भोजपुरिया सिनेप्रेमियों की लाडली मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Most Popular Actress Mahi Srivastava) अपनी अदाओं का जलवा बिखेरकर सबके दिलों पर राज कर रही हैं। इसी बीच माही श्रीवास्तव फेमस सिंगर गोल्डी यादव (Famous Singer Goldi Yadav) के साथ मिलकर नया धमाकेदार भोजपुरी लोकगीत ‘रोटी छोटी हो गया‘ (New explosive Bhojpuri folk song ‘Roti Choti Ho Gaya’) लेकर आई हैं। इस गीत के जरिये एक बार फिर माही श्रीवास्तव धूम धड़ाके के साथ अपने फैंस एवं ऑडियंस का दिल जीत रही हैं। उनकी दिलकश अदाओं से सजा ये भोजपुरी लोकगीत ऑडियंस को बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने को फेमस सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाकर सबका मन मोह रही हैं। इस गाने को देखकर तथा सुनकर श्रोताओं का मन खूब झूम रहा है। ये सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इन गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव ग्रीन कलर साड़ी ब्लाउज पहने बला की खूबसूरत लग रही हैं और अपने खूबसूरती व नजाकत से सभी पर बिजली गिरा रही हैं।
इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का पति रोटी छोटी होने पर बहुत नाराज हो गया है। इस वह अपने रूठे पति को अपनी कातिल अदाओं से मनाने का प्रयास कर रही हैं। वह प्यार से अपनी गलती मानते हुए कहती हैं कि..
‘चलनी से रोज आटा चालीले हम, काहे खिसियाईल बानी खालीं बलम, परथन डाली जब मोटी हो गया, राजा गलती से रोटी छोटी छोटी हो गया…’
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत (Worldwide Records presents) भोजपुरी लोकगीत ‘रोटी छोटी हो गया‘ के निर्माता रत्नाकर कुमार (Producer Ratnakar Kumar) हैं। इस गीत को भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने मनमोहक अदायगी करके सबका दिल जीत लिया है। उनके साथ एक्टर जानू यादव ने बेहतरीन केमिस्ट्री जमाया है। इस सांग को गीतकार गौतम राय ने लिखा है। इस गाने को संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत से सजाया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता, डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।
गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह लोकगीत पति-पत्नी के बीच रूठने मनाने की मजेदार केमिस्ट्री पर आधारित है। इस गाने की शूटिंग में हमने खूब इंज्वॉय किया था। इतना अच्छा गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ। इस सांग को अपना भरपूर प्यार, आशीर्वाद देने के लिए सभी को दिल से थैंक्यू।’
रत्नाकर कुमार, माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का नया भोजपुरी गीत ‘रोटी छोटी हो गया ‘ हुआ रिलीज वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पर