nav-left cat-right
cat-right

Technician Film Factory Signs Superstar Khesari Lal Yadav For New Venture Shooting Will start soon...

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री ने किया साइन, जल्द होगी शूटिंग शुरू

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सुबोध यादव “सेठ” और विख्यात डीओपी आर आर प्रिंस अब फ़िल्म प्रोड्यूसर बन गए हैं। जी हां,  पहली बार फ़िल्म के निर्माण के क्षेत्र में उतरे सुबोध यादव “सेठ” और आर आर प्रिंस एक साथ मिलकर “टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री” के बैनर तले एक भोजपुरी फ़िल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें सुपरस्टार “खेसारी लाल यादव” मुख्य भूमिका में एकदम अलग अंदाज में दिखाई देंगे। इस भव्य सिनेमा का निर्देशन करेंगे पराग पाटिल स्टाइल सिनेमा के रूप में मशहूर फ़िल्म डायरेक्टर पराग पाटिल। इस फ़िल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाएगा जिसमें विशेष सहयोग मार्केटिंग हेड विजय कुमार यादव का होगा। फ़िल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी और डीओपी आर आर प्रिंस होंगे, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है

विदित हो कि अभी फ़िल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है और बाकी कलाकारों के बारे में भी जल्द ही बताया जाएगा।

आपको बता दें कि सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और निर्देशक पराग पाटिल कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। पराग पाटिल ने खेसारी लाल यादव को लेकर “संघर्ष” “लिट्टी चोखा” और “आशिकी” जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के गलियारों में चर्चा है कि टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनने जा रही पहली फिल्म “प्रोडक्शन नम्बर वन” खेसारी लाल यादव अभिनीत एक बेहतरीन मूवी होगी, जो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है।

लेखक राकेश त्रिपाठी के धारदार लेखनी में फ़िल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है ताकि भोजपुरी ऑडिएंस को एक साफ सुथरा मनोरजंन मिल सके। इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव का किरदार और उनका गेटअप बिल्कुल अलग होगा, जोकि उनके फैन्स के लिए यह सिनेमा दरअसल एक सरप्राइज पैकेज होगा।

On The Birthday Of Desi Star Samar Singh The Teaser Of FIGHTER KING Was Launched Showing Samar Singh’s Angryman Action Avatar...

देसी स्टार समर सिंह के जन्मदिन पर  “फाईटर किंग” का टीजर हुआ लांच, दिखा समर सिंह का एंग्रीयंगमैन एक्शन अवतार

देसीस्टार समर सिंह के बर्थडे पर लांच हुआ फिल्म “फाईटर किंग” का टीजर, समर सिंह का एक्शन देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं

करोड़ो दिलों के किंग समर सिंह को आज उनके बर्थडे पर खूब बधाइयाँ दी जा रही हैं और इसके उपलक्ष्य में उन्होंने अपने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। समर सिंह की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “फाइटर किंग” का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा और पसन्द किया है।

भोजपुरी फिल्‍म ‘फाइटर किंग’ के टीजर में एक्‍टर समर सिंह, बॉलीवुड व साउथ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सयाजी शिंदे, यामिनी सिंह और आकांक्षा दूबे प्रभावी रूप में दिख रहे हैं। समर सिंह का रौद्र अवतार देखने को मिल रहा है। समर फ़िल्म एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर जारी टीजर समर सिंह के धांसू एक्‍शन से भरपूर है। फ़िल्म की लोकेशन भी बेहद आकर्षक और इंटरटेनिंग है। टीज़र में हेलीकॉप्टर शॉट की झलक भी दिखाई देती है। यह किसी बड़ी साउथ फ़िल्म का ट्रेलर नजर आता है जिसमे आपकी कल्पना से परे एक्शन है।

टीज़र में समर सिंह दबंग पुलिस इंस्पेक्टर के गेटअप में एंग्री यंगमैन लग रहे हैं। समर सिंह की पिछली फिल्म “विनाशक” को भी सिनेमाघरों में बंपर रिस्पांस मिला था अब उनके फैन्स को इस फ़िल्म फाइटर किंग से भी इसी तरह की उम्मीदें हैं।

गौरतलब है कि समर फिल्म एंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत देसीस्टार समर सिंह के शानदार अभिनय से सजी एक्शन पैक्ड भोजपुरी फिल्म फाईटर किंग में उनके साथ बतौर नायिका यामिनी सिंह और आकांक्षा दूबे हैं। उनकी तिकड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। संजीव श्रीवास्तव इस फ़िल्म के निर्देशक और लेखक हैं। फुल टू एक्शन पैक्ड इस फ़िल्म में समर सिंह का किरदार काफी पॉवरफुल और चैलेंजिंग है।फिल्म की कहानी एक ऐसे नवयुवक की है, जो सच्चा देश प्रेमी है। इस फ़िल्म के लिए समर सिंह की खूब मेहनत साफ तौर पर झलकती है। एक्‍शन के अलावा फिल्‍म के संवाद और गाने भी बेहद कर्णप्रिय है।

फ़िल्म के निर्माता समर फिल्म एंटरटेनमेंट प्रा. लि. (श्वेता सिंह व समरजीत सिंह), लेखक निर्देशक संजीव ए श्रीवास्तव, डिओपी साजिद शेख, संगीतकार साजन मिश्रा, गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, आजाद सिंह, शेखर मधुर, राजेश मिश्रा, आशुतोष तिवारी, ईपी मोहम्मद अफजल शाह, आर्ट डायरेक्टर सकिन्द्र विश्वकर्मा, प्रोडक्शन मैंनेजर रोहित मिश्रा, एडिटर बृजेश मालवीय, फाइट मास्टर हिरा यादव, कोरिओग्राफर कानू मुखर्जी, पब्लिसिटी डिज़ाइनर नरसू बेहेरा व एसके आनंद यादव, डिजिटल हेड विक्की यादव,  डिजिटल पार्टनर मार्स एंटरटेनमेंट हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व अरविन्द मौर्या हैं। बृजेश सिंह, प्रमोद कुमार यादव, ए एन सिंह, अतुल सिंह, दीपक सिंह, तनुज अग्रवाल, अरविन्द सिंह, सुजीत सिंह, संजय सिंह , संजीव सिंह, राजीव सिंह (राजू सिंह) का विशेष रुप से शुक्रिया अदा किया गया है।

  

फाइटर किंग में मुख्य भूमिका में समर सिंह, यामिनी सिंह, सयाजी शिंदे, मनोज टाइगर, आकांक्षा दूबे, राजन पंडित, कार्तिकेय, संतोष पहलवान, मनोज लाल यादव इत्यादि हैं।

Poster Launch Of Sanoj Mishra’s Film SHASHANK On Sushant Singh Rajput’s Death Anniversary...

सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर सनोज मिश्रा की फ़िल्म”शशांक”का पोस्टर लांच

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पुण्यतिथि है।आज के ही दिन 14 जून को उन्होंने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी ।सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि  पर उनको श्रंद्धाजलि देते हुए   निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी  फ़िल्म ‘शशांक ‘ का पोस्टर लांच किया।सनोज मिश्रा ने इस फ़िल्म निर्माण जब शुरू किया तो बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी कि यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की बॉयोपिक है।सनोज मिश्रा कहते है कि यह सुशांत सिंह राजपूत की बॉयोपिक नही है,लेकिन उनसे प्रेरित जरूर है।आज बॉलीवुड में किस तरह से पॉलिटिक्स उत्पीड़न का शिकार होकर लोग आत्महत्या या हत्या जैसा कदम उठाते हैं ।

इसी पर यह फ़िल्म आधरित है,जिसमे आर्य बब्बर ,राजवीर सिंह, रवि सुधा चौधरी, अपर्णा मालिक, मुस्कान वर्मा,व अन्य की प्रमुख भूमिका है। रुद्रांश एंटरटेनमेंट ,रोर प्रोडक्शन ,सनोज मिश्रा फिल्म्स ,परमार प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता रवि  सुधा चौधरी,मारुत सिंह, संजय धीमान , को-प्रोड्यूसर रमेश परमार ,डी ओ पी नीतू इक़बाल सिंह ,एडिटर योगेश पांडेय ,डायलॉग रेनू यादव और म्यूसिक डायरेक्टर  आदित्य गौर -चंदन दुबे  हैं ।

सनोज मिश्रा ने बताया कि ‘शशांक ‘ बनाने के लिए मेरे पास पर्याप्त विषय सामग्री थी क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी के 26 साल बचपन से लेकर अभी तक का समय बॉलीवुड में बिताया है उसका हर एक पहलू की एक अलग कहानी है एक अलग हकीकत है, सुशांत सिंह राजपूत ने मुझे यह बल दिया कि मैं इस पर फिल्म बनाऊं और मैंने पटना से ही इस विषय पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी और मैंने पूरी तरह से स्पष्ट किया था कि यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक फिल्म नहीं होगी क्यों नहीं होगी उसका ही वजह यह थी कि मैं जिस वक्त इनके परिवारजनों और श्री के के सिंह जी से मिला था उस वक्त उनकी मनोदशा बहुत ही विषम थी बहुत ही प्रॉब्लम में थे लोग और मैंने भी सिर्फ उन्हें दिलासा ही दे पाया और मुझे लगा कि इस वक्त फिल्म या आत्मकथा के बारे में बात करना उस माहौल में उचित नहीं था ।

इसलिए मैंने कहा कि मैं इस फिल्म को  बायोपिक नहीं बनाऊंगा, फिल्म की  शुरुआत हुई समय खराब था बजट ओवर हो रहा था, लेकिन फिर भी हमारे निर्माता हमारा साथ देते रहे फिल्म आगे बनती गई और जब यह फ़िल्म चर्चा में आई तो सुशांत  जी की बहन श्वेता सिंह कीर्ति  ने ट्विटर पर हमारी फिल्म का बहिष्कार किया उनके बहिष्कार ने पूरे देश में फिल्म शशांक के लिए नकारात्मक माहौल बना दिया, मानो मैंने ही सुशांत की हत्या की हो पूरे देश में सुशांत को लेकर संवेदनाएं थी लोगों बिना जाने समझे जी भर कर गालियां और धमकियां दी मैं खामोशी से सब देखता रहा , फिल्म के बहिष्कार से फिल्म में निवेश कर रहे लोग दूर हट गए क्योंकि उनको लगा की फिल्म विवादों में आकर बंद हो जाएगी और पैसा डूब जायेगा , और फिल्म शशांक आधी से अधिक बनकर रुक गई , मैं लेकिन अपनी मेहनत और निर्माताओं के लगे पैसे और भरोसे को भूल नहीं पाया परिस्थितियां बनी और कुछ नए लोग साथ जुड़े और कई महीने के बाद फिल्म फिर से शुरू हो पाई इससे पहले की फिल्म को रिलीज के लिए तैयार किया जाता एक और बड़ी मुसीबत का सामना पिछले महीने तब हो गया जब स्व सुशांत सिंह राजपूत के पिता श्री के के सिंह ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में केस दर्ज करा दिया एक साल से तमाम मुश्किलों को झेलते हुए ये एक बड़ी मुसीबत आ गई थी, स्व सुशांत सिंह के परिजनों के पास मेरे फोन न थे एक बार पूछ लेते की मैने क्या बनाया है क्या कहानी है ।

देख लेते समझ लेते लेकिन उन्होंने बिना जाने समझे केस के साथ ही २ करोड़ के हर्जाने की भी गुहार लगा दी फिल्म में देरी की वजह से पहले ही से तमाम कर्जे में मैं और मेरे निर्माता थे अब तो ये हौसला तोड़ देने वाली बात हो गई थी , फिर भी लड़ना तो था ही ।

माननीय न्यायालय में हमने भी अपना पक्ष रखा और तमाम दलीलों के बीच न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रखा,   तथा आज न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए श्री के के सिंह जी को याचिका को खारिज कर दिया है अप सबका आशीर्वाद है प्रेम है सत्य की जीत हुई और आगे भी हो ।

Ajay Kumar Known As Ajay Thakar Is A Budding Television Actor – A Entrepreneur – A Guide And A Great Mentor...

Ajay Kumar Known as Ajay Thakar is a budding television actor from Mathura, Uttar Pradesh. Ajay’s father, (Late) Mr. Suraj Pal Singh worked in the Indian Railways, and his mother Mrs. Bhagwani Thakar was employed in an army school.

Ajay had shown interest in acting ever since he was a child. Consequently, he started his career at the young age of 14. Ajay’s decision was met unfavourably by his parents who wanted him to work in a government-job instead. Ajay, however, was determined to become an actor. Thereafter, Ajay started performing theatre to learn acting. Prior to working in the television industry, Ajay used to organise and perform in cultural events in his hometown.

After coming to Mumbai, Ajay worked several odd jobs from photography to tele-calling in order to support himself. Thereafter, he decided to continue his studies and later earned his bachelor’s degree. At the same time, Ajay honed his acting skills by doing theatre and learning the art of film-making. After struggling for several years, he got his first break when he got to work in the popular SAB TV show Wah! Wah! Kya Baat Hai! Since then, Ajay has performed diverse roles in popular TV shows like Savdhaan India (Life OK), Afsar Bitiya (Zee TV), Bandhan Kachche Dhagon Ka (DD National), Dharti Kahe Pukar Kar (DD National), among many others. He has also worked in films such as Yeh Hai Teri Fitrat (directed by Mukesh Aggarwal), Love in Jungle (directed by Suresh Jain), and DNA mein Gandhiji (directed by Sandeep Nath). One of his shows Raftaar Zindagi Ki is yet to be aired on national television. Ajay has also worked as an assistant director for the album Gadhe Ka Style (SAB TV) with choreographer Ahmed Khan and director Hiten.

  

Today, Ajay Thakar is not just an actor—he is an entrepreneur, a guide, a mentor, a role model and an icon for thousands of people across the world who come from a humble background and wish to fulfil their dreams.

Beeshal D Bhattarai Musical Artists His Journey To Music World And Digital Marketing...

Beeshal D Bhattarai has always been a popular person in the Musical industry because of the strategies and tactics that he uses while working and in the process of earning money and he is known as an underground Nepalese Musical Artist. It is not about how we on the cash, it’s about the type of labour that we do. Profit is something which is common to all kinds of work, the only variation being less or more. However, the Musical industry is a type of job which requires a lot of motivation, and just the motivation to earn is not enough.

Beeshal D Bhattarai, The Young Nepalese Entrepreneur, Musical Artist, And YouTuber says with the advancements and changing trends in digital technology, digital marketing is expected to take giant strides in the future.

The entire brand marketing game has changed drastically over the years, so that media consumption, which works as a major factor to establish the presence of any brand, product, or individual.

Basically, Beeshal D Bhattarai is an popular and well established Nepalese Musical Artist And YouTuber. Very soon, he will be one of the top Musical Artist In Nepal.

He continues to work hard on his dreams, which are bound to come true very soon.

https://m.imdb.com/name/nm12647629/