nav-left cat-right
cat-right

Ankita Dave Weaves Magic In New Romantic Song Kinna Kinna Sona Sona With Singer Rani Indrani Sharma And Music Director Vishal Bharat...

Some Love Stories Never Complete in this lifetime. This is the one such Story when a young girl and a deaf and mute boy fall in love. Ankita Dave has once again spread her magic in this new Romantic single “ Kinna Kinna Sona Sona”. The Song is sung by  Singer Rani Indrani Sharma and Composed by Vishal Bharat, which releases now on Speed Records Watch Now.

          

Song : Kinna Kinna Sona Sona (Full Video) Singer: Rani Indrani Sharma Music: Vishal Bharat Lyrics: Raghvendra Singh Cast: Nikhil Pandey, Ankita Dave, Kusumita Tiwari, Debashish Naha Music Arrangement: Ranajoy Bhattacharjee Violin: Arbin Routh Mixed & Mastered By: Chris Graham, USA Director: Vishal Bharat Story: Manish Singh Assistant Directors: Mayank keserwani, Omkar Rane Cinematographer: Rajesh B. Sonar ( W.I.C.A) Editor: Shailesh Darekar DI: After Studio, Mumbai Choreographer: Prajakta Shelar Costume:- Rani Indrani Sharma Make-Up and Hair: Kshitij Shinde, Manoj Kumar, Parvati Singh Lights: Jiya Light Sign Language Director – Prarthana Unkalkar Kaul (Giftabled) Special Thanks: Gagan Meshram Label – Speed Records

 

Nataliya Kozhenova’s Next The Battle Of Bhima Koregaon Alongside Arjun Rampal And Sunny Leone...

Blamer her exotic appealing looks or her passion for acting, upfront and ambitious model and actress Nataliya Kozhenova will be seen in Ramesh Thete’s next Directorial “The Battle of Bhima Koregaon” alongside Arjun Rampal and Sunny Leone.
“I play a foreigner in the film. It may not be the lengthiest role but there is a lot to my character. She is responsible for bringing multiple twists in the film”
Nataliya maintains that she is a successful actress because of her talent, hard work and passion. She made it on her own without any Godfather or connections in the Industry.
“I belong to a different country. But I have grown up watching films. Not just Bollywood, as children we used to watch world cinema. It was then I decided that I want I act and the industry which attracted me the most was Bollywood”
She last spelled her brilliance in a web film titled- Evil Dead Is Back, a chart buster Punjabi song Bewafaa, a beautiful romantic track Yaara opposite Rajneesh Duggal and Gandi Baat season 4.

 
“There is lots coming up. I am doing some great content driven projects. Excited for the audience to see it” says Nataliya.
The film will be released in the second half of 2021 in multiplexes, theatres and also on RTF company’s own OTT platform.

Smriti Sinha becomes the first Bhojpuri actress to walk the ramp at Bombay Times Fashion Week...

बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैम्प वॉक करने वाली पहली भोजपुरी अभिनेत्री बनी स्मृति सिन्हा

स्मृति सिन्हा का बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक  रैम्प शो में जलवा । जी हां दरअसल वह पहली ऐसी भोजपुरी अभिनेत्री बन गई हैं जिन्होंने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैम्प पर वॉक क़िया है। स्मृति सिन्हा ने मिसेज निरदर्शना गीवानी के ट्रस्ट को सपोर्ट करने के लिए यह वॉक क़िया। आपको बता दें कि बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 15 दिसम्बर 2020 को दादर के आईलैंड सिटी में आयोजित किया गया था। अंकीबाई घमंडिराम ट्रस्ट को सपोर्ट

करने और “पिलर्स ऑफ हियुमनिटी” को शोकेस करने के लिए स्मृति सिन्हा ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए रैंप वॉक क़िया। उल्लेखनीय है कि बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक पूरे हिंदुस्तान के सबसे प्रतिष्ठित फैशन शोज़ में शुमार किया जाता है।

     

भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ वहां बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल, कोरियोग्राफर गणेश आचार्या, डिजाइनर निशा जामवाल, जसलीन गुनेचा, दिव्यंक श्रॉफ सहित बहुत सारे दिग्गज कलाकार भी थे। बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के आयोजकों ने कोविड 19 का ध्यान रखते हुए इस फैशन शो को तमाम सावधानियों और सुरक्षा गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए क़िया।

Actress Anupam Shukla Grand Birthday Celebration With Celebrity And Friends...

अभिनेत्री अनुपम शुक्ला ने जन्मदिन मनाया बॉलीवुड सेलिब्रिटी और फ्रेंड्स के साथ

अभिनेत्री अनुपम शुक्ला ने जन्मदिन मनाया बॉलीवुड सेलिब्रिटी और फ्रेंड्स के साथ  गायक अरविंदर सिंह, अभिनेता रवि गोसाईं, योगीराज, पार्थ मेहरोत्रा, आशीष सिंह (स्पोर्ट्स नूट्रिशनिस्ट और लाइफस्टाइल कोच), चैनल प्रमुख दीपक गोस्वामी न्यूज़ 1 इंडिया, प्रीतम शर्मा, निर्देशक संतराम, शालिनी मालवीया, तान्या राणा (क्लब प्रमोटर), सपना सींग, किसले कुमार (मार्केटिंग हेड), सनी जैन (बिजनेसमैन), येजदी ईरानी, रमाकांत मुंडे (मूंडे न्यूज़), और टिंकू जी (बॉलीवुड अड्डा न्यूज़ चॅनेल) ये सब मेहमान जन्मदिन की शुभकामनाये देने के लिए उपस्थित थे.

            

पीआरओ : रमाकांत मुंडे (मुंडे मिडिया)

——–Mundenews

Actress Tanya Desai who worked with Saqib Saleem in Apoorva Lakhia’s Hindi web series CRACKDOWN will now be seen in Telugu Hindi film STREET LIGHT...

अपूर्व लाखिया की हिंदी वेब सिरीज ‘क्रैकडाउन’ में साकिब सलीम के साथ काम करने वाली अभिनेत्री तान्या देसाई अब तेलगु हिंदी फिल्म “स्ट्रीट लाइट’ में नजर आएंगी

राजपाल यादव की कॉमेडी फिल्म “लेडीज टेलर” के निर्माता श्रीनिवास एम. की फिल्म ‘स्ट्रीट लाइट’ की शूटिंग पूरी

राजपाल यादव की कॉमेडी फिल्म “लेडीज टेलर” के निर्माता ममीडाला श्रीनिवास एम. अब बतौर प्रोड्यूसर एक फिल्म ‘स्ट्रीट लाइट’ लेकर आ रहे हैं, जो तेलगु और हिंदी में एक साथ बनाई गई है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है। विश्वा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्ट्रीट लाइट’ मेे बॉलीवुड की एक्ट्रेस तान्या देसाई अहम भूमिका निभा रही हैं। अंकित राज और विनोद कुमार की भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका है।

अंकित राज भी एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर और मॉडल हैं। अंकित राज अब तक कई टीवी शोज़ मेे कई शानदार भूमिका अदा कर चुके हैं। अंकित राज ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो “कबूल है” से की, जिसके बाद वह इश्कबाज जैसे शोज में नजर आये। अंकित ने बॉलीवुड में डेब्यू वर्ष 2014 में आई फिल्म करले प्यार करले से की थी। और अब अंकित राज स्ट्रीट लाइट में दिखाई देंगे।

इस सस्पेंस, क्राइम, रोमांटिक और ड्रामा मूवी की शूटिंग पूरी कर ली गई है। एस वी स्टूडियोज़ प्रस्तुत मूवी मैक्स के बैनर तले बनी फिल्म अगले माह रिलीज़ की जाएगी।

आपको बता दें कि तेलगु अभिनेत्री तान्या देसाई हाल ही में अपूर्व लाखिया की हिंदी वेब सिरीज ‘क्रैकडाउन’ में नजर आईं थीं। वेब सिरीज़ ‘क्रैकडाउन’ में तान्या देसाई ने साकिब सलीम, अंकुर भाटिया, श्रिया पिलगांवकर के साथ काम क़िया था। तान्या देसाई ने तमिल वेब सिरीज़ “गॉड मै न” मेे भी काम किया है।

सवाल के जवाब में तान्या देसाई ने अपनी आगामी हिंदी तेलगु फिल्म “स्ट्रीट लाइट” के बारे में कहा, “फिल्म “स्ट्रीट लाइट” की कहानी और इसका कांसेप्ट एकदम यूनिक है, जिसमें दिखाया गया कि कैसे इंसान रात के अंधेरे और अकेलेपन में निगेटिव फीलिंग्स महसूस करता है। इस फिल्म में सस्पेंस और मिस्ट्री भी है। इसमें रोमांस, सस्पेंस, ड्रामा और इमोशन्स भी हैं। इसमें मैं एक बेहद ही अहम किरदार में हूं।”

तान्या देसाई ने आगे कहा, “इस फिल्म के प्रोड्यूसर श्रीनिवास सर के साथ काम करना मेरे जीवन का बेहतरीन अनुभव रहा है। उनकी निगरानी में एक्ट करके मैं खुद को बेहद गौरवान्वित महसूस करती हूं। वे बहुत ही टैलेंटेड फिल्म मेकर हैं। और सबसे बड़ी बात यह है कि वह सब लोगों से समानता से व्यवहार करते हैं। यह बहुत ही अच्छी फिल्म बनी है।”

इस मूवी के निर्माता ममीडाला श्रीनिवास का कहना है कि फिल्म को 45 दिनों के अंदर दो शेड्यूल में एक सेट पर शूट किया गया था। फिल्म इस बारे में है कि मनुष्य अंधेरा होने पर कैसे सोचता और व्यवहार करता है। यह फिल्म थ्रिल और रोमांस से भरी है। इसमें शकालाका शंकर, चित्रम श्रीनु, धनराज, डॉ. परमहंस, अंकित राज, वैभव, काव्या रेड्डी, बालाजी नागालिंगम और अन्य कलाकार शामिल हैं। संगीत यू एल.वी. प्रद्योथन का है। छायांकन रवि कुमार नीरला द्वारा किया गया है। संवाद और गीत विष्णु शर्मा द्वारा लिखे गए हैं। संपादन शिव वाई प्रसाद द्वारा किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल फिल्म की डबिंग चल रही है। कोरोना काल में अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू हुई और अक्टूबर मेे ख़तम हो गई। कोविड 19 के इस दौर में तमाम तरह की सावधानियों के साथ इसको फिल्माया गया। साउथ में ही एक बड़ा सेट लगाकर इस फिल्म की शूटिंग रात में की गई क्योंकि कहानी भी रात की है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी कमाल की हुई है। इस फिल्म की शूटिंग 8 कैमरा से हुई है, जो बेस्ट क्वालिटी देने वाला कैमरा है। इस फ़िल्म के कैमरामैन रवि कुमार नीरला को 6 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है।

इस फिल्म की कहानी रात की एक्टिविटी के इर्दगिर्द घूमती है। अक्सर रात की तनहाई और अंधेरे में इंसान के अंदर की तमाम बुराइयां जाग जाती हैं, रात में कई इंलीगल एक्टिविटी भी होती है। उन तमाम चीजों को इस फिल्म में पिरोने का प्रयास किया गया है। जहां तक फिल्म के संगीत का सवाल है तो इस फिल्म में एक ही सिचुएशनल सांग है जो “दम मारो दम” जैसा एक गीत है।

     

तान्या देसाई की एक्टिंग से भी निर्माता बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि तान्या देसाई ने अपनी परफॉर्मेंस से फिल्म में जान डाल दी है। मै यह दावे के साथ कह सकता हूं कि वह साउथ की बड़ी हीरोइन बनेंगी।”

फिल्म के प्रोड्यूसर श्रीनिवास एम फिलहाल और कई हिंदी वेब सिरीज़ बना रहे हैं। वह टेक्नोलॉजी, मेडिकल डेवलपमेंट, पॉलिटिकल ड्रामा, क्वालिटी बर्थ के कांसेप्ट पर भी जल्द वेब सिरीज़ बना रहे हैं।

Pallavi Kulkarni Honoured With DADASAHEB PHALKE Icon Award Organised By Kalyanji Jana...

Pallavi Kulkarni has been feliciated with prestigious DADASAHEB  PHALKE  Icon Award  recently In Mumbai. The DADASAHEB  PHALKE  Icon Award  is the recognition and achievement of work done in Film Industry.

Pallavi Kulkarni was thrilled with joy with this great Award, she had double celebration this week as her New film Vinashkaal has released this week all over India,

Pallavi Kulkarni  actress of rare acting calibre her movie Rakesh Sawant’s Vinashkaal has released this week all over India, A Film by Rakesh Sawant,  Jaya’s Film’s present  in Association with Shreehans Arts & Creation Pvt. Ltd.

     

Pallavi Kulkarni  is the leading lady of this film which is horror suspense movie. Audience are going to spell bound with this movie which is being released after a long Lockdown due panedemic. Pallavi Kulkarni’s acting has been liked by the cast & crew of the film and  cinema critics as well.