nav-left cat-right
cat-right

Priyanka Singh And Feat.Neelam Giri Saiyan Mila Hai Ladkaiya Trending On Youtube...

नीलम गिरी और प्रियंका सिंह का ‘सईयां मिला है लड़कईयां’ ने यूट्यूब पर बढ़ाई गर्मी

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के साथ मिलकर भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि जब भी उनकी आवाज यूट्यूब पर आएगी वो सबके दिलों पर छा जाएगी। अब चाहे वो गाना ‘छलकत हमरो जवनिया ए राजा हो’ या उनका गाया हुआ लेटिस्ट सांग ‘सईयां मिला है लड़कईयां’।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत प्रियंका सिंह की मधुर आवाज में गाया हुआ लेटिस्ट सांग ‘सईयां मिला है लड़कईयां’ जो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही इस गाने में एक और खास बात है। और वो खास बात है। भोजपुरी इंडस्ट्री की नई संसेशन नीलम गिरी जिनके द्वारा किसी गाने में परफॉर्म करते ही गाने के व्यूज लाखों में भाग जाते हैं। ‘सईयां मिला है लड़कईयां’ को नीलम गिरी के ऊपर फिल्माया गया है। जिसमें नीलम का हॉट अवतार देखकर दर्शकों ने अपने दांतों तले उंगलियां दावा ली हैं। ‘सईयां मिला है लड़कईयां’ में नीलम ने अपनी हॉट अदाओं से सभी को अपना दीवाना बना दिया है। वे जब भी किसी गाने में परफॉर्म करती हैं। उस गाने को यूट्यूब पर लाखों में व्यूज बड़े ही आसानी से मिल जाते हैं। इन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में आते ही आग सी लगा दी है। और तमाम अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ते हुए नीलम इंडस्ट्री ममें चर्चा का विषय बनी हुईं है। गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

‘सईयां मिला है लड़कईयां’ को प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। गाने का लेखन और रैप सुमित सिंह चंद्रवंशी ने किया है। म्यूजिक आर्यन शर्मा, कंपोजर विजय चौहान, स्टूडियो आर्यन रिकार्ड्स (मुंबई),  डायरेक्शन रवि पंडित कोरियोग्राफर रितिक (आरा), एडिट दीपक पंडित के द्वारा किया गया है और गाने को म्यूजिक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।

LITTLE KNOWN FACTS ABOUT WELL-KNOWN MARWAH FILMS & VIDEO STUDIOS OF DR SANDEEP MARWAH...

New Delhi: “It seems only yesterday when we were all waiting for the history to be written created on the grand opening of the first professional film studios of North India under the title Marwah Films And Video Studios. Huge crowd inside and outside the premises was proof of the excitement which was prevailing among the people of the country,” remembered DR. Sandeep Marwah founder of Noida Film City while talking about 10th March 1991.

The presence of legends like Krishna Raj Kapoor, Shammi Kapoor, Surinder Kapoor, Boney Kapoor, Anil Kapoor, Yash Chopra, F.C. Mehra, Prem Chopra, Sanjay Kapoor, Vinod Pandey, Indra Kumar, Ashok Thakaria, Gulshan Kumar, Rakesh Roshan, Tutu Sharma, Rakesh Nath, added a lot to the opening of function at Marwah Studios.

The glamour in tons thrown by Madhuri Dixit, Shilpa Shirodhkar, Padmini Kolapur, Poonam Dhillon, Beena  was unmanageable even by the educated and sophisticated crowd of Delhi.

The launching of Door Dardarshan’s commissioned serial Khali hath was another big attraction for the 2000 people busy clicking pictures and having autographs from their most loveable stars.

“Marwah Studios has come a long way, our parents’ blessings. Thirty years we have proved to the World that honesty and hard work can bring you much needed results even from a barren land,” expressed Marwah.

Seven World records, formation of hundred organizations, two Million People in film tourism, delegates from 145 countries, 700 Awards from all over the World, degree and diploma to 20,000 Media Experts, Cultural Ambassadorships from  Government of 60 countries  and titles like Global Cultural Minister, Global Peace Ambassador, Global Media Guru,  Man of Asia,  from the most reputed art and cultural organizations have induced Marwah Studios to constitute their own national and international awards.

          

The contribution of Marwah Studios cannot be ignored at any stage. The first in many segments and departments brought the name of Sandeep Marwah in the list of Living Legends. His cooperation in many other sections of society is par excellence be it education, environment, large social issues, government campaigns etc.

Sandeep Marwah, Icon of India, renowned International media personality, chair for many international organizations is still the man of masses, just a call away.

Hindi Film Hum Hum Hain Set To Release On 26th March 2021...

The Hindi film “Hum Hum Hain”, which will be released on 26th March 2021, is a full of entertainment. The film stars Nakul Gill, Pentali Sen, Sandeep Yadav, Devendra Lade, Muslim Khan, Savita Papale, Prem Singh Kantooria etc. under the banner of Five Friends Entertainment.

Producer Devendra Lade and Pradeep Rajbhar’s film Hum Hum Hain is directed by Bijendra S Gangwar. The film’s story writer is Abdul Ghaffar Khan, lyricist Muslim Khan, composer SP Sen, singers Nitin Tiwari, Gautam Ganguly, Priya Sen and Sunita Pawar, choreographers Raju Shabana Khan, Sunil Motwani. Its music has been released by Ultra.

The story of this film revolves around the mentally chalange son of the village Pradhan who falls in love with Masterji’s girl. To know whether the boy succeeds in winning the girl’s heart, you will have to watch the film.

     

The trailer of the film is getting very good response on Youtube. The film is full of romance, action, which is bringing entertainment to the audience.

Ratnakar Director of Worldwide Records Announced To Give A Chance To Talented Artists...

Exclusive News By Akhlesh Singh

वल्र्डवाइड रिकार्ड्स के निदेशक रत्नाकर ने की प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका देने की घोषणा

भोजपुरी इंडस्ट्री में चर्चित म्यूजिक कंपनी वल्र्डवाइड रिकार्ड्स के प्रबंध निदेशक रत्नाकर कुमार ने शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर छोटे जगहों से आए प्रतिभशाली कलाकारों को मौका देने की घोषणा की।

रत्नाकर भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं। उनकी कंपनी से कई नए प्रतिभाशाली कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिला  है।

कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करने वाली कंपनी के निदेशक रत्नाकर ने कहा, ’’मुझे सुबह से ही कई लोगो का फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं। मैं बहुत खुश हू कि मुझे इंडस्ट्री से इतना प्यार और दुलार मिल रहा है। मैं तहेदिल से भोजपुरी फिल्म जगत के सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।’’

     

उन्होंने कहा कि आमतौर पर नामी चेहरो को मौका मिलता है, लेकिन छोटे जगहों से आने वाले प्रतिभाशाली लोग पीछे रह जाते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे ले जाने के लिए अच्छा है कि छोटे जगहों से आने वाले प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दिया जाए।

Vikrant Singh Signed for film BAAZI Will Collaborate With Akshara Singh And Rakesh Mishra...

विक्रान्त सिंह फिल्म ‘बाज़ी’ के लिए अनुबंधित,  अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा के साथ करेंगे धमाल

भोजपुरी फिल्मों के स्टार एक्टर विक्रान्त सिंह को फ़िल्म बाज़ी के लिए अनुबंधित किया गया है। वे बहुत सशक्त किरदार में बतौर हीरो रूपहले परदे पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए बतौर नायिका अक्षरा सिंह और बतौर नायक राकेश मिश्रा पहले से ही अनुबंधित हैं। इस फ़िल्म में दो हीरो और एक हीरोइन को लेकर प्रेम त्रिकोण कहानी का ताना-बाना बुना गया है, जोकि दर्शकों को रोमांच से भर देगी। उनकी रोमांचक लव स्टोरी देखकर दर्शक दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे। यह एक म्यूजिकल फ़िल्म है। इस फिल्म में बतौर खलनायक अभिनेता देव सिंह को साईन किया गया है।  गौरतलब है कि अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा की मौजूदगी में पिछले सप्ताह बिहार के पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म ‘बाजी’ का एनाउंसमेंट किया गया था। और अब इस फिल्म में विक्रांत सिंह को भी बतौर हीरो अनुबंधित किया गया है। वे इस फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगे। विक्रांत सिंह इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में कम बैक कर रहे हैं और यह फ़िल्म उनके फिल्मी करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगी। छोटे शहरों पर आधारित है फिल्म ‘बाजी’ की शूटिंग मई में उत्तर प्रदेश और झारखण्ड के रमणीय क्षेत्रों में की जाएगी। यह एक म्यूजिकल फ़िल्म है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘बाज़ी’ का निर्माण माइलस्टोन फिल्म एंड एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले किया जा रहा है।

फिल्म के निर्माता सुरेश जोशी, कमलेश सिंह और राघवेंद्र प्रताप सिंह हैं। निर्देशन की बागडोर निर्देशक कमलेश सिंह संभाल रहे हैं। फिल्म की कथा, पटकथा व संवाद रजनीश वर्मा ने लिखी है। संगीतकार विनय बिहारी एवं मधुकर आनंद हैं। गीतकार विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव कवि, मनोज मतलबी और आजाद सिंह हैं। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा और रामचन्द्र यादव हैं।

  

गौरतलब है कि अपकमिंग फिल्म ‘बाजी’ के निर्देशक कमलेश सिंह का कहना है कि फिल्म की कहानी पटना और बनारस जैसे शहरों पर आधारित है और ये एक म्यूजिकल फिल्म है। फिल्म को बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की तरह फिल्माया जाएगा। एक्शन और इमोशन पर आधारित यह एक सोशल फिल्म है जो सभी वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस फिल्म में मधुर व कर्णप्रिय संगीत का भी समावेश है। फिल्म में गाने और म्यूजिक प्लस पॉइंट है।