nav-left cat-right
cat-right

Rizwan Biopic Movie Is Based On Famous Businessman Of Africa Mr Rizwan Adatia...

रिज़वान अदातिया की इन्स्पायेरिंग बायोपिक है ‘रिजवान’

बहुत से लोगों की जिंदगी की कहानी इतनी इन्स्पायेरिंग होती है कि उनपर बायोपिक फिल्मे बनती हैं. रिज़वान अदातिया की कहानी भी बड़ी प्रेरणादायक है उनकी इसी इमोशनल और सक्सेस स्टोरी को अब एक फीचर फिल्म का रूप दे दिया गया है जिसका नाम है ‘रिजवान’. पिछले दिनों मुंबई के सन्नी सुपर साउंड में इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया जहाँ खुद रिज़वान अदातिया को बधाई देने के लिए कई हस्तियाँ आई.

एक आम आदमी कैसे दुनिया में बदलाव ला सकता है, इसी कहानी को पेश किया गया है फिल्म ‘रिजवान’ में. फिल्म देखते समय एहसास हुआ कि मानव सेवा के लिए जो काम रिज़वान अदातिया ने किया है वह बहुत सारे लोगों के लिए इन्स्पायेरिंग है.

    

रिज़वान अदातिया एक ऐसी हस्ती का नाम है जो अपनी बहुत सारी दौलत दूसरों के कल्याण और परोपकार के लिए दे देते हैं।  पोरबंदर में जन्मे और अब मोजांबिक अफ्रीका में बस चुके रिज़वान केन्या, तंजानिया, यूगांडा, जाम्बिया, रवांडा, कांगो, मेगागास्कर आदि सहित 10 अफ्रीकी देशों में सफल कंपनी चला रहे हैं। रिज़वान अदातिया फाउंडेशन अफ्रीका और भारत में विकास के कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है और मानव सेवा में लगा हुआ है।

रिज़वान अदातिया से बातचीत करके अंदाजा हुआ कि उन्होंने कितने संघर्ष से यह मुकाम हासिल किया है और किस तरह उनके मन में गरीब और जरुरतमंद लोगों की मदद का जज्बा जागा. जो आदमी 10वीं क्लास फेल हो हो, जो 17 साल की उम्र में 175 रुपए महीने पर काम करता हो और जेब में सिर्फ 200 रुपए लेकर कांगो के सफर पर निकला हो, उसके लिए जीवन का सफ़र आसान नहीं रहा होगा मगर रिजवान ने बड़ी हिम्मत से काम किया और आज वह दूसरों के लिए एक प्रेरणा बने हुए हैं. चूंकि वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए, इसलिए रिजवान शिक्षा का खर्च नहीं उठा पाने वाले लोगों के लिए मसीहा बनके सामने आते हैं और लोगों की मदद करते हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की मदद करना आज उनका एक मिशन बन चुका है।

रिज़वान अदातिया फाउंडेशन की स्थापना करने वाले रिज़वान अदातिया अपने स्रोतों, अनुभवों एवं ज्ञान को जरूरतमंदों के बीच वर्षों से लगातार बांट रहे हैं।

रिज़वान चाहते हैं कि देश से गरीबी, कुपोषण, बीमारियों का खात्मा हो तथा शिक्षा व रोजगार के अवसर सबको मिलें.

रिज़वान अपनी कामयाबी का क्रेडिट, बांटने की सोच, ध्यान की शक्ति एवं योग से प्राप्त लाभ को देते हैं। वह जब १९८६ में भारत में प्रति माह मात्र १७५ रु. कमाते थे, तभी से उन्होंने दान देने में दिलचस्पी दिखाई थी. उन्होंने अपनी पहली कमाई उस गरीब व्यक्ति को दे दी थी जो दवाएं खरीदने की क्षमता नहीं रखता था। उन्हें लगता है कि वह उनके जीवन का सब से खुशी का दिन था। इस तरह का कार्य उन्होंने अपने जीवन में जारी ही रखा है. इस फिल्म में भी बड़े इमोशनल ढंग से यह सीन फिल्माया गया है जब वह एक बूढ़े व्यक्ति को अपनी कमाई की रकम देते हैं.

रिज़वान का कहना है कि, ‘जिनके पास कुछ भी नहीं है हम उनमें उम्मीद, हिम्मत और चेतना की किरण जगाते हैं और जिनके पास काफी धन हैं उन्हें हम दान की प्रेरणा देते हैं।’

रिज़वान अदातिया फाउंडेशन लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उनके जीवन के अँधेरे को दूर कर उन्हें सबकी तरह जिंदगी गुज़ारने का मौका प्रदान करने के लिए काम करता है।

जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधाएं देने, लाखों लोगों को आत्मनिर्भर बनाने, शिक्षा के स्तर में सुधार लाने, युवकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का काम रिजवान और उनकी टीम करने में जुटी हुई है।

रिजवान रोज़ सुबह ३ बजे उठते हैं और इंसानियत की भलाई के लिए दुआएं करते हैं, खुद से बातें करते हैं, आगे की सोचते हैं.  जरुरतमन्दो, गरीब और लाचार लोगों की मदद से उन्हें जो सुकून मिलता है, उसका कोई जवाब नहीं है इसलिए वह मानव सेवा में ही खुद को समर्पित कर देना चाहते है.

**

Special Screening And Press Conference Of Producer Rajkumar’s Punjabi Film AASRA...

Action director Tinu Verma will also be seen in a important role in the film. The special screening and press conference of the Punjabi film ‘Aasra’was held in Eye focus Mumbai, there were many famous Bollywood celebrities besides producers and director associated with the film. On this special occasion, action director Tinu Verma was the special guest, who has also a significant role in the film.

Tinu Verma, who won the hearts by his acting in films like Aamir Khan’s film ‘Mela’, ‘Ghatak’ and ‘Aankhen’. People also know him as the action director of Shola aur Shabnam, Aankhen, loafer, Jeet, Raja Hindustani, Gadar: A Prem Katha.

Made under the banner of Divya Jyoti Film Entertainment the film is produced by Rajkumar, co-producer Ashok Malhotra and director Balkar Singh Bali while its artists include Rani Chatterjee, Tinu Verma, Guggu Gill, musician Devraj Nayak and Singer Jaspindra Narula.

Bhojpuri’s hit actress Rani Chatterjee, on the special screening of Aasra, said that she had a memorable experience by doing this film. I had to work on Punjabi language and tone. I liked to shoot in Amritsar where I enjoyed a variety of dishes.

Director Bali praised the producer Raj Kumar and termed the film as a great movie. He said that the way Rani was speaking Punjabi on the shooting, the people understood that this is a Punjabi girl.

Tinu Verma talked about the growing popularity of Punjabi films and its high standerd on this occasion. At the same time, he also emphasized that in the films, the audience preferred more Desi action.

Let me tell you that this film will soon be screened in cinemas.

प्रोड्यूसर राजकुमार की पंजाबी फिल्म ‘आसरा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग और प्रेस कॉन्फ्रंस

एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा भी इस फिल्म में अहम रोल में दिखाई देंगे

मुंबई के अँधेरी स्थित आई फोकस में पिछले दिनों पंजाबी फिल्म ‘ आसरा की स्पेशल स्क्रीनिंग और प्रेस कॉन्फ्रंस रखी गई तो यहाँ फिल्म से जुड़े कलाकारों, निर्माता और निर्देशक के अलावा बॉलीवुड की कई नामी हस्तियाँ भी मौजूद थीं. इस विशेष अवसर पर हिंदी फिल्मो के कमाल के एक्टर और एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा विशेष अतिथि थे, जिन्होंने इस फिल्म में एक अहम रोल भी किया है।

आपको बता दे कि आमिर खान की फिल्म ‘मेला’, घातक और ‘आँखें’ जैसी फिल्मो में अपनी गजब की एक्टिंग से सब का दिल जीत चुके टीनू वर्मा ने ‘माँ तुझे सलाम’ और ‘बाज़: ए बर्ड इन डेंजर’ जैसी फिल्मे डायरेक्ट भी की हैं. लोग उन्हें शोला और शबनम, आँखें, लोफर, जीत, राजा हिन्दुस्तानी, ग़दर:एक प्रेम कथा जैसी सुपर हिट फिल्मो के एक्शन डायरेक्टर के रूप में भी जानते हैं.

दिव्या ज्योति फिल्म एंटरटेनमैंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता राजकुमार,को प्रोड्यूसर अशोक मल्होत्रा, निर्देशक बलकार सिंह बाली है जबकि इसके कलाकारों में रानी चटर्जी, टीनू वर्मा, गुग्गू गिल हैं, संगीतकार देवराज नायक और सिंगर जस्पिंद्र नरूला हैं।

फिल्म आसरा की स्पेशल स्क्रीनिंग पर भोजपुरी की हिट एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कहा कि यह फिल्म करके उनका यादगार अनुभव रहा। मुझे पंजाबी भाषा और टोन पर काम करना पड़ा। मुझे अमृतसर में शूटिंग करना बड़ा अच्छा लगा। वहां मैंने तरह तरह के पकवानों का आनंद लिया।

डायरेक्टर बाली ने प्रोड्यूसर राजकुमार की प्रशंसा की और इस फिल्म को एक बेहतरीन फिल्म करार दिया। उन्होंने कहा कि रानी जिस तरह शूटिंग पे पंजाबी बोल रही थीं लोगों ने समझा कि यह कोई पंजाबी लड़की है।

टीनू वर्मा ने इस अवसर पर पंजाबी फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता और इसके ऊंचे होते स्तर की बात की। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्मों में दर्शक देसी एक्शन अधिक पसंद करते हैं।

आपको बता दें कि यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।


Mahurat Of The New Feature Film KAMAL

Producer and writer of the film, Sikander Mirza is all set to make his new appearance in the upcoming year with Kamal, a realistic feature film of a brave girl is on the brink of its actual shoot by the end of this july.  The inauguration of the movie Kamal was organized at Krishna Studio on 23rd June, 2019. The overall team of Kamal including the director Rehan Khan, producer and writer Sikander Mirza and also actor Ehsan Khan, singers Javed Ali, music director Nawab Sawab was present to fill this musical event with a great headstart.

The overall event happened to be a great hit as many popular artists of the bollywood industry came to grace this event.

The event ended up with some special appearances from the top media channels who came for the press conference and participated equally in covering the event all together.

Film Kamal is under the banner of Mirza Creations Pvt Ltd and is all set to mark their presence in the cinema hall soon.

 

एक बहादुर लड़की की यथार्थवादी यात्रा को दर्शाती है फ़िल्म ‘कमल’

फिल्म निर्माता और लेखक सिकंदर मिर्ज़ा इस वर्ष अपनी नई फ़िल्म ‘कमल’ के साथ एक बार फिर बॉलीवुड में ज़ोरदार उपस्थिति बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

एक बहादुर लड़की की यथार्थवादी यात्रा को दर्शाती इस फिल्म की शूटिंग जुलाई के अंत तक शरू हो जाएगी।

पिछले दिनों फिल्म ‘कमल’ का भव्य मुहूर्त गीत रिकॉर्डिंग के साथ कृष्णा स्टूडियो में आयोजित किया गया जहाँ फ़िल्म की पूरी टीम सहित निर्देशक रेहान खान, निर्माता – लेखक सिकंदर मिर्जा, अभिनेता एहसान खान, गायक जावेद अली, संगीतकार नवाब सवाब उपस्थित थे।

‘कमल’ के मुहूर्त के अवसर पर बॉलीवुड के कई लोकप्रिय कलाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए फ़िल्म की टीम को शुभकामनाएं प्रदान की।

फिल्म ‘कमल’ मिर्ज़ा क्रिएशन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही है और जल्द ही सिनेमा हॉल में प्रदर्शन के तारीख की घोषणा की जाएगी।

निर्माता सिकन्दर मिर्जा ने बताया कि फ़िल्म के सभी कलाकारों और तकनीशियनों को जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा।

—-Wasim Siddique(Fame Media)

The Legend Lives on – Mrs Sarojini B Shetty

And the Legend Lives on….

Mrs Sarojini B Shetty, the Shinning Star of the Shetty Community & millions of people across the world was fondly remembered by legends & iconic personalities like Dr B R Shetty, Mr Manmohan Shetty, Mr S M Shetty, Mrs. Aishwarya Rai Bachan,  Suniel Shetty, Shilpa Shetty & hundreds of celebrities & noted personalities for her noble social work.  She was the Chairperson of Mahila Vibhag of Bunts Sangha (popularly known as Shetty Community) for the longest period and breathed her last on Sunday, June 16, 2019.

Mrs Sarojini B Shetty, a receipient of many National and International Awards, dedicated all her life for the upliftment of the downtrodden & for providing basic amenities like shelter (old age homes), food, education etc. She was also loved by the younger generation across the world as she passionately funded students who could not afford to pursue their educational interests.

Mrs. Sarojini Shetty encouraged and felicitated leading figures of the Shetty Community right from Dr B R Shetty, Chairman NMC and UAE exchange, Mr S M Shetty, Film producer Mr Manmohan Shetty, film personalities Aishwarya Rai Bachan, Suneil Shetty, Shilpa Shetty and many others.

Mrs Sarojini Shetty, an outstanding social worker, was very organised & had the passion to improve & enhance the quality of life of others all her life.

She will be loved, revered & remembered forever by not just her family members including her proud husband Mr Bhujanga Shetty, daughters Soni Hegde & Subi Mally, son in-laws Navin Hegde &  Ranjit Mally, Grandsons Sovin Hegde, Samarth Hegde, Sidhanth Mally & Aditi Mally but also thousands of people whose life she touched through her selfless service.

Says her proud son-in-law & notable industrialist Mr. Navin Hegde – “Legends like Mrs. Sarojini Shetty never leave us but continue to inspire generations to follow.

Aly Goni- Kangna Sharma Starrer Tere Jism 2 To Increase Temperature This Monsoon...

Aslam Khan’s directorial Tere Jism 2 starring actors Aly Goni and Kangna Sharma went on-air yesterday and it is literally adding up to the temperature. The song has already crossed 1 million. Conceptualised as a story of affection and love, Aslam Khan is proving his menace when it comes to music videos.

Speaking about this project he said, “It was amazing working with Aly and Kangna. It has been a superb experience. Tere Jism got lots of love from the audience and hence I thought of making a sequel of it. And this type with someone who can take it to another level. I’d only ask the audience to shower their love and blessings on us.”

 

Tere Jism 2 is the second instalment of the popular Sara Khan and Angad Hasija starrer Tere Jism.

We wish them immense luck and success

The song is out now.