nav-left cat-right
cat-right

Actress Samikssha Batnagar Bags Best Actress Award At 12th Global Film Festival Noida...

Bollywood actress Samikssha Batnagar bagged best actress award at 12th Global Film Festival Noida for critically acclaimed film Hamne Gandhi Ko Maar Diya. The Hindi movie produced and directed by Naeem A. Siddqui. It was released on 2 March 2018 all over India, this movie is inspired by non-violence movements taken by Mahatma Gandhi (Mohan Das Karamchand Gandhi) during his struggle for Independent India from 1915 to 1947. The excitement and enthusiasm of young film makers from all over India and abroad created a new energy in the 12th Global Film Festival Noida at Marwah Studios, Noida Film City. The festival was inaugurated by Ambassador of Bosnia Mohammed Cengic, joint secretary of state committee of the Uzbekistan Tumurbek Anvabekov, Film Director Rahul Ravail, Film Director Ranjit Kapor, Writer & Dancer Raghunath Manet, Director Usha Deshpandey, TV Actress Samikssha Batnagar, Vivek Paul, Miss Ukraine Darina Gordienko, Mohamed Ali Rabbani & President Marwah Studios Sandeep Marwah.

  

Samikssha Batnagar said, “I dedicate this award to all my fans who always supports me. I am glad to receive this award. I would like to thanks organizer of 12th Global Film Festival Noida for this appreciation.

HT Drinks Wins best wholesale depot of the year Award of the Asian Trader Awards 2019...

A U.K. based company HT Drinks wins best wholesale depot of the year Award of the Asian Trader Awards 2019.This awards are for the key players and stakeholders across the grocery sector to recognise and reward the cream of the crop from convenience retailing.

A questionnaire session was completed by Manager Chris Alba. Through those, grocery, Alcohol, Tobacco are the main products there. Above 12,000 customers have been using their service. They are planning  65% retail and 35% catering for future.HT Drinks  operates 350 retail Clubs.

 

About The Asian Traders Awards

Every year, the awards gather the key players and stakeholders across the grocery sector to recognise and reward the cream of the crop from convenience retailing. On the evening, leading politicians mix with captains of industry to herald independent retailers, convenience store and symbol operators, shopkeepers, off-license owners and newsagents from across the UK.

Gwalior resident Uday Pratap Sharma cheated crores, Neeraj Sharma made serious allegations...

ग्वालियर निवासी उदय प्रताप शर्मा ने की करोड़ो की ठगी , नीरज शर्मा ने लगाए गंभीर आरोप

ग्वालियर निवासी उदय प्रताप शर्मा ने की करोड़ो की ठगी , नीरज शर्मा ने लगाए गंभीर आरोप

ग्वालियर शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति नीरज शर्मा (प्रार्थी) सुपुत्र श्री कैलाश शर्मा ने ग्वालियर निवासी उदयप्रताप शर्मा- कंपनी मेसर्स उदयप्रताप शर्मा (वर्तमान में भारती बिल्डकॉम ) पर करीब 4 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है ।

आरोप है कि  उदयप्रताप शर्मा ने प्रार्थी से लालपुर बांध के कार्य हेतु डीजल राशि 13,00,000 /- ( तेरह लाख )  डीलक्स मोटर्स (पेट्रोल पंप ) सनातन धर्म मंदिर के सामने इंदरगंज से लिया विनय शर्मा को 8,00,000 रुपये के सरिया भुगतान भी किया एवं अपनी एक मशीन भी कार्य करने हेतु दी जिसका भुगतान प्रार्थि की नही मिला , उदयप्रताप एक क्रेशर प्लांट भी लगाना था उसके लिए भी इन्होंने नीरज शर्मा यानी प्रार्थी से बीस लाख रुपये लिये जो वापिस भी नही किया ।

उदयप्रताप शर्मा ने प्रार्थी से हरसि हाई लेवल डबरा जिला ग्वालियर में दो टेंडर राशि 31 करोड़ एवं 18 करोड़ के निकले हैं उसके लिए नगद रुपये 25,00,000 (पच्चीस लाख) उसके मित्र के सामने लिया ,बाद उदयप्रताप शर्मा ने प्रार्थी को बताया कि कीन्ही वजह से टेंडर उनके हित मे नही हुआ और टेंडर के नाम से ली गयी धनराशि भी नही लौटाये । तरनोपरांत उदयप्रताप शर्मा ने प्रार्थी से व्यक्तिगत मिलकर कहा कि भाई एक बार फिर आप मेरी मदद कर दीजिए मेंने आपसे पहले जो पैसे लिए थे वो भी में लौटा दूंगा और फिर प्रार्थी जी लालच में आ गए कि उदयप्रताप जो पैसे मुझसे लिए थे वो अब मुझे मेरे पैसे अब लौटा देगें उदयप्रताप शर्मा को 3 करोड़ 78 लाख की इंडसाइंड बैंक में बैंक में बैंक गेरेँटर की बची हुई राशि1,99,62,272/- दिनांक 5-5-2011 को बैंक को पत्र जारी कर बैंक को नगदी करा दिया  ।

जैसे ही प्रार्थी को बैंक द्वारा सूचना दी गई तो प्रार्थी ने उदय प्रताप शर्मा से मिलके उनसे कहा कि धनराशि की व्यवस्था कर संबंधित बैंको में जमा कर दूंगा । दिनांक 26- 09 – 2011 को बैंक से कॉल आया कि संबंधित बैंक गारंटी में आप गारंटर हो और खाता क्रमांक 26- 09- 2011 को बैंक को आवेदन किया की मुझे डेढ़ करोड़ रुपये की क्रेडिट फैसिलिटी दी जाए जिससे में बैंक गारंटी का पैसा जमा कर सकू दिनांक 27- 09 2011 को बैंक ने आवेदन मंजूर करके मुझे डेढ़ करोड़ रुपये की क्रेडिट उपलब्ध करवाई उसके बाद मैंने जमा करने के लिए पैसे दिया जिसका दिनांक 27-09 2011 सेंगशन लेटर डेढ़ करोड़ है ।

उसके बाद प्रार्थी ने उदयप्रताप ने संपर्क किया कि मैने बैंक गारंटी का पैसा जमा कर दिया आप मेरा पैसा वापस कर दो ।

उदयप्रताप शर्मा ने कहा कि मेरे पास नगद पैसे नहीं है आप मेरी सम्पतियों की रजिस्ट्री करवा लो और अपना पैसा ले लो प्रार्थी ने उसी  समय  सिरोल मुरार ग्वालियर क्षेत्र में कई संपत्तियां दिखाई एक सपत्ती जो थाने वके बगल वाली भूमि का अन्यंत्र अनुबंध पत्र है लेकिन थाने के पीछे वाली भूमि जो है वह पाक साफ है ।

इस बात का आष्वासन उदयप्रताप शर्मा , भारती शर्मा अजय शर्मा इन तीनों ने प्रार्थी को दिया।

प्रार्थी को अपने दिए हुए पैसो की वसूली करनी थी इसलिए थाने के पीछे वाली भूमि की जो कि ग्राम सिरोल मुरार ग्वालियर की परिसीमा में आती है, वो 02 बीघा भूमि की थी सर्वे क्रमांक 116,12 मिन -2 12 मिन -2, उसका विक्रय पत्र  भारती शर्मा पत्नी उदय शर्मा से दिनांक 31- 03- 2016 को संपादित करवा लिया हैं उसके पूर्व भूस्वामी के प्रकरण न्यायालय में विचारधिन है । क्योंकि प्रार्थी ने भूमि पर जैसे ही कब्जा लेने हेतु कार्य किया उसी समय संबंधित न्यायालय से प्रार्थी के पास एक समय आया, प्रार्थी जब न्यायलय में उपस्थित हुआ तो ज्ञात हुआ कि प्रार्थी ने जो भूमि खरीदी हैं वह विवादित हैं । प्रार्थी पुनः इन तीनो लोगो से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि हमने तो आपको भूमि का विक्रय कर दिया हैं अब आप जानो या वो जाने , तब प्रार्थी ने पूर्व भूस्वामियों से न्यायालय में राजीनामा किया एवं तय धनराशी 21 लाख का नगद भुगतान किया और तब न्यायालय से राजीनामा हुआ।

उस समय उस विवादित भूमि के बगल से लगी भूमि सर्वे क्रमांक 115/02, उसके बारे में उदयप्रताप शर्मा ने बताया है  कि यह मेरे बेटे अजय शर्मा के नाम से हैं  लेकिन न्यायालय एवं सिविल न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है जैसे ही निपट जाएगा वैसे ही विक्रय पत्र आपके हित में संपादित कर देंगे अभी इसलिए नही हो सकता कि न्यायालय में विक्रय पत्र संपादित होने पर रोक लगी है इस भूमि के एवज में प्रार्थी से रुपए 15 लाख की बात तय हो गई जिसमें से इन्होंने कुछ रुपए 7,46,166  रेता के माध्यम से भी लिए प्रार्थी ने कई बार इनसे मिलकर जो धनराशि दी है उसकी मांग की है , लेकिन यह कहकर बार – बार टकराते रहे कि जैसे ही धनराशि की व्यवस्था हो जाएगी वैसे ही तुम्हारा हिसाब कर देंगे । विवादित भूमि के संबंध में हर आम खास संस्था , निकाय आदि को सूचित किया जाता है अन्य किसी भी प्रकार संव्यवहार  न करे ऐसा कोई भी संव्यवहार प्रार्थी के मुकाबले शून्य एवं निष्प्रभावी होगा तथा सव्यवहार करने वाला व्यक्ति स्वयं उत्तरदायी होगा।

Designer Rehan Ahmad Baley Showcased His Latest Collection At A Show In London...

Designer Rehan Ahmad is known for his western and princess-esque gowns. He recently participated in a Fashion Show in London. The Celebration Of Indian Fashion Involved Fringe Events Across London, From VIP Jewellery Launch Events To Well-Known Authors On Indian Fashion Hosting Seminars On The Various Styles And Trends Seen On The Catwalks.
Rehan’s Collection Got Special Attention Of Viewers As It Was Rich In Metallics And Shades Of Grey,Black,White And Black. The Designer’s Muse Was Celebrated B-Town Actress Sana Khan.

  
The Show was directed by Internationally acclaimed Choreographer and Show Director Lokesh Sharma.
Rehan Also Received Award For Best In A Category, R.C.Dalal Memorial Award, J.D Institute For His Exceptional Talent In Designing.

Nikita Nayak’s Collection Dazzles Across Borders...

Indian designer Nikita Nayak, Showcases her Indie fusion collection at a show in London. Nikita has a strong background of Manufacturing and Fashion Management. She always had heart in designing which is why she came up with her own label in 2016 post which she presented her collection at many shows.

Nikita’s designs were really appreciated at the show as they were in beautiful shades of purple, rose gold , pink and red . the designs  had touch of Indian yet modern silhouette’s.

   

Delicate ruffles and fringes was the part the ensembles. While talking about the show she said that it was amazing to be part of this show, I am still not over the response and appreciation that I received.

The show was directed by renowned Fashion choreographer Lokesh Sharma. Who was the only show director in the show as well as from India.