leave their parents behind. Parents have no other alternative than to live in Old Age homes who take care of them and provide them with good basic needs such as shelter, good food, and their medical care.
She further said “This is not an Old Age Home but a Rajashram means where Sr. citizens can live their balance life like a King and Royally. MR. JAY SUTHAR said that he has 6 years experience in this field and handles 1st unit of Rajashram “SHRI MANSUKHLAL MEWADA RAJASHRAM ” at Palkhadi, Bhayander west under the same trust.
—Wasim Siddique(Fame Media)
स्वर्गीय श्री परेशभाई चंद्रना चैरिटेबल ट्रस्ट की दूसरी यूनिट ‘सुप्रीम सोल राजाश्रम’ का भायंदर में हुआ उद्घाटन
मुम्बई के समीप उपनगर भायंदर पश्चिम स्थित डोंगरी इलाके में स्वर्गीय श्री परेश भाई चांद्रना चैरिटेबल ट्रस्ट की दूसरी यूनिट ‘सुप्रीम सोल राजाश्रम’ का उद्घाटन श्रीमती रीना मेहता (चेयरमैन, संस्थापिका), जय सुथार (मैनेजिंग ट्रस्टी), नरेंद्र मेहता (कानूनी सलाहकार), सन्नी मेहता (ट्रस्टी), श्रीमती निर्मला वोरा (ट्रस्टी), संजय चांद्रना (कमिटी सलाहकार सदस्य) की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस वृद्धाश्रम में वयोवृद्ध व निराश्रितों के लिये 25 अगस्त 2019 से पचास बिस्तर की सुविधा रखी गयी है। उसी अवसर पर श्रीमती रीना मेहता ने कहा कि आज कई परिवारों में बड़े बुजुर्गों की बिगड़ती समस्या को देखते हुए ओल्ड एज होम यानी वृद्धाश्रम एक अनचाही जरूरत बन गयी है। बच्चें नौकरी या शिक्षा की तलाश में अपने घर छोड़ देते हैं और खुद को दूसरे शहरों या देशों में बसा लेते हैं तथा अपने माता-पिता को पीछे छोड़ देते हैं। ऐसे में माता-पिता के पास वृद्धाश्रम में रहने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है जो उनकी देखभाल करते हैं और उन्हें अच्छी बुनियादी ज़रूरतें जैसे आश्रय, अच्छा भोजन और उनकी चिकित्सकीय देखभाल प्रदान करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह मात्र एक वृद्धाश्रम नहीं है, बल्कि एक राजाश्रम है, जहां सीनियर सिटीजन अपना शेष जीवन राजसी ढंग से राजा की तरह गुजार सकते हैं। हम सीनियर सिटीजन की शर्त के आधार पर बहुत मामूली शुल्क लेते हैं। मैनेजिंग ट्रस्टी जय सुथार ने कहा कि इस क्षेत्र में उनके पास 6 साल का अनुभव है और इसी ट्रस्ट के तहत भायंदर पश्चिम में पालखड़ी में राजाश्रम की पहली इकाई ‘श्री मनसुखलाल मेवाड़ा राजाश्रम’ का भी संचालन किया जा रहा है।
Posted by admin on Aug 24, 2019 in Latest News | Comments Off on A Platinum Jubilee of Dr. Shobha Koser
डॉ शोभा कोसर के 75 वे जन्मदिन पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन
गुरु जीवन को नई राह दिखाता है, जिसे बयां कर पाना मुश्किल है। वहीं शिष्य की बात की जाए तो वह अपने गुरु का हमेशा आभार प्रकट करते हुएनजर आते हैं। जरिया चाहे कोई भी होगा। आज यानी 23 अगस्त को राजधानी दिल्ली के त्रिवेणी सभागार में ऐसा ही देखने को मिला । यहां पर“आभार” नाम से कार्यक्रम हुवा , जिसे कथक डांसर और रजिस्ट्रार प्राचीन कला केंद्र डॉ. शोभा कौसर के 75वें जन्मदिन के मौके पर आयोजितकरवाया गया था । इस मौके पर उनके शिष्यों ने परफॉर्मेंस के जरिए अपनी गुरु मां का आभार व्यक्त किया । इसमें कुछ सोलो परफॉर्मेंस हुयी तोकुछ ग्रुप में। इन शिष्याओं में शुभ्रा, पूर्वा,और समीरा कोसर , आदि शामिल हुयी । सभी ने डॉ शोभा कोसर को उनके जीवन के 75 गौरवशाली वर्ष पूरेहोने पर बधाई दी, जो उन्होंने कथक नृत्य को समर्पित की थीं इसके अलावा संगीत नाटक अवार्डी डॉ.शोभा कोसर ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दे करउम्र को छोटा साबित कर दिया ।
इस समारोह में अनगिनत गणमान्य व्यक्तियों और विश्व प्रसिद्ध कलाकारों जैसे कि पं. विश्व मोहन भट्ट, पं देबू चौधुरी, पं भजन सोपोरी, उस्तादअकरम खान और जाने माने संगीत समीक्षकों डॉ मंजरी सिन्हा, डॉ अश्विनी शर्मा जी और सीसीआरटी के अध्यक्ष डॉ हेमलता एस मोहन सहित कईअन्य गणमान्य व्यक्तियों, जो शाम के मुख्य अतिथि भी थे डीपीएस सोसाइटी की निदेशक डॉ संध्या अवस्थी, डीडी किसान चैनल के निदेशक डॉनरेश सिरोही, आदि ने सिरकत की ।
समारोह के अंत में प्राचीन कला केंद्र के सचिव व डॉ.शोभा कोसर के पुत्र श्री सजल कोसर ने सभी विशिष्ट व अतिविशिष्ट व्यक्तियों और कलाकारोंको सम्मानित किया ।
Posted by admin on Aug 21, 2019 in Latest News | Comments Off on Blockbuster Welcome In Mumbai Of Dr Naavnidhi K Wadhwa After She Was Crowned Mrs Universe Asia Queen 2019 – Beauty Pageant
मुम्बई: ब्यूटी पेजेंट जीतकर मुम्बई लौटीं डॉ। नावनिधि के वाधवा का हुआ भव्य स्वागत । जी हाँ फिलीपीन में मिसेज यूनिवर्स एशिया क्वीन 2019।जीतकर मुम्बई लौटी डॉ नावनिधि के वाधवा । बताती है कि उन्होंने फिलीपींस में आयोजित एक ब्यूटी पेजेंट में भाग लिया । जहाँ 60 देशों की महिलाओं ने भाग लिया। उनमें से केवल 8 प्रतिभाशाली महिलाओं ने इसमें से फाइनल में जगह बनाई। डॉ। नावनिधि के वाधवा ने बहुचर्चित मैग्नम क्राउन जीतकर भारत को गौरवान्वित किया। सर गर्व ऊंचा कर दिया । उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था । लेकिन आज वो न केवल एक बल्कि तीन ब्यूटी पेजेंट उनके सर पर सोभायमान हो रहा है । पहला मिसेज भारत आइकन फर्स्ट रनर अप । दूसरा मिसेस एशिया यूनिवर्स 2018 ! और मिसेस यूनिवर्स एशिया क्वीन 2019।
आपको बताता चलु की डॉ नवनिधि के वाधवा एक अभूतपूर्व महिला है जो समाज के लिए परोपकार के कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल रही है ! वह पंख नामक एक एनजीओ चलाती है । जो विशेष रूप से विकलांग बच्चों के लिए काम करता है । और जैसा कि नाम से पता चलता है कि उन्हें उड़ान भरने के लिए पंख दिए गए हैं और अपने सपनों को प्राप्त करें। गौरतलब हो डॉ नावनिधि के वाधवा ने यह कहकर अपनी भावनाओं को साझा किया कि मैं बहुत खुश और गौरवान्वित महशूश कर रही हूं । यात्रा आसान नहीं था । मुझे बहुत कठिनाइयों और असफलताओं का सामना करना पड़ा ।लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी ! और बल्कि एक अधिक आत्मविश्वास और मजबूत महिला के रूप में सामने आई। यह श्रेय मेरे परिवार को देना चाहती हु जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया ! और मुझे प्रोत्साहित किया। साथ ही डॉ नवनिधि के वाधवा दिमाग के साथ साथ सुंदरता की मिशाल चुकी है ।वो खाने पीने के मामले में बहुत सेलेक्टिव है। उन्होंने अंकशास्त्र और वास्तु सास्त्र की कला में महारत हासिल की है।