nav-left cat-right
cat-right

Kishan Rai & Sunny Singh Popular Pair of Gaddar2 Bhojpuri Film Releasing On Ramnavmi All Over India...

चर्चा में है ग़दर 2 की यह हॉट जोड़ी

रामनवमी के अवसर पर सम्पूर्ण भारत मे रिलीज हो रही गदर 2 दर्शको के लिए तो हॉट केक बनी ही है साथ ही इस फ़िल्म की तीन जोड़ी में से एक जोड़ी भी काफी चर्चा में हैं । यह जोड़ी है किशन राय और सन्नी सिंह की । जी हां , पल्लवी सिंह के नाम से पवन सिंह की फ़िल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली सन्नी सिंह अपनी अगली फिल्म भोजपुरिया राजा के बाद पढ़ाई पूरी करने के लिए एक साल का ब्रेक लिया था । अदाकारा सन्नी लियोनी की लुक वाली इस अभिनेत्री को उनके दोस्त सन्नी नाम से ही पुकारते तजे इसिलिये उन्होंने इसी नाम को अपना लिया । हाल ही में रिलीज हुई सुनो ससुर जी मे सन्नी एक प्रोमोशनल सांग में नजर आई थी लेकिन गदर 2 में सन्नी एक संपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली है ।

इस फ़िल्म में उनके अपोजिट हैं नए सितारे किशन राय जो इस फ़िल्म से ही भोजपुरिया पर्दे पर कदम रख रहे हैं । बताया जाता है कि फ़िल्म में दोनों की जोड़ी काफी रोमांटिक है । किशन और सन्नी ने बताया कि उनपर फिल्माया गया कुछ दृश्य और एक गाना युवा दर्शको को काफी रोमांचित करेगा । उल्लेखनीय है कि इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले  बनी ग़दर 2 के निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी हैं जबकि संगीतकार व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । इस फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह  ,  माही खान , किशन राय , सन्नी सिंह ,  निशा दुबे, इशिका पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास ,  भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही  आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के सह निर्माता हैं सतीश सिंह व सुनील मौर्या , लेखक हैं सुरेंद्र मिश्रा ,  लाइन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।   सन्नी सिंह ने बताया कि  ग़दर 2 की उनकी भूमिका दर्शक के दिलो पर अमिट छाप बनकर रहेगा ।  —-Uday Bhagat (PRO)

Anjana Singh Completes Shooting Of Promotional Song For Bhojpuri Film Wanted...

वांटेड में अंजना सिंह का तड़का

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक और अपने दोस्तों के बीच लेडी रजनीकांत के नाम से मशहूर अंजना सिंह पावर स्टार पवन सिंह की बहुचर्चित फ़िल्म वांटेड के एक प्रोमोशनल गाने पर ठुमका लगाते दिखेंगी । अंजना ने हाल ही में उस विशेष गाने की शूटिंग पूरी की है । कोरियोग्राफर राम देवन ने उस गाने को काफी खूबसूरत अंदाज में कोरियोग्राफ किया है । आपको बता दें कि अंजना सिंह ने अपने कैरियर में लगभग आधा दर्जन फिल्मो में प्रोमोशनल सांग किया है ।

उन्होंने बताया कि गाने का बोल जितना खूबसूरत है उसका फिल्मांकन भी उतना ही खूबसूरत और भव्य तरीके से किया गया है । उल्लेखनीय है कि अंजना ने पवन सिंह के साथ सर्वप्रथम राजकुमार पांडे की  ट्रक ड्रायवर में काम किया था उसके बाद उन्होंने दो अन्य फिल्मो में भी काम किया था । फिलहाल सिलवासा में रवि सिन्हा की फ़िल्म खुद्दार की शूटिंग में व्यस्त अंजना सिंह ने वांटेड के बाद बद्रीनाथ नाम की एक फ़िल्म के भी एक विशेष गाने पर अपना जलवा बिखेरा है । आपको बता दें कि  अंजना की लगभग आधा दर्जन फिल्मे जल्द ही बॉक्स आफिस पर दस्तक देने वाली है ।   —-Uday Bhagat (PRO)

Bhojpuri Film Border – First Photo Out Amrapali In Burka...

बॉर्डर के सेट से पहला फ़ोटो आउट , बुर्के में दिखी आम्रपाली

छह दर्जन सितारों से सजी भोजपुरी की पहली फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग पचास दिन की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग नवरात्र के पहले दिन समाप्त हो गई है । निरहुआ एंटरटेनमेंट की इस फ़िल्म की समाप्ति के तुरंत बाद ही  उनकी अगली फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग भी शुरू हो गई है । निरहुआ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माता प्रवेश लाल व लेखक निर्देशक सन्तोष मिश्रा की बॉर्डर के सेट से फ़ोटो डालने की मनाही सभी कलाकारों को थी जिसके कारण शूटिंग के दौरान कोई भी फ़ोटो सोशल मीडिया पर नजर नही आया । इस वजह से जुबली स्टार निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन  आम्रपाली दुबे के फैन्स तरह तरह की अटकलें लगाने पर मजबूर थे । हिन्दू नववर्ष के अवसर पर निर्माता प्रवेश लाल यादव ने शूटिंग के बाद सेट पर निकाले गए कुछ फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया । दिलचस्प बात तो यह है कि इन फ़ोटो से यह खुलासा हो गया कि यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे मुस्लिम लड़की के किरदार में हैं ।

फ़िल्म के बारे में कुछ भी बताने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी अधिकृत घोषणा कर दी जाएगी । सोशल मीडिया पर जारी फ़ोटो में निर्देशक संतोष मिश्रा की बढ़ी हुई अस्त व्यस्त सफेद दाढ़ी भी उनकी व्यस्तता को उजागर करती है । जुबली स्टार निरहुआ बॉर्डर में किस तरह की भूमिका में है , इस फ़ोटो से पता नही चलता है ।  आपको बता दें कि बॉर्डर भोजपुरी फ़िल्म जगत की ना सिर्फ सबसे महंगी फ़िल्म होगी बल्कि भोजपुरी फ़िल्म जगत के दिग्गजो की भरमार भी इस फ़िल्म में है । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया कि मल्टी स्टारर फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग समाप्ति के बाद ही निरहुआ  हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग शुरू हो गई है । दोनों ही फिल्मो में जुबली स्टार निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी है । निरहुआ हिंदुस्तानी 3 के निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर । दोनों ही फिल्मो के प्रचारक हैं उदय भगत ।

बॉर्डर ईद पर सम्पूर्ण भारत में एक साथ रिलीज होगी ।

Suno Sasurji Gets Tremendous Box Office Response at Mumbai & Gujarat...

मुम्बई गुजरात मे भी गोलू के  सुनो ससुरजी की धूम

भोजपुरी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म निरहुआ रिक्शावाला से अपने करियर की शुरुआत करने वाल गोलू यानि आज का ऋषभ कश्यप गोलू की फ़िल्म सुनो ससुरजी ने बिहार झारखंड में तो दर्शको का दिल जीता ही था अब यह फ़िल्म मुम्बई और गुजरात मे दर्शको का दिल जीत रही है ।

इस फिल्म में गोलू का अभिनय दर्शकों को खूब भा रहा है । आपको बता दें कि  इस फिल्म के निर्देशक सुब्बाराव है। जिन्होंने कई अपने निर्देशन में कई सुपरहिट फिल्में दर्शकों के मनोरंजन के लिए दी हैं। फिल्म में दर्शक रिषभ कश्यप ‘गोलू’ और रिचा दीक्षित की कमेस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं। इस जोड़ी ने अपने नोंकझोंक और प्यार मोहब्बत से दर्शकों को मनोरंजन के परम सुख का आभास कराया है। जिसका नतीजा फिल्म की सफलता के रूप में सामने निकल कर आया है।

इतना ही नहीं फिल्म में दर्शक नामचीन अभिनेता अवधेश मिश्रा के अभिनय की भी काफी प्रशंसा कर रहे हैं। ड्रीम कैचर प्रोडक्शन द्वारा आरकेजे फिल्म्स के सहयोग से बनी इस फिल्म के निर्माता सनाया मकानी व इकबाल मकानी हैं। सहनिर्माता राजकुमार जैन हैं। फिल्म में मधुर संगीत दिया है राजेश झा ने जबकि गीत का लिखा है संतोष उत्पाती, प्यारे लाल यादव ‘कविजी’, मनोज मतलबी व यादव राज ने। फिल्म में नृत्य निर्देशन रामदेवन व दिलीप मिस्त्री का है। फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत और  मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। विदित हो कि रिषभ कश्यप गोलू ने एक बार फिर से अपनी बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को अपना दिवाना बना दिया है। इसके अलावा लगातार और भी कई फिल्मों में गोलू सभी को अपना दीवाना बनाने वाले हैं।  ———–Uday Bhagat (PRO)

Bhojpuri Films Champion another Film Ranjish Starts on Lavish Scale...

भव्य समारोह में शुरू हुई चैंपियन और रंजिश

भोजपुरी फ़िल्म जगत में इन दिनों अच्छी कहानियों और दमदार एक्शन बेस फिल्मो के निर्माण की शुरुआत हो चुकी है । इसी कड़ी में पी एंड एस प्रोडक्शन की मलेशिया की कंपनी संघ आर्टस के सहयोग से बनने जा रही फिल्म चेम्पियन और परी एंटरटेनमेंट की कनाडा की कंपनी हेगड़े मीडिया के सहयोग से बनने जा रही फिल्म रंजिश की  शुरुआत मुम्बई में एक भव्य समारोह में हुई । इस मौके पर निर्देशक धीरज ठाकुर की फ़िल्म लव के लिए कुछ भी करेगा का टीजर भी लांच किया गया ।

निर्माता मनोज सिंह व सुनील गिरी की चैम्पियन के निर्देशक हैं धीरज ठाकुर जबकि फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह , साकेत गिरी , किशन राय , आयुषी तिवारी , मोनिका रॉय , पुष्पा शुक्ला , गोपाल राय व भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही मुख्य भूमिका में हैं । इस फ़िल्म से साकेत गिरी की लॉन्चिंग हो रही है । चैंपियन  के संगीतकार हैं एस कुमार व अनुज तिवारी , लेखक हैं वीरू ठाकुर , एडिटर हैं दीपक जौल , मार्केटिंग हेड हैं विजय यादव जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । रंजिश के निर्माता हैं सुनील सिंह व आर डी मिश्रा लेखक हैं वीरू ठाकुर । इस फ़िल्म के निर्देशक भी धीरज ठाकुर ही हैं ।  मुम्बई के एक पब में आयोजित मुहूर्त्त समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि अनिल काबरा ने निर्माता सतीश दुबे व सुनील सिंह ,   निर्देशक धीरज ठाकुर की विशाल सिंह व राजू सिंह माही अभिनीत फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा का टीजर लांच किया गया जबकि दोनों ही फिल्मो का फर्स्ट लुक पोस्टर मनोज सिंह व सुनील गिरी के हाथों लांच किया गया । इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थी ।  ———–Uday Bhagat (PRO)

Poonam Dubey Busy With Shooting With Ritesh Pandey For Film Giraftar...

पानी मे आग लगा रही है पूनम

मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे इन दिनों केंद्र शासित प्रदेश दमन में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही है । जी हां , पूनम इन दिनों गायक से नायक बने रितेश पांडे के साथ अपनी अगली फिल्म गिरफ्तार की शूटिंग में व्यस्त हैं । निर्माता राहुल साहनी और निर्देशक रवि सिन्हा की इस फ़िल्म में वह ग्लेमरस भूमिका में हैं । पिछले दिनों पूनम और रितेश के ऊपर एक गाना फिल्माया गया ।

झील में फिल्माये गए इस गाने में दोनों ही रोमांटिक अंदाज़ में दिखे । पूनम ने बताया कि गाना काफी अच्छा और कर्णप्रिय है और इसका फिल्मांकन भी खूबसूरत तरीके से किया गया है जिसके कारण इसमें अश्लीलता कहीं से नजर नही आएगी । अपको बता दें कि पूनम जितनी खूबसूरत और अभिनय में मंझी हुई अदाकारा है उतनी ही अच्छी डांसर है । बहरहाल , पूनम पूनम इन दिनों अपनी अदाओं से अपने दीवानों को बुरी तरह जख्मी करने की राह पर है ।  ———–Uday Bhagat (PRO)