nav-left cat-right
cat-right

टीवी शो ” भाभीजी घर पर हैं ” फेम अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार कर रही हैं 2 साउथ फिल्मे और अल्बम्स...

मध्यप्रदेश के छोटे इलाके दमोह से मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री तक पहुंचने की जागृति की कहानी है काफी प्रेरणादायक, अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। टीवी शो भाभीजी घर पर हैं  में अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए वह काफी लोकप्रिय हैं। अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार सिर्फ एक शो में कई किरदारों को निभाने का पूरा श्रेय निर्माताओं को देती है। गौरतलब है कि जागृति ने इस शो में करीब 12 किरदार निभाए हैं।
वह कहती हैं “मैं वाकई भाभीजी घर पर है का हिस्सा बनकर भाग्यशाली हूं। मुझे एक ही शो में कई भूमिकाएं निभाने का सौभाग्य मिला है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा किसी एक्टर ने भी किया है। एक एयर होस्टेस की भूमिका निभाने से लेकर एक पड़ोसी से लेकर, एक ठग से लेकर नौकरानी तक, मैंने कई तरह की भूमिकाएँ की हैं, जो सभी एक-दूसरे से अलग हैं।”
जागृति का मानना है कि “किसी भी शो का कैरेक्टर स्केच सबसे ज्यादा मायने रखता है। यदि किरदार आकर्षक है और अच्छी तरह से लिखा और ढाला गया है, तो दर्शको को याद रह जाता है।”
जागृति सिंह परिहार मध्यप्रदेश के दमोह जिला की रहने वाली हैं। स्कूल की पढ़ाई दमोह से ही की और आगे की पढ़ाई के के लिए भोपाल गईं। मास्टर इन स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी की डिग्री हासिल की। मिस भोपाल के पेजेंट में वह रनरअप रहीं। कई ब्यूटी पेजेंट्स में विनर भी रहीं। मुम्बई के नानावती अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम शुरू किया। साथ ही वह एक्टिंग के लिए ऑडिशन भी देती रहीं। 4-5 महीने नानावती अस्पताल में काम करने के बाद उन्हें विख्यात सीरियल भाभी जी घर पर हैं में काम मिल गया।
छेदी सिंह की पत्नी गुलबिया के रोल में उनकी इस शो में एंट्री हुई थी बाद में मास्टरजी की पत्नी सहित कई रोल किए। चिड़ियाघर, हप्पू की उल्टन पलटन, जीजा जी छत पर हैं सहित और भी कई सीरियल्स में जागृति ने काम किया है। पिछले डेढ़ दो साल से उन्हें म्यूज़िक वीडियो के भी ऑफर आ रहे हैं। उनके दो गाने “हार ले” और “देसी” रिलीज होकर लोकप्रिय हो चुके हैं। इनके अलावा 4-5 सांग्स आने वाले हैं उनमें से एक “हंजू” गीत इसी माह आने वाला है।
सीरियल, म्यूज़िक वीडियो के अलावा 2 तेलगु फिल्मों में भी वह नजर आने वाली हैं। एक फ़िल्म की शूटिंग कम्प्लीट हो गई है जबकि एक फिल्म की शूटिंग चल रही है।
बचपन से ऐश्वर्या राय की बहुत बड़ी फैन रही जागृति सिंह परिहार ऐश्वर्या के गानों पर डांस करती थीं। स्कूल में जब वह डांस पेश करती थीं तो उनकी सहेलियां बहुत इम्प्रेस होती थीं और उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाने के लिए कहती थी। कॉलेज में भी जागृति को लोग हीरोइन बनने की बात कहते थे। उन्हें ऎक्ट्रेस बनने के लिए मोटिवेट करते थे लेकिन जागृति पढ़ाई लिखाई को प्राथमिकता देने में विश्वास रखती हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा कि पढ़ाई बीच मे अधूरी छोड़कर अपना शौक पूरा करने के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करें।
मिस वर्ल्ड ग्लोरी में थर्ड रनरअप रहीं जागृति सिंह परिहार कहती हैं कि अगर आपके अंदर कोई कला है तो वह छुपती नहीं है। मुम्बई शहर तो वैसे भी आर्ट प्रेमी रहा है।
चूंकि वह छोटे से शहर से बिलॉन्ग करती हैं इसलिए उन्होंने कभी भी पढ़ाई के दौरान घरवालों को ऎक्ट्रेस बनने के अपने शौक के बारे में नहीं बताया। जब भाभी जी घर पे हैं में उनका सेलेक्शन हो गया, शूट हो गया और पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो गया तब उन्होंने घरवालों को अभिनय के बारे में बताया। चूंकि यह सीरियल उनके घरवाले, तमाम रिश्तेदार देखते थे, आज भी देखते हैं तो उन्होंने जब पहली बार उन्हें टीवी पर देखा तो वे सब हद से अधिक खुश हो गए उन्होंने जागृति से पूछा कि अरे तुम वहां कैसे पहुंच गई?
वह मानती हैं कि एजुकेशन इंसान को जिंदगी में कुछ भी सिस्टम से करना सिखा देती है। शिक्षा आपको इंटेलिजेंट बनाती है, ग्रूम करती है। एमपी के दमोह जैसे छोटे शहर की वो लडकिया जो एक्टिंग में रुचि रखती हैं और मुम्बई जाकर अपना ख्वाब पूरा करना चाहती हैं उनके लिए जागृति कहती हैं कि मैं इनसे कहूँगी कि आप अपनी शिक्षा सबसे पहले पूरी करें। एजुकेशन आपको अपने पैरों पे खड़े रहना सिखाती है। जो लड़कियां पढ़ाई छोड़कर मुम्बई आ जाती हैं उनके लिए करो या मरो की स्थिति होती है। कई लड़कियां बाद में अफसोस करती हैं कि उन्होंने पढाई पूरी नहीं की।
जागृति कहती हैं कि साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव कमाल का रहा। वहां बड़ा पंक्चुअल काम होता है और कलाकारों को बड़ा सम्मान मिलता है।

https://www.indiaforums.com/article/quoti-am-really-fortunate-to-be-a-part-of-bhabhiji-ghar-par-haiquot_124246

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

 

भाभी जी घर पर है फेम ऎक्ट्रेस आशी गौर को मिला राइजिंग स्टार का एक्सेलेंस अवार्डस 2022...

पॉपुलर टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है में हप्पू सिंह की साली के किरदार से फेमस हुई ऎक्ट्रेस आशी गौर को हाल ही में मुम्बई के ताज होटल में भव्य रूप से आयोजित “एसओएस नाइटलाइफ़ एक्सेलेंस अवार्डस 2022” से बतौर “राइजिंग स्टार टीवी एंड फ़िल्म ऎक्ट्रेस” नवाजा गया। यह अवार्ड उन्हें फ़िल्म निर्माता खेमचंद भगनानी के हाथों मिला। उल्लेखनीय है कि खेमचंद भगनानी गोविंदा, करिश्मा कपूर स्टारर हीरो नम्बर 1 सहित कई फिल्मों के को प्रोड्यूसर रहे हैं।

आशी गौर ने कहा कि एक्सेलेंस अवार्डस 2022 पाकर मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं। बेशक हम कलाकारों को अवार्ड और ट्रॉफी से और ज़्यादा हौसला मिलता है। प्रोड्यूसर खेमचंद भगनानी ने मुझे यह ट्रॉफी दी जिन्होंने बॉलीवुड में ढेर सारी फिल्मों को प्रोडयूस किया है।

आपको बता दें कि आशी गौर इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके ढेर सारे फॉलोवर्स हैं और वह अपनी तस्वीरों की वजह से भी सुर्खियों में छाई रहती हैं।

उल्लेखनीय है कि आशी गौर एक गायकी के प्रोग्राम में बतौर एंकर भी काम कर चुकी हैं और भाभी जी घर पर है में अपने किरदार और अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को खूब हंसाया भी है।

वह बहुत सी कम्पनियों की विज्ञापन फिल्मों में भी नजर आती हैं। आशी गौर एक वर्सटाइल ऎक्ट्रेस हैं जो अपने किरदार के साथ प्रयोग करने में भी नही हिचकिचाती हैं। वह टीवी को एक बड़ा माध्यम मानती हैं जिसके तहत कलाकार घर घर मे पहचान पा लेता है।

आशी गौर एक्सेलेंस अवार्डस 2022 को हासिल कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

भाभी जी घर पर है फेम ऎक्ट्रेस आशी गौर को मिला राइजिंग स्टार का एक्सेलेंस अवार्डस 2022

Katyayani Sharma Actress Has The Distinction Of Working In Many Regional Films...

कम उम्र से अभिनय के क्षेत्र आयी कात्यानी अपना काम पूरी लगन से करती रही। अपनी कामयाबी की मंजिल पाने के लिए वो आगे काम करती रही और कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। अपने मंजिल तक पहुंचने के लिए कात्यायनी ने पूरे आत्मविश्वास और धैर्य के साथ एक एक कदम आगे बढ़ाया। बचपन से ही अभिनय के प्रति प्रगाढ़ रुचि ने उन्हें पंजाब से दिल्ली तक पहुँचाया। जहां इन्होंने टीचिंग और मॉडलिंग का काम किया। फिर अपने कैरियर में नया पड़ाव लाने के लिए मुम्बई में आकर अपना अभिनय सफर शुरू किया। मुंबई में इन्होंने कई शॉर्ट फिल्म, विज्ञापन, फिल्मों और धारावाहिको में काम किया। सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल के कई भाग में इन्होंने काम किया है। ज़ी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक ‘दो सहेलियां किस्मत की कठपुतलियां’ में मीरा का किरदार निभाया था। बालाजी के धारावाहिक ‘करम अपना अपना’ में मुख्य भूमिका निभाई है।

अभिनय में निखार के साथ कामों में अधिकता आयी और वह दक्षिण भारत की ओर निकल पड़ी। यहाँ किस्मत ने इनका भरपूर साथ दिया और उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने का मौका मिला। फ़िल्म ‘ट्रैप’ में ब्रम्हा के साथ इन्हें काम करने का मौका मिला। यह फ़िल्म और इनका स्वयं के द्वारा निभाया किरदार इन्हें बेहद पसंद है। कात्यायनी ने तमिल फिल्म ‘पार्वतीपुरम’ में मुख्य भूमिका निभाया। जिसे हिंदी में डब किया गया और इस फ़िल्म का नाम ‘शिवशक्ति’ रखा गया। अभिनेता श्रीहरि के साथ इन्होंने फ़िल्म ‘शिवकेशव’ मुख्य भूमिका में काम किया। कात्यायनी ने दो वेब सीरीज़ में भी अभिनय किया है।

इनकी आगामी फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म और ओटीटी प्लेटफॉर्म में आगे भी वह काम कर रही है। कात्यायनी का कहना है कि लगन से अपना काम करते रहना चाहिए लेकिन जो आपका दिल नहीं माने ऐसे कामों के लिए समझौता ना करें। फ़िल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदना का अभिनय इन्हें पसंद है। अभिनेता में नागार्जुन, अल्लुअर्जुन इनके पसंदीदा अभिनेता है और भविष्य में इनके साथ काम करना इनकी ख्वाहिश है। गोविंद नामदेव का भी ये बहुत सम्मान करती है।

अभिनय क्षेत्र में जब इनकी शुरुआत हुई तो गोविंद नामदेव के सानिध्य में अभिनय की बारीकियां सीखने का इन्हें मौका मिला। हिंदी फिल्म ‘कॉलेज कैम्पस’ और ‘लव क्रॉस’ में वह अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी है। अभिनय के क्षेत्र में कात्यायनी हर प्रकार का चैलेंजिंग किरदार निभाना चाहती है। अभिनेत्री दिव्या भारती इनके दिल के करीब है। लव स्टोरी और वूमेन ओरिएंटेड फ़िल्म इन्हें पसंद है और भविष्य में वह महिला प्रधान फ़िल्म में मुख्य भूमिका करने के लिए उत्साहित है। विगत पंद्रह वर्षों से वह फ़िल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है साथ ही उनका कहना है कि यदि आप आपने काम को पूरे ध्यान और लगन से करें तो सफलता अवश्य मिलेगी।

कात्यायनी धार्मिक, संस्कारी और अनुशासित है। कर्म पर उनका पूर्ण विश्वास है। किस्मत सदैव आपका साथ देती है बस आप अपने कर्म सच्चे दिल से करते रहो। कोविड के कारण उनकी फिल्म का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया था अब जल्द ही यह फ़िल्म दर्शकों तक पहुंच जाएगी।

पंजाब के अमृतसर की गलियों से अपने अभिनय का हुनर दिखाने माया नगरी मुम्बई में कदम रखने वाली अभिनेत्री हैं कात्यायनी शर्मा।

टीवी, फिल्मों, अल्बम के बाद अब मॉडल ऎक्ट्रेस सृष्टि शर्मा की ओटीटी पे हुई एंट्री...

एक बेहद खूबसूरत मॉडल से अभिनेत्री बनी सृष्टि शर्मा अब मनोरजंन जगत में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। ऐड फिल्मों से लेकर फीचर फिल्मों तक, साउथ सिनेमा से लेकर म्यूज़िक वीडियो तक मे उन्होंने अपनी अदाओं और प्रतिभाओं का जादू बिखेरा है। टीवी चैनल पर वह ‘काली काली रातें’ नाम के सीरियल में नजर आई थीं। यह धारावाहिक डरावनी कहानियों पर आधारित था जिसमें उनकी अदाकारी काबिले तारीफ थी।

अब वह “नरक” से ओटीटी में एंट्री करने जा रही हैं, जिसमे उनकी भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण है।

बता दें कि 16 सितंबर को जन्म लेने वाली सृष्टि शर्मा दिल्ली की खूबसूरत मॉडल हैं और फिर वह सीरियल करती रहीं। वह एक ऐसी मॉडल हैं जिन्हें बेपनाह सुंदरता और शारीरिक फिटनेस की वजह से पहचाना जाता है। अपने बढ़ते करियर ग्राफ के साथ, सृष्टि शर्मा ने साबित कर दिया है कि वह अपने काम और प्रोफेशन को लेकर बेहद संजीदा हैं। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। मॉडल से अभिनेत्री बनी सृष्टि शर्मा ने विज्ञापन फिल्मों से अपना कैरियर शुरू किया, फिर टेलीविजन धारावाहिकों का रुख किया और अब फिल्मों तक, वह अपनी क्षमता बढ़ा रही हैं और कामयाबी के रास्ते पर चल रही हैं।

सृष्टि शर्मा बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं और ऎक्ट्रेस में वह काजोल की प्रशंसक हैं।

सृष्टि शर्मा की एक शार्ट फ़िल्म “डाउन मार्केट” में उनकी एक्टिंग देखने लायक  है। जेपी स्टार पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म के डायरेक्टर राहुल राम सिंह हैं।

आपको जानकर हैरत होगी कि सृष्टि शर्मा ने एसीसी सीमेंट, बिरला सनलाइफ, बीएसएनएल, खुशबू मसाला सहित ढेर सारी ऐड फिल्मों में काम किया है। उनके कई म्यूज़िक वीडियो दर्शकों ने खूब पसन्द किए हैं जैसे टी सीरीज के अल्बम फिर बेवफाई, गिपी ग्रेवाल के साथ जीवन क्या है, मेरे यार नू, लगन, तू जाने न, इसक, तेरे बिन इत्यादि। उनके पंजाबी सांग तेरे बिन को मिलियन में व्यूज मिले हैं।

उन्होंने लव पॉसिबल, टेंशन मत ले यार, द लेक, ‘मानसून’, इसक रे जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मलयालम, कन्नड़ सहित कई साउथ फिल्मों में अभिनय किया है। गोल्डन वर्ड्स, डाउन मार्केट, मिरर, ओवरडोज सहित कई शार्ट फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी से प्रभावित किया है। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज इश्क एक राज़, भूत मुश्किल है इत्यादि है।

Name Srishti Sharma

Date of Birth  16th September

Birth : Delhi

Based : In Mumbai

Height :5 feet 7inch

Wait : 52

Colour : fair

Eyes colour : brown

Body: slim

Vital : 32 24 36

टीवी, फिल्मों, अल्बम के बाद अब मॉडल ऎक्ट्रेस सृष्टि शर्मा की ओटीटी पे हुई एंट्री

 

https://www.instagram.com/srishtisharmaofficial_ss/

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3184684595140574&id=100007971937423

What is the next step of Bollywood Actress Neha Bansal...

Bollywood actress Neha Bansal is not only an actress, but is also active in Bollywood as a producer, director and writer. Along with acting, she has also produced and directed many films and shorts films, which have been appreciated internationally.  Along with Bollywood, she has also been associated with social work, for which she has been honored with many awards. Whatever work she has done in Bollywood so far, she has done a lot.  And people are curious about what Neha Bansal is going to do next.  If sources are to be believed, soon Neha Bansal is going to make a biopic of a big Bollywood personality, which will create a history.  She says that whenever she is going to make a big announcement about this.

    

What is the next step of Bollywood Actress Neha Bansal

What is the next step of Bollywood Actress Neha Bansal...

Bollywood actress Neha Bansal is not only an actress, but is also active in Bollywood as a producer, director and writer. Along with acting, she has also produced and directed many films and shorts films, which have been appreciated internationally.  Along with Bollywood, she has also been associated with social work, for which she has been honored with many awards. Whatever work she has done in Bollywood so far, she has done a lot.  And people are curious about what Neha Bansal is going to do next.  If sources are to be believed, soon Neha Bansal is going to make a biopic of a big Bollywood personality, which will create a history.  She says that whenever she is going to make a big announcement about this.

    

What is the next step of Bollywood Actress Neha Bansal