nav-left cat-right
cat-right

Kajal Raghavani And Neelam Giri will be seen opposite Pradeep Pandey Chintu in two films from Worldwide Records...

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की दो फिल्मों में प्रदीप पांडेय चिन्टू के साथ काजल राघवानी और नीलम गिरी आएंगी नजर

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने नये साल पर एक बड़ी घोषणा कर दी है। भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिन्टू के साथ दो भोजपुरी फिल्में बनाने का ऐलान किया है। जी हां, 2021 में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स एक नया हंगामा मचाने के लिए तैयार है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर व फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार उन दोनों फिल्मों के निर्माता होंगे। एक फिल्म में

प्रदीप पांडेय चिन्टू के साथ काजल रघवानी की जोड़ी दिखाई देगी तो वहीं दूसरी फिल्म में प्रदीप पांडेय चिन्टू के साथ नई संसेशन नीलम गिरी की केमिस्ट्री धमाल मचाएगी।

आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी संगीत जगत में अपना एक बड़ा मुकाम तो रखती ही है, भोजपुरी के क्वालिटी सिनेमा को बनाने का श्रेय भी इस म्यूज़िक कम्पनी को जाता है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के इस ऑफिसियल अनाउंसमेंट के बाद प्रदीप पांडेय चिन्टू, काजल रघवानी और नीलम गिरि के फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों के बीच एक उत्सुकता पैदा हो गई है। वैसे आप लोगों को ज़्यादा इंतेज़ार नहीं करना होगा क्योंकि जल्द ही फिल्म के टाइटल, बाकी कलाकारों और निर्देशकों के नामों की भी घोषणा की जाएगी।

गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर निर्माता रत्नाकर कुमार ने यह घोषणा करते हुए बताया कि प्रदीप पांडेय चिन्टू भोजपुरी फिल्मों में एक मोस्ट पॉपुलर सुपरस्टार हैं, हम उनके साथ दो फिल्मे नए साल में बनाने जा रहे हैं। काजल रघवानी की अपनी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसलिए उनकी जोड़ी भी दर्शक खूब पसंद करते हैं। नीलम गिरि ने म्यूजिकल अलबम के वीडियो सांग में अपनी काबिलियत सिद्ध कर दी हैं। उन्हें बिग स्क्रीन पर लांच करके उत्साहित हैं क्योंकि उनमें एक फिल्म अभिनेत्री बनने की तमाम काबिलियत मौजूद है और बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग तो है ही।

Another Aishwarya knock in the film industry

Aishwarya Surve, who belongs to a middle class family in Maharashtra, came to Mumbai from Ratnagiri to pursue a master’s degree. When she was in the first year at Somaiya College, her room mate girl told that a female cast is needed for a short film. Aishwarya Surve sent some pictures to the director and she was selected for this movie. The short film made for a film festival was titled “Love Chimes” and it was on the co incidence. Yes, Aishwarya was highly praised in this picture and the director was very supportive. This is where Aishwarya’s acting journey started.

Having done three films in Marathi, Aishwarya’s latest Marathi film is titled “Kaali Maati”, in which her character is very unique. She has done a Marathi film with Chirag Patil, who will appear in the film “83” alongside Ranveer Singh.

Aishwarya Surve is currently very excited about her short film “Mohini” which is going to release on MX Player. Abhijit Harishchandra is the director of this short film Mohini of HKC Productions. In this short film, Aishwarya Surve’s look and her character is very different and in this film she has got a lot of opportunity to show her acting ability.

Aishwarya Surve is a big fan of director Anurag Kashyap. She wants to work with him because she feels that Anurag Kashyap is a very creative director who always brings something new. His new film “AK vs AK” is very much liked by Aishwarya Surve.
 

Aishwarya Surve considers Bollywood actress Radhika Apte as her inspiration. She says “A Marathi girl who has a background in Marathi films and theater, then she made a big mark in Bollywood with films like Andhadhun and also doing Hollywood films. I feel very inspired by her and want to grow the same way.” I have done Marathi films, done theater, done a lot of music videos and now my whole focus is on Bollywood films and web series.”

Shilpa Chaudhary Has Come Into The Film Industry After Being Inspired By Kangana Ranaut...

कंगना राणावत से इंस्पायर होकर फिल्म इंडस्ट्री में आई हैं शिल्पा चौधरी

कई विज्ञापन फिल्मों और म्यूज़िक वीडियो कर चुकी शिल्पा चौधरी अब टीवी पे भी जल्द नज़र आएंगी

बॉलीवुड क्वीन कंगना राणावत एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने बहुत सी लड़कियों को एक्ट्रेस बनने के लिए इंस्पायर किया है। शिल्पा चौधरी भी एक ऐसी ही आर्टिस्ट हैं जिन्होंने कंगना से बेहद प्रेरणा हासिल की और बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाने के लिए वह घर से निकल पड़ी हैं। वह मानती हैं जिस तरह कंगना राणावत बिना किसी फिल्मी बैक ग्राउंड के मायानगरी मुंबई आईं और उन्होंने अपना परचम लहराया है, वो वाकई किसी भी भारतीय लड़की के लिए एक इंसिपिरेशन हो सकती हैं।

शिल्पा चौधरी नागपुर की रहने वाली हैं मगर पिछले चार पांच वर्षों से वह मुंबई में रह रही हैं। उन्होंने ढेर सारे प्रिंट शूट और कैटलॉग शूट किए हैं और मॉडल के रूप में अपनी एक पहचान कायम कर ली है। शिल्पा चौधरी ने कुछ विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया है। बॉलीवुड में उनके फेवरेट हीरो सलमान खान हैं जबकि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री कंगना राणावत हैं। शिल्पा चौधरी कंगना राणावत को बहुत फॉलो करती हैं। शिल्पा बहुत जल्द छोटे पर्दे पर भी नजर आने वाली हैं। सूत्रों का कहना है कि उन्हें एक बड़े टीवी शो के लिए फाइनल क़िया गया है मगर उसकी ऑफिशियल घोषणा अभी नहीं हुई है।

शिल्पा चौधरी थियेटर बैक ग्राउंड रखती हैं, इसलिए अभिनय का जुनून उनमें भरा हुआ है।

शिल्पा चौधरी साड़ी का प्रिंट शूट भी कर चुकी हैं जिसमें उनका लुक बेहद आकर्षक लग रहा है। शिल्पा चौधरी की पर्सनालिटी ऐसी है कि चाहे साड़ी हो या फिर कोई भी ड्रेस हो, वो उसमें बहुत अच्छी लगती हैं।

शिल्पा चौधरी सोशल मीडिया पर भी बेहद ऐक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा है।

शिल्पा चौधरी इस बात पे यकीन रखती हैं कि “अगर हारने से डर लगता है, तो जीतने की कभी इच्छा मत रखो। अपने मिशन में सफल होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।”

           

शिल्पा चौधरी का एक म्यूज़िक वीडियो “पता है” श्रेयस रेकॉर्ड्स से रिलीज़ होकर लोकप्रिय हो चुका है। इस खूबसूरत विडियो सांग में शिल्पा चौधरी के लुक और उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की गई थी। तो तैयार हो जाइए, बॉलीवुड में एक और शिल्पा का स्वागत करने के लिए।

Ilaa Verma Aspiring Actress And Writer

Ilaa Verma as an actor done many shows like ‘Prithvi Vallabh’, ‘Crime Patrol’, ‘Crime Alert’, ‘Savdhan India’, exo bar advertisement, zee  music album and now she is moving a head and as a writer she is launching her 1st novel with notion publication.

Her novel is based on lgbt community and it’s a love story of two girl. While in an interview she said “love is a feeling, you never know with whom you fall in love” Why we are creating discrimination by using the term community and dividing the world into straight and lgbt community. It took 8 year of her life to wrote this beautiful love story of Jannat kapoor and Nia sharma. They are the lead character of the novel. Jannat is fearless flying bird of the sky and a stom with power who believe rules are made to be broken and Nia is soft spoken, caring and loving characters who belive one day she will be free from these rule and regulations. Nia is like a rain and author ilaa verma says every Strom remains in her rain and every rain wait for her Strom.

Ilaa verma support lgbt community and wants to decrease their struggle in the society. She also said that “jaha pai rule and regulations ki zarurat nh hai waha pai had sai zada rule and regulations hai aur jaha hone chahiyea waha pai kuch bhi nh hai… She also said that now a days our bollywood is showing lgbt story in a way that is based on lust but it’s about love not the lust and she also want to bring the change in the concepts through her story.

    

Her novel unusual is doing great and it’s having highest rating also. It is a must read book for everyone. Book also deals with social taboos and she believe one day world understand the true meaning of love. She also said how to love? Whom to love? Is a thing that need not to be decide by the society it’s need to be personal preferences.

People like ilaa verma is a gem who work and try to bring change.


Actress Prajakta Considers Sridevi Her Role Model

श्रीदेवी को अपना रोल मॉडल मानती हैं ऐक्ट्रेस प्राजक्ता

उभरती अभिनेत्री प्राजक्ता की मुख्य भूमिका वाली बॉलीवुड फिल्म अगले साल होगी रिलीज़

स्टार प्लस के शो “इस प्यार को क्या नाम दूं” फेम ऐक्टर ज़ुबैर खान के साथ काम कर चुकी प्राजक्ता नए साल में करेंगी नया धमाल

बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा श्रीदेवी को देश भर की बहुत सी नई प्रतिभाओं ने अपना रोल मॉडल माना है और उनकी तरह अभिनेत्री बनने का ख्वाब देखा है। ऐक्ट्रेस प्राजक्ता भी श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन रही हैं। प्राजक्ता को श्रीदेवी की नेचुरल एक्टिंग बेहद पसंद थी। वह हमेशा उनकी फिल्म्स देखती रहती हैं और आज भी उनकी अदाओं को फॉलो करती रहती हैं।

एक्ट्रेस बनने के सपने का पीछा करते हुए प्राजक्ता ने मुख्य भूमिका वाली एक फिल्म कर ली है जो नेक्स्ट ईयर रिलीज़ होगी, वहीं देव नेगी जैसे सिंगर द्वारा गाए गए एक म्यूज़िक विडियो में उन्होंने ज़ुबैर खान के साथ काम भी क़िया है, जो ऑडियो लैब द्वारा रिलीज़ होकर लोकप्रिय हो चुका है।

प्राजक्ता को बचपन से ही एक्टिंग, डांस और स्टेज शो में इंटरेस्ट था। वह अपनी सोसायटी में होने वाले फंकशन्स में हमेशा पार्टिसिपेट करती थीं। स्कूल का वार्षिक फंक्शन हो या कोई भी सांस्कृतिक फंक्शन हो, प्राजक्ता सब में डांस कंपटीशन में भाग लेती थीं। उन्हें २०१६ में आयोजित एक फैशन शो में बेस्ट प्रिंसेस ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया था। उसके बाद उन्होंने उसी साल बेस्ट फॅमिली कांटेस्ट में पार्टिसिपेट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी फॅमिली के साथ एक प्ले किया था। उस में भी उन्होंने फर्स्ट प्राइस जीता था। उसके बाद उनका एक्टिंग में इंटरेस्ट  ज्यादा बढ़ गया। उन्होंने २०१८ में लाइव वायर इंस्टीट्यूट मुंबई ऑफ एक्टिंग का कोर्स किया। इससे उन्होंने अदाकारी की बारीकियां सीखीं और उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा। साथ ही उन्होंने विदुर चतुर्वेदी के इंस्टीट्यूट मुंबई से उर्दू डिक्शन सीखने के लिए और एडवांस एक्टिंग ट्रेनिंग के कोर्स किया। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के डायरेक्टर इनायत शेख़ से उर्दू डिक्शन, हिंदी डिक्शन, एक्टिंग और एकस्ट्रा एक्टिविटीज की भी ट्रेनिंग हासिल की।

फिर उन्होंने ऑडिशन देना शुरू किया और भाग्य से उसी साल उन्हें एक बड़ा ब्रेक मिला। उन्हें बॉलीवुड मूवी “क्राइम पेबैक” में लीड रोल मिला। उसकी शूटिंग कंपलीट हो चुकी है, फिलहाल उस प्रोजेक्ट का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। उसके अलावा उन्होंने लीड रोल में दो और प्रोजेक्ट को साइन किया। उसमे से एक वेब सिरीज़ है, जिसका नाम है “रिस्क नामा 2”, इसका शूट हो चुका है, फरवरी २०२१ तक इसे रिलीज़ किया जाएगा।  प्राजक्ता के पास और भी एक मूवी प्रोजेक्ट है जिसका शूट फरवरी में स्टार्ट होने वाला है। जिसको दीवाली २०२१ तक रिलीज़ करने की  प्लानिंग है।

2020 में प्राजक्ता का एक एलबम सांग रिलीज़  हुआ है जिसका नाम है “काश कोई मेरा भाई  होता” जिसे बॉलीवुड के फेमस सिंगर देव नेगी और सिंगर श्रुति ने आवाज़ दी है। देव नेगी जुड़वां 2 के गीत “चलती है क्या नौ से 12” और “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” के गीत “मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां” के लिए जाने जाते हैं। इस गाने में प्राजक्ता के भाई का किरदार मशहूर टीवी और बॉलीवुड एक्टर ज़ुबैर खान ने अदा किया है, जो “इस प्यार को क्या नाम दूं”, आहट और “इमोशनल अत्याचार” जैसे टीवी सीरियल्स और “लेकर हम दीवाना दिल” जैसी बॉलीवुड मूवी में नज़र आ चुके हैं।

 

ये गाना इस साल रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ऑडियो लैब म्यूज़िक कम्पनी द्वारा  रिलीज़ हुआ, जिसे म्यूज़िक वर्ल्ड में बहुत ही अच्छा रेस्पॉन्स मिला।

प्राजक्ता ने एक्टिंग के अपने सपने को पूरा करने के साथ साथ अपना ग्रेजुऐशन भी कंपलीट किया और साथ ही २०१७ में उन्होंने सर जे जे स्कूल ऑफ आर्ट कॉलेज से फाइन आर्ट में डिप्लोमा भी किया है। वह एक ऐक्टर होने के साथ साथ एक पेंटर भी हैं। इस तरह देखा जाए तो प्राजक्ता बहुमुखी प्रतिभा रखती हैं।

Sona Sharma Wanted To Give The Tribute To Sushant Singh Rajput With His Song Jaan Nisaar From Kedarnath...

Delhi darling fame Sona Sharma is again grooving out on internet after her son’s big fat wedding which was talk of the town in delhi on this month.

She had done flawless acting in her upcoming song with Harry Rana.

She had sizzled out with her acting with the co star Divya Jyoti.

    

Just watch the video and give the feedback