nav-left cat-right
cat-right

Sammsara – A Slice Of India For Every Home

Over the past decades, home décor has successfully emerged as an eclectic category of designer lifestyle. Home is where the soul is and Sammsara dedicates itself to celebrate this vibrant warmth of Indian Abode. Born out of passion to create and curate modern yet soulful artifacts, the brand echoes the great Indian story.

Each product is impeccably handcrafted using ancient, local hand crafted techniques but with a quintessential global approach in terms of design & aesthetics. Sammsara nestles our diverse design heritage and explores the revival of traditional Indian Art. Cost sensitive yet premium quality makes each offering of Sammsara an affordable luxury ascent for every home. Priced at Rs 499 to 5199, Sammsara definitely bridges the vacuum created in the home décor market for affordable yet quality home ascent & decoration.

Wide spectrum of mix media techniques is experimented to create unique combination of materials like Aluminum, Iron, Glass, PU Leather, MDF, Wood & Brass. Every product proudly celebrates the traditional craftsmanship with a fresh perspective of Neo-heritage soul!

The exclusive online launch of Sammsara embarks this exhilarating journey to bring India to every home, globally. Inspired by the ‘MAKE IN INDIA’ initiative, Sammsara pledges to provide an international platform to our rich and diverse craft heritage.

We proudly introduce and re-present – Sammsara, which we are sure will alight your decor landscape with the unique home decor offerings.

​Website: http://www.sammsara.com/

Maharashtra State Executive Committe Meeting of Social organisation “Khatik Sena” concluded...

Kiran Titoriya gives a warm welcome to its guests MP and its patron Dr. Udit Raj and the National President Sanjay Raj Khatik

Mumbai ( Bhayander): ‘Khatik Sena’, the social organization has been founded to protect the interests of Khatik Samaj and also taking Dr. BabasahebAmbedkar’s mission and fighting for the rights of Dalits, Tribals and Backward caste people.

The Maharashtra State Executive committee meeting was held on 27 January 2018 at its office situated on Indralok Building on Phase 6, Bhayander (East),Thane organised by Maharashtra State-in-charge Kiran Titoriya was concluded successfully. Member of Parliament Dr. Udit Raj in the Lok Sabha and representing the North-West Delhi who is also the National Chairman of the All India Confederation of SC/ST organization, and the patron of ‘Khatik Sena’, Sanjay Raj Khatik – National President of ‘Khatik Sena’ and Ram Kumar – Vice President of ‘Khatik Sena’ had come from Delhi to attend this meeting in Mumbai and made it a grand affair. All the office bearers including the Maharashtra State In-Charge welcomed the honourable guests. Special discussion was made about the organization’s promotion and awareness amongst their ‘Khatik Samaj’ people and others.

Sanjay Raj Khatik – National President of ‘Khatik Sena’ appraised the members about the undertaking of Dr. Babasaheb Ambedkar. Speaking on the occasion Sanjay Raj said, “People run to avail the facilities of reservation. But Dr. Babasaheb Ambedkar has given us these facilities in his constitution. But people tend to forget him and his thoughts. We should not forget it and be thankful for his contribution.  The Khatik Samaj people in the twelve states are being awarded in the scheduled caste category. We want this category to be provided for our people in remaining states too and avail its facilities. We want our people to grow, prosper and make progress in this society. And that is the main mission of ‘Khatik Sena’.”

Kiran Titoriya – Maharashtra State In-Charge of ‘KhatikSena’ expressed his vote of thanks to all those who were present at the meeting.  Social activist Suraj Ingole was appointed the President of Bhayander (East) in the meeting. Also present in the meeting were Vinod Gaikwadji from Pune, Harshad Khatik – Mumbai President, Dharmendra Sonkar Khatik – Maharashtra State President,  Shushant Pawar, Mithlesh Kumar Khatik, Shyam Lal, Subhasha Chand Khatik, R. D. Sonkar, S. G. Patil, Suraj Gajanan Ingole and many other office bearers made their presence felt at this meeting.

———–Sanjay Sharma Raj(P.R.O.)

Jai Maa Saraswati Mitra Mandal Organised  Lavish Saraswati Pooja Ceremony...

जय माँ सरस्वती मित्र मण्डल  की भव्य सरस्वती पूजा।

सांताक्रुज, जुहू तारा रोड पर किशोर कुमार गांगुली मार्ग पर “जय माँ सरस्वती मित्र मण्डल” ने २१, २२ और २३ जनवरी २०१८ को माँ सरस्वती की भव्य पूजा का आयोजन किया, २१ जनवरी को माँ की मूर्ती स्थापना की गई, २२ को पूजा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ, जिसके बाद भक्तो के मनोरंजन हेतु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अरुण सिंह, रॉक स्टार के विजेता यश वर्द्धन, सारेगामा की साक्षी होलकर, लोक गायक सुरेश शुक्ला, हास्य कलाकार बी आशीष एवं अरुणा सिंह, इन सबको महा सन्मान के विजेता के रूप में सम्मानित किया गया।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी शिवसेना के सुरेश प्रभु थे, साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पाटिल, उत्तर समाज सेवा के प्रेसिडेंट श्री मातबर सिंह, निर्माता निर्देशक सुबोध निम्बालकर, डॉ विजय सिंह, स्माइल दबंग गेम के श्याम जी, बाबा नागेशवा दस, कुमार सपन, मलाड के सरकारी बैंक के चेयरमैन विनोद मिश्र, सोशल वर्कर विनय सिंह और जादूगर मास्टर स्वरांग उपस्तिथ थे।

२३ को सम्पूर्ण माँ के भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन गया। इस अभूतपूर्व कार्यक्रम के आयोजन के लिए मण्डल के अध्यक्ष, व सारे सदस्य बधाई के पात्र हैं। Akhlesh Singh(PRO)

Pawan Singh & Dhupendra Bhagat Four Films Muhurat Performed In Mumbai...

धड़कन के बाद पवन सिंह और धुपेन्द्र भगत की चार फिल्मों का मुहूर्त एक साथ 

पावरस्टार पवन सिंह और निर्माता धुपेन्द्र भगत की सफल जोड़ी एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रही है, जिसका आगाज़ बड़े धूम धड़ाके के साथ बीती रात मुंबई में किया गया। जी हां, किशोरी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित 2017 की सफल भोजपुरी फिल्म धड़कन के बाद फिल्म निर्माता धुपेन्द्र भगत गायिकी के सिरमौर व सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर उसी बैनर से एक साथ चार भोजपुरी फिल्म का निर्माण करेंगे। इन फिल्मों के नाम क्रमशः बबुआन के जान, भारत माता की जय, क्रेक फाईटर एवं रॉक स्टार है। चारों फिल्मों में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैं, जबकि तीनों फिल्मों के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं तथा रॉक स्टार का निर्देशन रत्नेश सिन्हा करेंगे। चारों फिल्मों के लेखक वीरू ठाकुर एवं कार्यकारी निर्माता अरशद शेख पप्पू हैं।
गौरतलब है फिल्म निर्माता धुपेन्द्र भगत अपनी धुन के पक्के एक ऐसे फिल्म मेकर हैं, जो फिल्म का निर्माण जुनून के साथ करते हैं। वे अब तक भोजपुरी फ़िल्म – फिर दौलत के जंग, कहिया बियाह बोला करबा, धड़कन आदि का निर्माण कर चुके हैं। तीनों फिल्में  बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। 

 
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्मों के एंग्री यंगमैन पवन सिंह अपने दमदार आवाज़ और लाजवाब अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपना घर बना चुके हैं। इस साल भी उनकी कई भोजपुरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं। इसी कड़ी में इन चार फिल्मों से बहुत बड़ा धमाका होने वाला है, क्योंकि चारों फिल्मों का नाम ही आपने आप में बड़ा धमाका है। इन फिल्मों के शुभ मुहूर्त के समय पवन सिंह, अक्षरा सिंह सहित फिल्म के निर्माता धुपेन्द्र भगत, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह, रत्नेश सिन्हा, लेखक वीरू ठाकुर, कार्यकारी निर्माता अरशद शेख पप्पू, फिल्म मेकर दिलीप गुलाटी, संजय सिंह राजपूत, निर्देशक सतीश जैन, अभिनेता सागर पांडेय, उमेश सिंह, बिपिन सिंह, जय सिंह, अयाज खान, रमेश द्विवेदी, अनूप लोटा, बॉलीवुड से आयुष जडेजा ‘संजू बाबा’, बिग बॉस फेम प्रियंका जग्गा, संगीतकार छोटे बाबा, मधुकर आनंद, गीतकार मनोज मतलबी, यादव राज, पोस्टर डिजाइनर नरसू बेहरा, एडीटर दीपक जौल, सहित फिल्म जगत से जुडी कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। सभी ने फिल्म की सफलता के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं दीं। ———–Ramchandra Yadav(PRO)

Lahore Express Now In Bhojpuri Language

भोजपुरी में लाहौर एक्सप्रेस

अब भोजपुरी में बनेगी लाहौर एक्सप्रेस। जहाँ भोजपुरी फिल्मो में रोमांटिक लव स्टोरी, फॅमिली ड्रामा,महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर फिल्मे बनाने का चलन जोड़ो पर है वहीं लेखक निर्देशक सागर सिन्हा ने देश भक्ति से ओत  प्रोत, धार्मिक उन्माद जैसे ज्वलंत मुद्दे पर लाहौर एक्सप्रेस घोसना कर चुके है।  अलीशा फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का मुहूर्त सोमवार को  मुंबई में भव्य तरीके से किया गया । फिल्म के पोस्टर आम भोजपुरी फिल्मो से अलग रखा गया है।  आम भोजपुरी फिल्मो के पोस्टर में ग्लैमरस हीरोइने,आइटम डांसर,गुस्साए विलेन इत्यादि दीखते हैं लेकिन लाहौर एक्सप्रेस के पोस्टर में इससे बचा गया है। लाहौर एक्सप्रेस के पोस्टर में एक भिन्नता और देखि गयी की इस फिल्म का टाइटल इंग्लिश में लिखा गया है।  इन सभी बातो पर निर्देशक सागर सिन्हा बताते हैं की भोजपुरी फिल्मो से बिछड़ चुके अपर क्लास के दर्शको को थियेटर तक लाने की जिद्द में ये सब करना पड़ा। आम भोजपुरी फिल्मो के पोस्टर्स ,डिजाइन को देख कर मैं इस उम्दा उद्योग को पिछड़ा हुआ महसूस करता था,लाहौर एक्सप्रेस के जरिये मैंने एक छोटी सी प्रयास की है इस उद्योग के पारम्परिक चलन को बदलने की।


इस कड़ी में निर्माता शमखार अली कहते हैं मैंने बचपन से जिस काम को किया है अलग करने की कोशिस की है और जब फिल्म निर्माण में आया तो मैं एक अलग फिल्म बनाने की कोशिस करूंगा। फिल्म के मुहूर्त के दौरान प्रसिद्द गायक आलोक कुमार और गायिका खुशबू जैन की आवाज में एक मधुर गाने को रिकॉर्ड भी किया गया। मौके पर फिल्म के फिल्म के निर्माता शमखार अली,  ,लेखक व निर्देशक सागर सिन्हा,फिल्म के निर्माता शमखार अली,मुख्य अभिनेता हासिम खान,चर्चित खलनायक अयाज खान एवं संगीतकार अविनाश झा घुंघरू सहित कई गणमान्य वयक्ती मौजूद थें। फिल्म के मुख्य किरदार में हैं हासिम खान, अवधेश मिश्रा अयाज़ खान, माया यादव और मनोज कुमार, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू व पी आर ओ सर्वेश कश्यप व् कुंदन कुमार हैं। —– sarvesh kashyaph