nav-left cat-right
cat-right

Ratnakar Kumar Released The Trailer Of Bhojpuri Film UMA Mahi Shrivastava Is Seen Fighting For Her Rights...

भोजपुरी सिनेमा के जाने माने फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार जब भी किसी फिल्म का निर्माण करते हैं तो वह आम फिल्मों से अलग होती है और समाज को जागरूक करने वाले मैसेज भी देती है। इसी कड़ी में रत्नाकर कुमार ने निर्देशक अनंजय रघुराज निर्देशन में भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ का निर्माण करके मिसाल कायम किया है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने टाइटल रोल निभाया है। वो गाँव की साधारण परिवेश में पली बढ़ी लड़की के रूप में नजर आ रही हैं, जिनका विवाह बाल्यावस्था में ही हो जाता है और मैच्योर होने पर किसी कारणवश तलाक की नौबत आ जाती है। माही श्रीवास्तव कोर्ट में अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए नजर आती हैं और गांव समाज में ताने देने वालों का को मुंहतोड़ जवाब भी देती है। इस ट्रेलर में एक्टर रितेश उपाध्याय सिंपल विलेज ब्वॉय के रूप में दिख रहे हैं। जिनका विवाह बचपन में ही माही हुआ था। यह एक फैमिली ड्रामा से भरपूर सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म है। इस फ़िल्म का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि देश-विदेश में बहुत सारा अवार्ड जीतने वाली फिल्म जया का रिकॉर्ड तोड़ेगी। जिस प्रकार से जया बनकर माही श्रीवास्तव ने नारी के हक की आवाज उठाकर बेस्ट अभिनेत्री का खिताब हासिल किया है। उसी प्रकार इस फिल्म ‘उमा’ से भी माही श्रीवास्तव सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

उल्लेखनीय है कि फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित की गई, भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ महिला प्रधान फिल्म है। जिसका ट्रेलर देखकर फिल्मी गलियारे में चर्चा का विषय बन गई है। जिस तरह से उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर आधारित महिला प्रधान फिल्म ‘जया’ बनाकर भोजपुरी सिनेमा में नया इतिहास रच दिया और ‘जया’ को देश और विदेश में अनगिनत ऐतिहासिक अवार्ड से मिले हैं और अब लगता है कि फिल्म ‘उमा’ भी एक नया इतिहास रचेगी और रत्नाकर कुमार फिर से एक और नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

गौरतलब है कि रत्नाकर कुमार व जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स चैनल के बैनर तले बनी महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। लेखक अरविंद तिवारी और राकेश तिवारी हैं। संगीतकार साजन मिश्रा, गीतकार धरम हिंदुस्तानी, सिंगर कल्पना पाटोवारी, प्रियंका सिंह, सुगम सिंह, किरण कश्यप हैं। डीओपी ​के. वेंकट महेश, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर राम दुलारे और मिलिंद सिंह,  ईपी कुलदीप श्रीवास्तव, प्रोडक्शन कंट्रोलर महेश उपाध्याय हैं। इस फिल्म का पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं। इस फिल्म में मुख्य कलाकार माही श्रीवास्तव, रितेश उपाध्याय, अमरेन्द्र शर्मा, शम्भू राणा, पुष्पेन्द्र राय, नेहा सिंह, अंशू तिवारी, मोना राय, राकेश त्रिपाठी, सी.पी. भट्ट, ऋतम श्री, जेपी सिंह, अंशु तिवारी,⁠ पारुल प्रिया, बबीता सिंह हैं।

इस फ़िल्म को लेकर रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘फिल्म ‘उमा’ सामाजिक मुद्दे पर आधारित एक नारी प्रधान सिनेमा है, जो मनोरंजन के साथ-साथ आम जनता की समस्या को दर्शाती है। इस फ़िल्म के माध्यम से समाज को जागरूक करने का भरसक प्रयास किया गया है। उम्मीद है कि हमारी ये पहल लोगों के बीच सकारात्मक सोच पैदा करेगी और समाज के प्रति लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘रत्नाकर कुमार सर जब भी कोई फिल्म बनाते हैं तो वो इंटरटेनमेंट के साथ-साथ समाज में मैसेज भी देते हैं। जिस तरह से फ़िल्म जया में उन्होंने सामाजिक मुद्दा उठाया था और मुझे लाइफ में कुछ अलग करने का मौका दिया था, वैसे ही उमा में भी रत्नाकर कुमार सर एक नई लकीर खींच रहे हैं। इसके लिए मैं रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’

इस फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज ने कहा कि ‘एक निर्माता के तौर पर रत्नाकर कुमार भोजपुरी सिनेमा में नई अलख जागने का काम कर रहे हैं। वे ऐसे फिल्म निर्माता हैं, जो भोजपुरी में सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाते हैं। फ़िल्म ‘उमा’ के निर्देशन की कमान मेरे हाथों में सौंपकर उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है, इसके लिए उन्हें दिल से थैंक्यू।’

भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ का ट्रेलर रत्नाकर कुमार ने किया रिलीज, हक की लड़ाई लड़ती नजर आ रही हैं माही श्रीवास्तव

पूनम झावर: ग्लैमरस अदाकारा जिसने बॉलीवुड में बनाई अपनी अलग पहचान...

*मुंबई,  :* अपनी सदाबहार खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज़ के लिए मशहूर बॉलीवुड अदाकारा *पूनम झावर* आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। *14 अगस्त 1978* को मुंबई में जन्मी पूनम, *पूजाश्री झावर* और *तराचंद झावर* की बेटी हैं। वह केवल एक सफल अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर और इवेंट ऑर्गनाइज़र के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं।

पूनम झावर ने साल *1994 की सुपरहिट फिल्म “मोहरा”* से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के सदाबहार गीत “ना कजरे की धार” में उनकी मौजूदगी ने उन्हें रातों-रात पहचान दिलाई। उनकी सुंदरता, शालीनता और स्क्रीन प्रेज़ेन्स ने उन्हें 90 के दशक की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शुमार कर दिया।

### अभिनय से आगे की यात्रा

जहाँ कई समकालीन अभिनेत्रियाँ समय के साथ फीकी पड़ गईं, वहीं पूनम झावर ने खुद को कई अलग क्षेत्रों में साबित किया। फिल्मों के अलावा उन्होंने *फिल्म प्रोडक्शन और इवेंट मैनेजमेंट* में भी कदम रखा और अपने उद्यमशील स्वभाव का परिचय दिया।

उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ क्षेत्रीय फिल्मों में भी काम किया और ऐसे किरदार निभाए जो सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं थे। उनकी मेहनत और कला के प्रति समर्पण ने उन्हें लंबे समय तक मनोरंजन जगत में सक्रिय बनाए रखा।

### ग्लैमर और आधुनिकता का संगम

आज भी पूनम झावर अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहती हैं। उनके हाल के फोटोशूट्स, सोशल मीडिया पोस्ट्स और पब्लिक अपीयरेंस इस बात का सबूत हैं कि उनकी स्टाइल और एलिगेंस का कोई मुकाबला नहीं है। इंस्टाग्राम और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर उनकी मजबूत फैन फॉलोइंग है, जहाँ लोग उनके लुक्स और पर्सनालिटी से प्रेरणा लेते हैं।

### आने वाले प्रोजेक्ट्स

इस समय पूनम झावर एक *महिला केंद्रित फिल्म प्रोजेक्ट* पर काम कर रही हैं। यह फिल्म हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में बनाई जा रही है और इसकी शूटिंग राजस्थान और मध्य प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन्स पर हो रही है। यह प्रोजेक्ट उनके अभिनय के नए पहलू दर्शकों तक पहुँचाएगा।

इसके अलावा वह एक *इवेंट ऑर्गनाइज़र और पब्लिक पर्सनालिटी* के तौर पर भी लगातार सक्रिय हैं और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, फैशन शो और बॉलीवुड इवेंट्स में अपनी मौजूदगी से चार चाँद लगाती हैं।

### मुख्य जानकारी

* *पूरा नाम:* पूनम झावर

* *जन्म तिथि:* 14 अगस्त 1978

* *जन्म स्थान:* मुंबई, महाराष्ट्र

* *माता का नाम:* पूजाश्री झावर

* *पिता का नाम:* तराचंद झावर

* *पेशा:* अभिनेत्री, प्रोड्यूसर, इवेंट ऑर्गनाइज़र

### स्थायी छाप

ग्लैमर, शालीनता और करिश्माई व्यक्तित्व के साथ *पूनम झावर* ने यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ 90 के दशक की स्टार नहीं, बल्कि एक बहुमुखी कलाकार हैं, जो समय के साथ खुद को नया रूप देती रहती हैं।

उनकी यह यात्रा दर्शाती है कि चाहे फिल्मों की चमक हो या मंच की रौनक—पूनम झावर का जादू आज भी दर्शकों को मोहित कर रहा है और आने वाले समय में भी करता रहेगा।

   

पूनम झावर: ग्लैमरस अदाकारा जिसने बॉलीवुड में बनाई अपनी अलग पहचान

पूनम झावर: ग्लैमरस अदाकारा जिसने बॉलीवुड में बनाई अपनी अलग पहचान...

*मुंबई,  :* अपनी सदाबहार खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज़ के लिए मशहूर बॉलीवुड अदाकारा *पूनम झावर* आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। *14 अगस्त 1978* को मुंबई में जन्मी पूनम, *पूजाश्री झावर* और *तराचंद झावर* की बेटी हैं। वह केवल एक सफल अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर और इवेंट ऑर्गनाइज़र के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं।

पूनम झावर ने साल *1994 की सुपरहिट फिल्म “मोहरा”* से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के सदाबहार गीत “ना कजरे की धार” में उनकी मौजूदगी ने उन्हें रातों-रात पहचान दिलाई। उनकी सुंदरता, शालीनता और स्क्रीन प्रेज़ेन्स ने उन्हें 90 के दशक की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शुमार कर दिया।

### अभिनय से आगे की यात्रा

जहाँ कई समकालीन अभिनेत्रियाँ समय के साथ फीकी पड़ गईं, वहीं पूनम झावर ने खुद को कई अलग क्षेत्रों में साबित किया। फिल्मों के अलावा उन्होंने *फिल्म प्रोडक्शन और इवेंट मैनेजमेंट* में भी कदम रखा और अपने उद्यमशील स्वभाव का परिचय दिया।

उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ क्षेत्रीय फिल्मों में भी काम किया और ऐसे किरदार निभाए जो सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं थे। उनकी मेहनत और कला के प्रति समर्पण ने उन्हें लंबे समय तक मनोरंजन जगत में सक्रिय बनाए रखा।

### ग्लैमर और आधुनिकता का संगम

आज भी पूनम झावर अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहती हैं। उनके हाल के फोटोशूट्स, सोशल मीडिया पोस्ट्स और पब्लिक अपीयरेंस इस बात का सबूत हैं कि उनकी स्टाइल और एलिगेंस का कोई मुकाबला नहीं है। इंस्टाग्राम और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर उनकी मजबूत फैन फॉलोइंग है, जहाँ लोग उनके लुक्स और पर्सनालिटी से प्रेरणा लेते हैं।

### आने वाले प्रोजेक्ट्स

इस समय पूनम झावर एक *महिला केंद्रित फिल्म प्रोजेक्ट* पर काम कर रही हैं। यह फिल्म हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में बनाई जा रही है और इसकी शूटिंग राजस्थान और मध्य प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन्स पर हो रही है। यह प्रोजेक्ट उनके अभिनय के नए पहलू दर्शकों तक पहुँचाएगा।

इसके अलावा वह एक *इवेंट ऑर्गनाइज़र और पब्लिक पर्सनालिटी* के तौर पर भी लगातार सक्रिय हैं और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, फैशन शो और बॉलीवुड इवेंट्स में अपनी मौजूदगी से चार चाँद लगाती हैं।

### मुख्य जानकारी

* *पूरा नाम:* पूनम झावर

* *जन्म तिथि:* 14 अगस्त 1978

* *जन्म स्थान:* मुंबई, महाराष्ट्र

* *माता का नाम:* पूजाश्री झावर

* *पिता का नाम:* तराचंद झावर

* *पेशा:* अभिनेत्री, प्रोड्यूसर, इवेंट ऑर्गनाइज़र

### स्थायी छाप

ग्लैमर, शालीनता और करिश्माई व्यक्तित्व के साथ *पूनम झावर* ने यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ 90 के दशक की स्टार नहीं, बल्कि एक बहुमुखी कलाकार हैं, जो समय के साथ खुद को नया रूप देती रहती हैं।

उनकी यह यात्रा दर्शाती है कि चाहे फिल्मों की चमक हो या मंच की रौनक—पूनम झावर का जादू आज भी दर्शकों को मोहित कर रहा है और आने वाले समय में भी करता रहेगा।

 

पूनम झावर: ग्लैमरस अदाकारा जिसने बॉलीवुड में बनाई अपनी अलग पहचान

फिल्म,’सत्यकथा’ मुहूर्त शॉट संपन्न डायरेक्टर एसपी निम्बावत के निदेशक बन रही फिल्म...

“रामविलास कमलादेवी राठी”  फिल्म,सत्यकथा’ ,डायरेक्टर एसपी निम्बावत के निदेशक में बन रही फिल्म एक सत्य कथा पर आधारित है, फिल्म जो कि फिल्म  सूट इंदौर में सूट किये जायेगे, इससे पहले इसके कुछ सीन के सूट राजस्थान के ओसियां में दिखाए फ़िल्माया गया आज इन्दौर स्थित गीता भवन में फिल्म का मुहुर्त सम्पन्न हुआ ।

मुंबई के प्रसिध्द प्रिंस मूवी के  मालिक राकेश सबखाल द्वारा मुहुर्त शार्ट किया गया, जिसमें नवीन जैन वह राजा रघुवंशी मुंबई के सुप्रसिद्ध कलाकार मौजूद रहे दीपम शेवानी , आशीष संवत्सर, इमरान खान , अशोक शर्मा , मुंबई से विजय वर्मा ,, नरेन्द्र जी, राधिका जी, कृतिका जी, गौरव टाक मौजूद रहे! नरेंद चौहान,  प्रोडक्शन हेड हरनेश  गोस्वामी  और  राम  गुज्जर आदि  मौजूद  रहे ।

 

फिल्म,’सत्यकथा’  मुहूर्त शॉट संपन्न डायरेक्टर एसपी निम्बावत के निदेशक बन रही फिल्म

Dr. Krishna Chouhan Presented The Bhagavad Gita On Shri Krishna Janmashtami...

Mumbai. Dr. Krishna Chouhan has been gifting the Bhagavad Gita to people on the occasion of Shri Krishna Janmashtami. Producer, director, and social activist, Dr. Krishna Chouhan has been gifting the Bhagavad Gita on Krishna Janmashtami for the past eight years. Known as the “Award King,” Dr. Krishna Chouhan is the Founder and National President of the Krishna Chouhan Foundation (KCF). Dr. Krishna Chauhan successfully organized the Bollywood Legends Film Festival 2024 in Mumbai on August 15th, where numerous Bollywood celebrities were present.

Dr. Krishna Chouhan presented the Bhagavad Gita to several celebrities, including Surendra Pal, Deepak Parashar, Deepa Narayan Jha, Abhishek Khanna, Deepak Desai, Ramesh Goyal, Anupama, Kiran Parmar, singer NK Naresh, Vicky Nagar, and Bheru Jain.

Dr. Krishna Chouhan stated that Krishna Janmashtami holds special significance in Hinduism.  This day marks the birth anniversary of Lord Krishna. I have continued the tradition of gifting the Bhagavad Gita to people on the occasion of Krishna Janmashtami.

He extended his heartfelt greetings to everyone on Krishna Janmashtami and said, “May Lord Krishna shower his blessings upon you all and may you have happiness, peace, and prosperity in your lives.”

   

Dr. Krishna Chouhan Presented The Bhagavad Gita On Shri Krishna Janmashtami