nav-left cat-right
cat-right

ADRISHYA Releasing On 6th July Film Based On Child & Parents Relationship...

चाइल्ड और पैरेंट्स के रिलेशनशिप पर बनी है ‘अदृश्य’ 6 जुलाई को होगी प्रदशित

‘अदृश्य’ 6  जुलाई को होगी प्रदशित

कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो परदे पर आने से पहले देश—विदेश में होने वाले फेस्टिवल्स का हिस्सा बनती हैं और वहां लोगों की इतनी तारीफें हासिल करती हैं जिससे दर्शक उस ​फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार करने लगते हैं। आडियोलैब द्वारा प्रस्तुत निर्माता सतीश पुजारी व दीपक शाह तथा  संदीप चटर्जी निर्देशित फिल्म अदृश्य ने ऐसा ही कर दिखाया है जिसे दुनिया भर के आठ फिल्म फेस्टिवल्स में सराहा गया है और अब जल्द ही रूपहले परदे पर आने वाली है। यह फिल्म चाइल्ड और पैरेंट्स के रिलेशनशिप पर बनी है। इसमें दिखाया गया है कि एक बच्चा उन स्थितियों में किस तरह की मनोदशा का शिकार हो जाता है, जब उसे लगने लगता है कि पैरेंट्स का ध्यान उस बच्चे की तरफ है, जो अभी आने वाला है। पैरेंट्स की अटेंशन डिवाइड होने पर ऐसे बच्चों की सोच बदल जाती है जिसे मां—बाप समझ नहीं पाते। ये प्रोब्लम उन महानगरों की है जहां मां—बाप काम में व्यस्त हैं ​और चाहते हैं कि दूसरा बच्चा पैदा किया जाए ताकि उस बच्चे का अकेलापन दूर हो, जो मेड की देखरेख में है और मां—बाप उसे वक्त नहीं दे पा रहे।

    

ये एक ऐसा विषय है, जिसे समझने के लिए निर्देशक संदीप चटर्जी को कई बच्चों और पैरेंट्स से मिलकर पूछना पड़ा कि आप किससे ज्यादा प्यार करते हैं। तब कई तरह की समस्याएं और पहलू निकलकर सामने आए और उसे कहानी का रूप देना पड़ा। संदीप कहते हैं कि ऐसी दशाएं न आएं, इसके लिए बच्चों को अपडेट करते रहना जरूरी है ताकि आने वाले बच्चे के प्रति उसकी उत्सुकता बनी रहे। दूसरे बच्चे को लेकर वह गलत न सोचने लगे।

https://youtu.be/R1KQ6ZK1qa8

फिल्म में दो चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जिनका नाम है अब्दुल रहमान और पाखी मंडोला। दोनों विज्ञापन और फिल्मों में दिखते रहे हैं। पाखी कैटरीना और रणवीर सिंह के साथ फिल्म और एड कर चुकी हैं। इसमें इशत मलिक का भी अहम रोल है जिन्होंने चाचा का कैरेक्टर प्ले किया है। इशत कई विज्ञापन फिल्में कर चुके हैं। संदीप कहते हैं कि वह इस फिल्म पर पिछले दो साल से लगे हैं। संदीप बड़े स्केल पर फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म होने के कारण उन्हें बड़ी स्टारकास्ट मिलना मुश्किल था इसलिए उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट को लेकर फिल्म बनाने का फैसला किया। संदीप कहते हैं कि बच्चे अपने आप में स्टार हैं। उनमें किसी तरह का स्टारिज्म नहीं होता। दर्शकों का एक वर्ग ऐसा भी है जो बच्चों की फिल्म उसके कंटेंट और मैसेज के कारण देखने आता है। विभिन्न समारोहों में मिली तारीफों से उत्साहित संदीप चटर्जी कहते हैं कि हमें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिल को छू लेगी। यह फिल्म 6 जुलाई को समस्त भारत होगी रिलीस ।

—-Akhlesh Singh(PRO)

Gangster Dulhaniya Teaser Launched On Youtube By T-Series...

गैंगस्टर दुल्हिनिया के टीजर में दिखा निधि गौरव का दम

झारखंड के जुनूनी युवाओं द्वारा बड़े कैनवास पर बनाई गई फ़िल्म गैंगस्टर दुल्हिनिया का टीजर म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने  अपने यू ट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया और देखते ही देखते यह टीजर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा ।  90 सेकेंड के इस टीजर में लूलिया के नाम से मशहूर निधि झा के एक्शन की झलक तो मिलती ही है साथ ही गौरव झा के साथ उनके रोमांस को भी दिखाया गया है लेकिन निधि झा के चेहरे पर प्यार कम नफरत के भाव अधिक नजर आ रही है । इन दोनों के अलावा ग्लोरी मोहंता और खलनायक संजय पांडे का भी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है । आपको बता दें कि गैंगस्टर दुल्हिनिया का निर्माण  जीआर 8 फिल्म्स के बैनर तले कुमार विवेक ने किया है जबकि फ़िल्म के निर्देशक हैं सौरभ सुमन झा । गैंगस्टर दुल्हिनिया में निधि झा और गौरव झा के साथ संजय पांडे , ग्लोरी मोहंता , कन्हैया लाल , कौशिक मिश्रा और आर जे राज आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

आपको बता दें फ़िल्म संगीतकार अमन श्लोक हैं जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल यादव, अरविंद तिवारी , संतोष पूरी, शेखर मधुकर और अशोक सिन्हा । फ़िल्म के एक्शन दृश्यों को निर्देशित किया है प्रदीप खड़के ने जबकि सिनेमेटोग्राफी किया है साहिल जे अंसारी ने । गैंगस्टर दुल्हनिया के गानो को कोरियोग्राफ किया है प्रसून यादव और के निशान ने जबकि प्रचारक हैं उदय भगत  ।  निर्माता कुमार विवेक ने बताया कि फ़िल्म के रिलीज की घोषणा जल्द कर दी जाएगी ।

—-Akhlesh Singh(PRO)

Official Teaser 2018 : Gangster Dulhania | Latest Bhojpuri Movie |Feat.Gaurav Jha, Nidhi Jha, Sanjay

F. S. Faheem Gets Appreciation For His Performance in New Album...

एल्बम में अपना अभिनय से दर्शको के दिल पर राज कर रहे है लखनऊ उत्तर प्रदेश के लाल एफ एस फहीम ने ।

सिसेंडी के लाल मुम्बई में किया धमाल।

कहते है कलाकार में उत्तर प्रदेश का नाम सबसे ऊंचा है,उसी। तरह  मुम्बई में अपना जलवा बिखेरने के लिए जिला मोहनलालगंज गांव सिसेंडी के लाल एफ एस फहीम बहुत जल्द मुम्बई में अपना पहचान बना चुके है।एस .पी.आर फिल्म्स के बैनर तले बनी, हिंदी एल्बम  ,निर्माता नईम नवरंग ,सह निर्माता यूसुफ अनीश और एफ ऐ खान के निर्देशन एवं नृत्य निर्देशन बनी ।

अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों को मनमोहित की है मधु श्री ने । इस एल्बम में अपना अभिनय से दर्शको के दिल पर राज कर रहे है  लखनऊ उत्तर प्रदेश के लाल  एफ एस फहीम ने ।

—-Akhlesh Singh(PRO)

Harshvardhan Kapoor, Malaika Arora Khan & others gets SAAF AWARDS in Hongkong Recently...

Exclusive News by Fame Media

SARJAN ANNUAL AWARD FUNCTION (SAAF) 2018, was held in Hongkong on 16th June 2018, where Harshavardhan Kapoor, Malaika Arora Khan, Manish Paul, Harbhajan Singh, Krushna Abhishek and others received Awards.

SAAF awards, founded in 2005. Many celebrities, from India and Hong Kong, along with ExCo Member The Hon Mrs. Regina Ip, Director of Immigration Mr. Erick Tsang, CP Mr. Stephen Lo and Sec of Education Mr. Kevin Yueng attended the event organised by Rashmin Donda (Sarjan group President), Zulu Ghevriya event head, Co sponsor Kamlesh Shah & Choreography by Seema Patel.

  

A generous donation was also given to the Hong Kong Police Welfare Fund. Sarjan donated 700 foots to Jaipur Foots by an auction at SAAF awards.

—Wasim Siddique (Fame Media)

हर्षवर्धन कपूर, मलाइका अरोरा खान व अन्य को ‘साफ SAAF अवार्ड्स’ से हांगकांग में १६ जून २०१८ को सम्मानित किया गया।

सरजन एनुअल अवार्ड फंक्शन (SAAF) २०१८, का सफलतापूर्वक समारोह १६ जून २०१८ को हांगकांग में सम्पन्न हुआ, जिसमें हर्षवर्धन कपूर, मलाइका अरोड़ा खान, मनीष पॉल, हरभजन सिंह, कृष्णा अभिषेक व अन्य व्यक्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह अवार्ड सन २००५ से इंसानियत और स्पोर्ट्समैन शिप को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जाता है। इस समारोह में कई इंडिया और हांगकांग के सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों ने शामिल हो कर इसका मां बढ़ाया, खेल से जुड़े सम्मानित लोग एवं जवाहरातों के व्यापारी के साथ माननीया मिसेज़ रेजिना, मिस्टर एरिक त्सांग डायरेक्टर ऑफ इम्मीग्रशन, पुलिस कमिश्नर स्टीफेन लो एवं शिक्षा मंत्री मिस्टर केविन युइंग भी शामिल थे।

इस अवसर पर हांगकांग पुलिस वेलफेयर फण्ड के लिए धन भी एकत्रित हुआ, साथ ही सरजन ने नीलामी के जरिए जयपुर फूट्स के ७०० जोड़ो की नीलामी SAAF में करवाई।

सरजन एक जैसी सोच रखने वाले व्यक्तियों का समूह है, सरजन चैरिटी फॉउंडेशन के जरिये ये समाज के जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए अग्रसर रहते हैं।

Actor Director Shiivam Tiwari’s and Rahul Dev bringing Romantic suspense drama – 22 days...

Indian cinema may be churning out blockbusters that set the box office on fire but it will need many more movies such as Ashique 2 stars Aditya Roy Kapoor and Shradha Kapoor. Now Indian Film maker Shiivam Tiwari is bringing another Romantic suspense drama “22days” starring Rahul Dev and Shiivam Tiwari. The film produced by Mauritius based business man Adhir Gunness, first Mauritian Producer to produced Bollywood Movie, under the banner of D S FILM ENTERTAINMENTS and QUATRE BORNES FILMS PRODUCTON.

    

Shiivam Tiwari hails from Ghazipur and had acted in many regional films, also assisted many known directors, now he is on cloud nine as he is making his Bollywood debut as a Director and Actor. Movie song penned by Sagar Lahori and rendered by Aditya Narayan, Ankit Tiwari, Palak Muchhal, Dipali Sathe and Shaan.

Film shot at beautiful locations of Mauritius, Very soon movie will hit the theater all over India.

——-Abhishek Dubey(PRO)